The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Jaya Prada sentenced 6 months jail and fine in years old court case related to her theatre

'शराबी' फेम जया प्रदा को हुई 6 महीने की जेल

जया प्रदा ने कोर्ट में अपनी गलती कुबूल भी कर ली. मगर कोर्ट ने फिर भी उनका केस खत्म करने से मना कर दिया.

Advertisement
jaya prada,
एक पब्लिक इवेंट के दौरान जया प्रदा.
pic
श्वेतांक
11 अगस्त 2023 (Updated: 11 अगस्त 2023, 08:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sharaabi फेम एक्टर Jaya Prada को 6 महीने की जेल की सज़ा हो गई है. साथ ही कोर्ट ने उन पर 5 हज़ार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. ये सालों पुराना केस है, जिसमें जया प्रदा के बिज़नेस पार्टनर्स राम कुमार और राजा बाबू को भी कोर्ट ने दोषी पाया है.  

रिपोर्ट्स के मुताबिक जया प्रदा और उनके बिज़नेस पार्टनर्स कुछ समय पहले चेन्नई में एक सिनेमाहॉल चलाते थे. जिसका नाम था 'जयाप्रदा थिएटर कॉम्प्लेक्स'. मगर लगातार होते नुकसान की वजह से कुछ सालों पहले वो थिएटर बंद हो गया. जो स्टाफ वहां काम करता था, उन्होंने सिनेमाघर मालिकों के खिलाफ स्टेट इट कॉर्पोरेशन में केस कर दिया. उनका कहना था कि जया और उनके पार्टनर लोगों ने उनका ESI अमाउंट नहीं दिया. जो उनकी सैलरी से कटे थे. इसके बाद द लेबर गवर्नेमंट इश्योरेंस कॉर्पोरेशन ने जय प्रदा, राम कुमार और राजा बाबू के खिलाफ चेन्नई के एग्मोर मैजिस्ट्रेट कोर्ट में केस डाल दिया. कोर्ट ने उस मामले की सुनवाई की और जेल और फाइन की सज़ा सुना दी.

jaya prada, sharaabi,
फिल्म ‘शराबी’ के एक सीन में जया प्रदा.

बताया जा रहा है कि जया प्रदा ने अपनी गलती कुबूल कर ली थी. जया ने वादा किया कि वो जल्द ही थिएटर स्टाफ के बकाए पैसे चुका देंगी. उन्होंने अदालत से दरख्वास्त की कि उनके खिलाफ केस डिसमिस कर दिया जाए. मगर कोर्ट ने उनकी अपील को खारिज कर दिया. और इस मामले में उन्हें 6 महीने की जेल और 5 हज़ार रुपए फाइन की सज़ा सुना दी. 

जया प्रदा ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों से की थी. उनकी पहली फिल्म 1974 में रिलीज़ हुई थी, जिसका नाम था ‘भूमि कोसम’. आगे उन्होंने ‘अंतुलेनी कथा’, ‘सिरी सिरी मुवा’, ‘सीता कल्याणम’, ‘कुरुक्षेत्रम’ समेत कई तेलुगु फिल्मों में काम किया. जया के करियर की पहली हिंदी फिल्म थी 1979 में आई ‘सरगम’. आगे उन्होंने ‘लोक परलोक’, ‘तोहफा’, ‘शराबी’, ‘आखिरी रास्ता’ और ‘गंगा जमुना सरस्वती’ समेत बीसियों हिंदी फिल्म में काम किया. जया प्रदा की आखिरी हिंदी फिल्म थी 2013 में आई कंगना रनौत स्टारर ‘रज्जो’. वहीं उनकी आखिरी तेलुगु फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई थी, जिसका नाम था ‘सुवर्ण सुंदरी’. 

वीडियो: आजम खान की टिप्पणी के बाद जया प्रदा का इंटरव्यू

Advertisement

Advertisement

()