The Lallantop
Advertisement

शाहरुख की 'पठान' के प्रीक्वल में लौटेगा जॉन अब्राहम का निभाया किरदार जिम

इस प्रीक्वल में जिम के भीतर के गुस्से और बदले की असली वजह पता चलेगी.

Advertisement
john abraham, shah rukh khan, pathaan,
जॉन फिलहाल रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही राकेश मारिया की बायोपिक पर काम कर रहे हैं.
pic
शुभांजल
26 जून 2025 (Published: 07:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

YRF Spy Universe देश की सबसे बड़ी फिल्म फ्रैंचाइज़ में से एक है. इसकी हालिया फिल्म Pathaan से Shah Rukh Khan ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म में विलन का किरदार निभाने वाले John Abraham की परफॉरमेंस ने भी लोगों का ध्यान खींचा. अब खबर है कि Aditya Chopra और Shridhar Raghavan जिम के इस किरदार पर एक स्पिन-ऑफ फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसे 'पठान' के प्रीक्वल के तौर पर डेवलप किया जाएगा.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य और श्रीधर ने जिम के लिए एक तगड़ी स्टोरी भी तैयार कर ली है. इसमें उनके अंदर के गुस्से और बदले की असली वजह को डिटेल में दिखाया जाएगा. जॉन ने भी जब ये कहानी सुनी, तो उन्हें भी पसंद आई. इसलिए वो इस किरदार को दोबारा निभाने के लिए काफी एक्साइटेड बताए जा रहे हैं.

अगर सब कुछ सही रहा, तो 2026 के सेकेंड हाफ में इस पर काम शुरू हो जाएगा. ताकि 2027 में इसे रिलीज किया जा सके. ये फिल्म 'पठान' का प्रीक्वल तो होगी ही, साथ ही इसमें स्पाय यूनिवर्स से कई कैमियो भी देखने को मिलेंगे. फिलहाल आदित्य चोपड़ा, स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म 'वॉर 2' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर NTR एक-दूसरे से भिड़ते दिखेंगे. इसके ठीक बाद आलिया भट्ट स्टारर 'अल्फा' आने वाली है.   

रिपोर्ट्स की मानें तो 'अल्फा' के बाद इस यूनिवर्स की अगली फिल्म जॉन अब्राहम के साथ ही होगी. हालांकि इसका फ्यूचर भी इससे पहले आने वाली दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर निर्भर करेगा है. बाकी जहां तक जॉन की बात है, तो वो फिलहाल रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही राकेश मारिया की बायोपिक में काम कर रहे हैं. इसके बाद वो महावीर जैन और अभिषेक शर्मा की सुपरहीरो फिल्म ‘मंकीमैन’ की तैयारी में जुटेंगे. उसके बाद ही स्पाय यूनिवर्स में उनकी वापसी का योग बनेगा. 

वीडियो: यशराज फिल्म रिलीज करने जा रहा ये 9 फिल्में

Advertisement