जॉन अब्राहम पान मसाला का विज्ञापन क्यों नहीं करते?
John Abraham पान मसाला ब्रांड को प्रमोट करने वाले एक्टर्स पर भड़क उठे. उनका कहना है कि वो लोग मौत बेच रहे हैं.
John Abraham इन दिनों अपनी फिल्म Vedaa का प्रमोशन कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. उसके बाद से जॉन प्रमोशनल इंटरव्यूज़ में जुटे हुए हैं. ऐसे ही एक प्रमोशनल पॉडकास्ट में उन्होने पान मसाला ब्रांड को प्रमोट करने वाले एक्टर्स पर बात की. कहा कि वो कभी भी मौत नहीं बेचना चाहते. साथ ही मैं अपने फैंस के बीच रोल मॉडल बनना चाहते हैं.
जॉन ने Ranveer Allahbadia podcast में बात करते हुए कहा,
"मुझे वो एक्टर्स बिल्कुल सही नहीं लगते, जो एक तरफ फिटनेस और हेल्थ की बात करते हैं. लेकिन साथ ही पान मसाला का विज्ञापन भी करते हैं. मैं कभी भी मौत नहीं बेचूंगा. मुझे अपने फैंस का रोल मॉडल बनना है. क्योंकि मैं उन्हें जो उपदेश देता हूं और उसे खुद फॉलो नहीं करूंगा. ये गलत होगा. अगर मैं अपना जीवन ईमानदारी से जिऊं और जो उपदेश देता हूं, उसपर खुद अमल करूं. तब मैं आइडल बनूंगा. लेकिन अगर मैं जनता के सामने अपना फेक वर्ज़न दिखाऊं और उनकी पीठ पीछे अलग दिखूं. इसे वो कभी ना कभी पहचान ही लेंगे."
जॉन ने बातचीत में आगे कहा,
लोग फिटनेस की बात करते हैं और कुछ लोग पान मसाला एंडोर्स करते हैं. मैं अपने सभी एक्टर दोस्तों से प्यार करता हूं और किसी की बेइज्जती नहीं कर रहा हूं. मैं सिर्फ अपनी ही बात कर रहा हूं, किसी और की नहीं. लेकिन मैं कभी भी मौत नहीं बेचूंगा. क्योंकि ये उसूलों का सवाल है. क्या आप जानते हैं कि पान मसाला इंडस्ट्री का टर्नओवर 45 हज़ार करोड़ रुपये है? इसका मतलब है कि इसे सरकार भी सपोर्ट कर रही है. इसीलिए ये लीगल है.
जॉन ने इसी बातचीत में ये भी कहा,
"इन कंपनीज़ को सपोर्ट ना करना मेरी पसंद है. लेकिन कुछ लोग इसे माउथ फ्रेशनर के बहाने से बेचते हैं. क्या ये सही है? आप मौत बेच रहे हो. आप इसके साथ कैसे रह सकते हो?"
इस पूरी बातचीत में जॉन ने किसी भी एक्टर का नाम नहीं लिया है. हालांकि पान मसाला के विज्ञापन में अजय देवगन, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे नज़र आते हैं. एक ब्रांड के लिए अमिताभ बच्चन विज्ञापन किया था. लेकिन कॉन्ट्रोवर्सी होने के बाद उन्होंने उस ब्रांड के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया. वहीं, अब अक्षय ने भी अमिताभ की राह पर चलते हुए, कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया है. लेकिन कॉन्ट्रैक्ट एक तय समय के लिए होता है. इसी वजह से अक्षय अभी भी पान मासले के विज्ञापन में दिखते हैं.
ख़ैर, ‘वेदा’ में जॉन अब्राहम के साथ शारवरी वाघ, तमन्ना भाटिया, आशीष विद्यार्थी, अभिषेक बैनर्जी और कुमुद मिश्रा जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है. इसके पहले निखिल और जॉन ‘बाटला हाउस’ में साथ काम कर चुके हैं. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. मगर ‘वेदा’ की राह आसान नहीं होने वाली. क्योंकि इसी दिन राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’, अक्षय कुमार ‘खेल खेल में’, चियां विक्रम की पैन-इंडिया फिल्म ‘तंगलान' और पुरी जगन्नाथ की फिल्म ‘डबल iस्मार्ट’ भी सिनेमाघरों में उतर रही हैं.
वीडियो: अनुराग कश्यप ने जॉन अब्राहम को लेकर दिलचस्प बात बताई है