The Lallantop
Advertisement

'मंकीमैन' नाम की सुपरहीरो फिल्म में धांसू एक्शन करेंगे जॉन अब्राहम

ये 'मंकीमैन' नाम की किताब का सिनेमैटिक एडैप्टेशन होगा.

Advertisement
John Abraham, Munkeeman
जॉन अब्राहम किताब 'मंकीमैन' पर बेस्ड फिल्म में काम करेंगे. ये एक्शन फिल्म होगी.
pic
अंकिता जोशी
25 जून 2025 (Published: 07:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sourav Ganguly की बायोपिक के लिए Rajkummar Rao क्या तैयारी कर रहे हैं? Munkeeman में कैसा होगा John Abraham का अवतार? Galwan Valley फिल्म के लिए Salman Khan किस तरह की ट्रेनिंग ले रहे हैं? Cinema से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

# 'मंकीमैन' नाम की सुपरहीरो एक्शन फिल्म में दिखेंगे जॉन  

जॉन अब्राहम और डायरेक्टर अभिषेक शर्मा एक सुपरहीरो फिल्म बनाने जा रहे हैं. टाइटल है 'मंकीमैन'. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म 'मंकीमैन' नाम की किताब का सिनेमैटिक एडैप्टेशन है. अभिषेक शर्मा ने ही इसे लिखा है. फिलहाल जॉन, रोहित शेट्टी के साथ राकेश मारिया की बायोपिक शूट कर रहे हैं. इससे फ़ारिग होकर वो 'मंकीमैन' पर काम शुरू करेंगे. ख़बरे हैं कि फिल्म में जॉन का ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.

# गलवान वैली फिल्म के लिए सलमान कर रहे 'लो-ऑक्सीजन कंडिशनिंग'

गलवान वैली विवाद पर बन रही फिल्म के लिए सलमान खान बिल्कुल नए टाइप की ट्रेनिंग कर रहे हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए उन्होंने अपने दो जिम का सेट-अप पूरी तरह बदल दिया है. खंडाला वाले फार्महाउस और घर का जिम इस फिल्म के लिए उनके ट्रेनिंग सेंटर बने हुए हैं. वो हर रोज़ चार घंटे ट्रेन कर रहे हैं. उन्होंने लो-ऑक्सीजन कंडिशनिंग भी शुरू कर दी है. ताकि लद्दाख में जहां ऑक्सीजन कम होती है, वहां परेशानी न आए. ये पहली बार है जब सलमान रियल लाइफ पर्सनैलिटी का रोल करने जा रहे हैं. इसलिए वो इसे फिल्म नहीं, बल्कि मिशन की तरह देख रहे हैं. अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी.

#किलियन मर्फी की नई फिल्म 'स्टीव' का फर्स्ट लुक आया

नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म 'स्टीव' से किलियन मर्फी का फर्स्ट लुक आया. इस फिल्म में वो एक टीचर का किरदार निभा रहे हैं. उनका किरदार स्कूल के छात्रों के साथ मिलकर उस स्कूल को बंद होने से बचाने को कोशिश करता नजर आएगा. इसे टिम मिलेंट्स डायरेक्ट कर रहे हैं. ये अक्टूबर में रिलीज़ होगी.

# मीका ने दिलजीत को बताया फेक सिंगर, बोले- "देश पहले"

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' के ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्टर हानिया आमिर के नज़र आने के बाद से विवादों का सिलसिला जारी है. अब मीका सिंह का कमेंट चर्चा में है. इंस्टाग्राम पर दिलजीत की फोटो के साथ उन्होंने स्टोरी डाली. टाइटल लिखा 'देश पहले'. इसमें उन्होंने कहा कि फवाद खान और वाणी कपूर वाली फिल्म का विरोध देखने के बाद भी दिलजीत समझे नहीं. और गै़र-जिम्मेदाराना हरक़त की. उन्होंने ये भी लिखा कि "एक फेक सिंगर लाखों फैन्स को धोखा देकर ग़ायब हो गया."

# काजोल की फिल्म 'मां' को सेंसर ने दिया U/A सर्टिफ़िकेट

काजोल की अपकमिंग हॉरर फिल्म 'मां' को सेंसर बोर्ड ने U/A 16+ सर्टिफ़िकेट दिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 'सितारे ज़मीन पर' में हुए बदलावों के बाद 'मां' के मेकर्स को लगा था कि उन्हें भी सेंसर की कट-लिस्ट मिलेगी. मगर सेंसर बोर्ड ने एक भी बदलाव कराए बग़ैर इसे पास कर दिया. विशाल फुरिया के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 27 जून को रिलीज़ होगी.

# अल्लू अर्जुन और प्रशांत नील बनाएंगे धांसू फिल्म

अल्लू अर्जुन और प्रशांत नील एक तगड़ी फिल्म करने जा रहे हैं. तेलुगु वेब पोर्टल वेदी वेदिगा के मुताबिक ये प्रशांत नील का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिसका टाइटल 'रावणम' बताया जा रहा है. कुछ साल पहले खबरें थीं कि ये फिल्म प्रभास को लेकर बनाई जाएगी. मगर अब अल्लू अर्जुन का नाम चर्चा में है. IMDb के मुताबिक इसकी कहानी एक ऐसे इंसान की होगी जो मौत के बाद पैरलल यूनिवर्स में फंस जाता है. और वो वहां गैंगस्टर होता है. फिल्म 2026 तक फ्लोर पर जाएगी.

वीडियो: विवेक अग्निहोत्री ने जॉन अब्राहम को औसत एक्टर क्यों बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement