The Lallantop
Advertisement

कहां से आया है ये शब्द 'रमैया वस्तावैया', जिस पर पहले राज कपूर ने और अब शाहरुख ने गाना बनाया है

इतने सालों से हम 'रमैया वस्तावैया' गाते और सुनते आए हैं. इसका मतलब क्या होता है? जानिए.

Advertisement
ramaiya vastavaiya, jawan, shahrukh khan,
'नॉट रमैया वस्तावैया' गाने में शाहरुख खान और नयनतारा. दूसरी तरफ 'श्री 420' में राज कपूर और नर्गिस.
pic
श्वेतांक
31 अगस्त 2023 (Updated: 31 अगस्त 2023, 03:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan की फिल्म Jawan में एक गाना है Not Ramaiya Vastavaiya. दरअसल ये गाना रमैय्या वस्तावैय्या ही है. बस उसके नाम को थोड़ा सा अलग रखने के लिए ट्वीक कर दिया गया है. 'रमैया वस्तावैया' नाम का एक गाना 1955 में आई Raj Kapoor की फिल्म Shree 420 में भी था. यहीं से ये टर्म चर्चा में आया. उसके बाद इसे अलग-अलग संदर्भ में अनेकों बार इस्तेमाल किया जा चुका है. मगर इसका मतलब क्या होता है?

# रमैय्या वस्तावैय्या माने?

'रमैय्या वस्तावैय्या' तेलुगु लोक गीत/कथा का हिस्सा बताया जाता है. कई ब्लॉग्स में  इसका शाब्दिक अर्थ बताया गया है कि 'भगवान राम, आप आएंगे!' या ‘आप कब आएंगे?’. इस नाम का गाना राज कपूर की फिल्म में कैसे आया, इसके पीछे भी एक रोचक किस्सा है. राज कपूर 'श्री 420' नाम की फिल्म बना रहे थे. इस फिल्म की मेकिंग के दौरान राज कपूर, अपने म्यूज़िक कंपोज़र्स शंकर-जयकिशन, लिरिक्स राइटर शैलेंद्र और हज़रत जयपुरी के साथ खंडाला जाया करते थे. रास्ते में चाय-नाश्ते के लिए एक मोटल पर रुक जाते थे. इसी मोटल पर उनकी मुलाकात रमैया नाम के तेलुगु वेटर से हुई. रमैया उसी ढाबे पर काम करते थे. शंकर, रमैया से तेलुगु में बातचीत किया करते थे. क्योंकि वो हैदराबाद में रह चुके थे.

# कैसे बना था 'श्री 420' का 'रमैया वस्तावैया' गाना?

एक ट्रिप के दौरान शंकर ने रमैया को कुछ खाने-पीने का लाने के लिए ऑर्डर दिया. रमैया ने थोड़ी देरी कर दी. क्योंकि वो अन्य ग्राहकों के चक्कर में व्यस्त थे. शंकर इंतज़ार करने के दौरान 'रमैय्या वस्तावैय्या' गुनगुनाने लगे. वो रमैया को बुलाने की कोशिश कर रहे थे. वस्ता वैया का मोटामाटी ट्रांसलेशन होता है ‘जल्दी आओ’.  वो रमैया को जल्दी बुला रहे थे.  इसी समय जयकिशन टेबल पर ही तबला बजाने लगे. हसरत जयपुरी चुपचाप किनारे बैठे रहे. मगर शैलेंद्र ने फटाक से उसमें एक लाइन जोड़ दी- 'मैंने दिल तुझको दिया'. अब ये एक लाइन बन गई- 'रमैय्या वस्तावैय्या, मैंने दिल तुझको दिया'.   

ये आइडिया राज कपूर को सुनाया गया. उन्हें भी ये प्रयोग बड़ा मज़ेदार लगा. 1953 में राज कपूर की एक फिल्म आई थी 'आह'. इसे तमिल और तेलुगु में डब करके भी रिलीज़ किया गया था. फिल्म के तेलुगु वर्ज़न का नाम था 'प्रेमा लेखालु'. 'आह' कमाई के लिहाज से कमज़ोर फिल्म मानी गई. मगर फिल्म के तेलुगु वर्ज़न को अच्छा रेस्पॉन्स मिला था. ऐसे में राज कपूर ने 'श्री 420' में 'रमैय्या वस्तावैय्या' गाना जुड़वा दिया. उन्हें लगा कि इस गाने का हुकलाइन तेलुगु है. इसलिए तेलुगु भाषी इलाकों में लोग इस फिल्म और गाने से जुड़ाव महसूस करेंगे. गाना बना और देशभर में बड़ा हिट रहा.

# अब शाहरुख खान की 'जवान' में 'नॉट रमैय्या वस्तावैय्या'  

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में उसी गाने की हुकलाइन को इस्तेमाल करके नया गाना बनाया गया है. इसलिए उसे 'नॉट रमैय्या वस्तावैय्या' बुलाया जा रहा है. क्योंकि हुकलाइन सेम है. मगर गाना अलग है. इस गाने को कुमार ने लिखा है. कंपोज़ किया है अनिरुद्ध रविचंदर ने. विशाल ददलानी और शिल्पा राव के साथ मिलकर अनिरुद्ध ने ही इस गाने को गाया भी है. 'जवान' का भी मजबूत साउथ कनेक्शन है. इस फिल्म को तमिल डायरेक्टर एटली ने बनाया है. विजय सेतुपति, प्रियमणि और नयनतारा जैसे तमिल फिल्म एक्टर्स, 'जवान' का हिस्सा हैं. इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज़ किया जाना है. 'जवान' 7 सितंबर को सिनेामघरों में लग रही है. 

वीडियो: जवान म्यूज़िक लॉन्च इवेंट पर शाहरुख खान ने बताया योगी बाबू को देखकर थिएटर्स में चीखने लगे लोग

Advertisement