The Lallantop
Advertisement

जॉन अब्राहम ने बताया, बॉलीवुड में लोग उन्हें नापसंद क्यों करते थे

John Abrahm ने कहा, मैं खुद को घोड़ा समझता हूं जो सिर्फ आगे देखता है. जिसपर ट्रोलिंग का कोई असर नहीं होता.

Advertisement
John Abraham Vedaa
जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा रिलीज़ होने वाली है.
pic
मेघना
9 अगस्त 2024 (Published: 18:24 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

John Abrahm इन दिनों अपनी फिल्म Vedaa के प्रमोशन में बिज़ी हैं. ऐसे ही एक प्रमोशन में जॉन ने बताया कि एक वक्त ऐसा भी था जब इंडस्ट्री से जुड़े लोग उन्हें नापसंद करते थे. जॉन ने कहा लोग बेवजह बुराईयां करते हैं. उनके पास आपसे नफरत करने या आपको नापसंद करने की कोई वजह नहीं होती. मगर फिर भी वो आपकी बुराई करते हैं.

पिछले दिनों जॉन The Ranveer Show Hindi पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने उस वक्त की बात कि जब उनकी फिल्में नहीं चल रही थीं. चैट शो 'कॉफी विद करण' पर भी बात की. जब जॉन से पूछा गया कि क्या ऐसा वक्त भी था जब लोग उन्हें पसंद नहीं करते थे, उन्हें सफल होते हुए नहीं देख सकते थे. तो जॉन बोले,

''सिर्फ 'कॉफी विद करण' ही नहीं बल्कि उस वक्त पर कई सारी फिल्म मैगज़ीन मेरे खिलाफ लिखती थी. मुझे याद है उस वक्त एक बहुत बड़ी फिल्म मैग्ज़ीन के बहुत बड़े एडिटर थे. उन्होंने एक एडिशन निकाला था. जिसके कवर पेज पर मैं था. उस पर लिखा था, जॉन अब्राहम का करियर खत्म. उस वक्त सारे डायरेक्टर, एक्टर,  डिस्ट्रीब्यूटर्स, प्रोड्यूसर सबसे उन्होंने इंटरव्यू लिया. और सब सहमत थे.''

जॉन ने आगे कहा,

''जिस एडिटर ने वो एडिशन निकाला था वो आज मेरा प्रोड्यूसर है. मैंने ये सवाल उससे कभी नहीं किया कि आपने ऐसा क्यों किया. बल्कि उन्होंने सामने से मुझसे बताया कि मैं आपको सफल होते नहीं देखना चाहता था. मैंने पूछा क्यों तो बोले, बस ऐसे ही. उनके पास कोई वजह नहीं थी इसकी.''

जॉन आगे जोड़ते हैं-

''बहुत से लोग ऐसे होते हैं कि उनके पास कोई वजह नहीं होती आपसे नफरत करने की. मगर वो फिर भी आपसे नफरत करते हैं. हो सकता है उनके घर में उनकी पर्सनल लाइफ में चीज़ें ठीक नहीं चलती. इसलिए उनका ऐसा बर्ताव होता है. आज इसे ट्रोलिंग कहते हैं. उन ट्रोल्स के पास कोई वजह नहीं होती. वो बस ऐसे ही बैठकर आपको ट्रोल करते हैं. आपको बस अपना काम करना है. मैंने भी अपने काम पर फोकस किया. मैं खुद को घोड़ा समझता हूं जो सिर्फ आगे देखता है.''

इसी इंटरव्यू में जॉन ने ये पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फेंस में एक पत्रकार को कुछ नया लाइए...वाले सवाल पर डांटा. उसे बेवकूफ बुलाया. जॉन ने कहा कि उस पत्रकार को इसी काम के लिए बैठाया ही गया था. इसलिए उन्होंने उसे वैसा ही जवाब दिया. ख़ैर, जॉन की 'वेदा' 15 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है. इसका क्लैश 'स्त्री 2' और 'खेल-खेल में' से हो रहा है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: जॉन सीना ने शाहरुख खान से अपनी मुलाकात को इमोशनल मोमेंट बताया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement