The Lallantop
Advertisement

'पंचायत 4' को इतनी कम रेटिंग मिलेगी, मेकर्स ने भी कभी नहीं सोचा होगा

इस बार 'पंचायत 4' की एंडिंग को लेकर जनता कुछ खास खुश नहीं है.

Advertisement
Panchayat 4
'पंचायत 4' को मिक्स रिएक्शन मिला.
pic
मेघना
27 जून 2025 (Updated: 28 जून 2025, 12:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prime Video और TVF के सबसे पॉपुलर शो  Panchayat के चौथे सीज़न की बहुत आलोचना हो रही है. इसके पहले तीन सीज़न पर जनता ने जितना प्यार लुटाया उतनी ही आलोचना 'पंचायत 4' की कर रहे हैं. Jitendra Kumar और Neena Gupta वाले इस शो को सबसे कम रेटिंग भी मिली है. इतनी कम कि मेकर्स ने भी इसकी उम्मीद नहीं की होगी. खासकर शो की एंडिंग से लोग नाखुश हैं.

लोग 'पंचायत' के चौथे सीज़न का इंतज़ार ऐसे कर रहे थे, जैसे कोई स्टूडेंट गर्मियों की छुट्टी का इंतज़ार करता है. लोगों ने रात जाग-जाग कर ये पूरा सीज़न निपटाया. मगर उन्हें शो कुछ खास पसंद नहीं आया. बहुत से फैन्स का कहना था कि मेकर्स ने मीम कल्चर को ध्यान में रखा, इस चक्कर में कहानी के साथ खेला कर गए. कई लोगों ने ये भी आरोप लगाया कि ये सीज़न पिछले तीन सीज़न्स की तरह फनी नहीं है. अब IMDb के मुताबिक 'पंचायत 4' को 8.4 की रेटिंग मिली है. इसके पिछले सीज़न्स की रेटिंग देखें तो -

सीज़न वन - 8.8
सीज़न टू - 9.6 
सीज़न थ्री - 9
सीज़न फोर - 8.4

आंकड़ें बता रहे हैं कि 'पंचायत' का चौथा सीज़न दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया है. इस बार शो का जितना बज़ था, रिलीज़ के बाद वो सब ठंडा पड़ गया. 'पंचायत' सीरीज़ को लोगों ने इसीलिए पसंद किया था क्योंकि ये अपने आप में एक अलग एक्सपेरिमेंट था. गांव-गिरोह की कहानी. ज़मीन से जुड़ी हुई. मगर तीसरे और चौथे सीज़न में आते-आते मेकर्स ने इस शो का स्केल बदल दिया उनका फोकस बड़े मसलों पर हो गया. शायद यही वजह है कि जनता 'पंचायत 4' से कनेक्ट नहीं कर पाई.

'पंचायत' सीरीज़ के इतने पॉपुलर होने की वजह इसकी कहानी के साथ-साथ इसके किरदार भी रहे. जो लोगों के दिलों में घर कर गए हैं. सचिव जी, प्रधान जी, प्रहलाद चा, मंजू देवी, विनोद सभी को जनता खूब पसंद करती है. इस सीज़न में जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैज़ल मलिक, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, सुनीता रजवार के साथ स्वानंद किरकिरे भी दिखाई दिए. मगर किसी भी किरदार ने कोई छाप नहीं छोड़ी. शायद इसलिए भी जनता को ये सीज़न पसंद नहीं आया.

ख़ैर, हमने 'पंचायत 4' का रिव्यू किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. आपने अगर 'पंचायत 4' देख ली हो तो हमें बताइए आपको ये कैसी लगी.

वीडियो: पंचायत 4 के ट्रेलर में आपने उदय शेट्टी वाला कनेक्शन देखा क्या?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement