The Lallantop
Advertisement

प्रोड्यूसर बोले, मैंने अमिताभ बच्चन को बहुत टॉर्चर किया

JD Majethia ने बताया कि वो Amitabh Bachchan को Khichdi: The Movie में कास्ट करना चाहते थे. मगर बस ये एक चीज़ सोचकर आइडिया ड्रॉप कर दिया.

Advertisement
Amitabh Bachchan, JD Majethia
जेडी पहले अमिताभ बच्चन की कंपनी ABCL से जुड़े थे.
pic
मेघना
11 जुलाई 2024 (Updated: 11 जुलाई 2024, 12:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक्टर और प्रोड्यूसर JD Majethia की फिल्म 'खिचड़ी' और उनके प्रोड्यूस किए हुए शो 'साराभाई वर्सेज़ साराभाई' की अलग फैन फॉलोइंग है. इन कंटेंट्स को आज की जनरेशन भी उतना ही पसंद कर रही है जितना इसे उस वक्त पसंद किया जाता था. रिसेंटली जेडी ने बताया कि 'खिचड़ी' फिल्म में जेडी Amitabh Bachchan को लेना चाहते थे. साथ ही ये भी कहा कि उन्होंने अमिताभ बच्चन को बहुत टॉर्चर किया था. क्या है पूरी कहानी आइए बताते हैं.

रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में जेडी ने बताया कि अमिताभ बच्चन और डायरेक्टर विपुल शाह के कोलैबरेशन के पीछे उन्हीं का हाथ था. विपुल और अमिताभ ने एक साथ 'वक्त' और 'आंखें' फिल्म में काम किया है. जेडी ने कहा,

''हम सभी जानते हैं कि हमारी फिल्मों को एक अच्छे प्रमोशनल पुश की ज़रूरत होती है. मैं अमिताभ बच्चन की कंपनी ABCL से जुड़ा था. अपनी पहली गुजराती फिल्म Dariya Chhoru (जिसे विपुल शाह ने डायरेक्ट किया था) से पहले मुझे अमिताभ की ही कंपनी लॉन्च करने वाली थी. मगर उसके बाद चीज़ें ठीक नहीं हो पाईं. फिर जब 'दरिया छोरू' फिल्म आई तो मैंने तय किया कि मैं अमिताभ बच्चन से बात करूंगा. मैंने उनकी सेक्रेटरी से कहा और उन्होंने मेरे लिए एक कॉल का अरेंजमेंट कर दिया. अमित जी ने मुझसे फोन पर पहली लाइन बोली- ''हां भाई जेडी, मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं'', कुछ वक्त के लिए तो मैं ये सुनकर सन्न हो गया. कुछ कह ही नहीं पाया.''

जेडी ने आगे बताया कि अमिताभ ने उन्हें मेहबूब स्टूडियो मिलने के लिए बुलाया. उस वक्त वो किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. जेडी ने बताया कि उन्होंने सेट पर पहुंचकर अमिताभ से रिक्वेस्ट की कि वो उनकी पहली गुजराती फिल्म देखें. चाहे थोड़ी देर के लिए ही. जेडी बताते हैं,

''मैंने उनसे ये तक कहा कि मेरा और अभिषेक बच्चन का बर्थडे एक ही तारीख को पड़ता है. मैं अभिषेक को बहुत पसंद भी करता हूं. मुझे नहीं पता था कि उस वक्त मैं उनसे क्या कहूं. मैं उनसे ना नहीं सुनना चाहता था. बेचारे, मैंने उन्हें कितना टॉर्चर किया था.''

जेडी ने बताया कि बाद में अमिताभ बच्चन ने उनकी फिल्म देखी और उन्हें वो बहुत पसंद भी आई. जेडी ने बताया कि उनकी प्रोड्यूस की हुई फिल्म 'खिचड़ी' में अमिताभ बच्चन और परेश रावल को कास्ट करने के लिए सजेशन मिला था. जेडी बताते हैं,

''जब हम 'खिचड़ी' फिल्म बना रहे थे तो हम कई लोगों से बात कर रहे थे. स्टूडियो ने भी हमसे कहा था कि स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है. लोगों ने कहा कि फिल्म में किसी बड़े स्टार्स को लेना चाहिए. अमिताभ को बाबू जी और परेश रावल को प्रफुल के रोल में कास्ट करने के लिए सजेशन मिला था. मगर हमें लगा कि ऐसा हो गया तो पब्लिक हमे मारेगी.''

ख़ैर, बाद में 'खिचड़ी' फिल्म, शो के एक्टर्स के साथ ही बनी. इसके सीक्वल्स भी आए और इन फिल्मों को भी काफी पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला. 

वीडियो: 'कल्कि 2' में अमिताभ बच्चन और कमल हासन भिड़ने वाले हैं - नाग अश्विन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement