The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Jawan Prevue: Raja Kumari rap in Shahrukh Khan starrer Jawan title track gets thumbs up from the audience

'जवान' प्रीव्यू में शाहरुख के पीछे राजा कुमारी का जो रैप बज रहा है, उसमें वो क्या बोल रही हैं?

'जवान' के प्रीव्यू में राजा कुमारी का जो रैप सुनाई आता है, वो बनाने के लिए खुद शाहरुख खान ने उन्हें फोन किया था. इसमें 'किंग खान' जैसे शब्द आते हैं.

Advertisement
jawan prevue, shahrukh khan, raja kumari,
'जवान' ट्रेलर के एक सीन में शाहरुख खान. दूसरी तरफ एक फोटोशूट के दौरान राजा कुमारी.
pic
श्वेतांक
10 जुलाई 2023 (Updated: 10 जुलाई 2023, 07:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan की Jawan का ट्रेलर आया है. मसालेदार प्रीव्यू है. भरपूर एक्शन. गोली-बंदूक. फुल ऑन डायलॉगबाज़ी. प्लस 5-6 लुक्स में शाहरुख खान. मामला बहुत गंभीर नहीं है. मगर ट्रेलर पसंद किया जा रहा है. हालांकि इस ट्रेलर में एक चीज़ ऐसी है, जिसकी अलग से तारीफ हो रही है. फिल्म का टाइटल ट्रैक. ये ट्रेलर के एक हिस्से में नेपथ्य से सुनाई आता है. इस फिल्म से तमिल फिल्मों के म्यूज़िक डायरेक्टर Anirudh Ravichander अपना हिंदी सिनेमा डेब्यू कर रहे हैं. मगर इस टाइटल ट्रैक को लिखा और गाया है Raja Kumari ने.

जैसे ही लाल शर्ट पहले शाहरुख खान ट्रेलर में एंट्री मारते हैं, पीछे से एक रैप चलने लगता है. उसमें सिर्फ 'किंग खान' सुनाई और समझ आता है. बाकी सुनकर अच्छा लगता है. ये रैप 'जवान' टाइटल ट्रैक का हिस्सा है. बहुत ध्यान से सुनने पर जो लिरिक्स समझ आते हैं, वो हम आपको भी बता रहे हैं-

Running with the King Khan 
bullets rain down like its thunder
ready or not
she got the glock 
she'll put you under 
you know we game time 
on the front line till its over 
deep in the trenches for ya 
like a soldier

इस गाने का रैप वाला हिस्सा ग्रैमी नॉमिनेटेड आर्टिस्ट राजा कुमारी ने लिखा और परफॉर्म किया है. राजा कुमारी भारतीय मूल की हिप-हॉप आर्टिस्ट और रैपर हैं. मगर उनके अधिकतर गाने अंग्रेज़ी में हैं. क्योंकि उन्होंने अपने जीवन का अच्छा-खासा समय अमेरिका में बिताया है. उनके माता-पिता चाहते थे कि वो डांसर बनें. इसलिए उन्हें बचपन से ही कुचीपुड़ी, कत्थक और भरतनाट्यम की ट्रेनिंग दिलवाई गई. जहां तक सिंगिंग करियर का सवाल है, तो ये लिखने से शुरू हुआ. राजा कुमारी कई हिप-हॉप आर्टिस्ट के लिए गाने लिख चुकी थीं. इंडिया में उन्हें लोगों ने जानना शुरू किया 2017-18 से. जब उन्होंने दूसरे रैपर डिवाइन के साथ 'रूट्स' और 'सिटी स्लम्स' जैसे गाने गाए. वो सिद्धू मूसे वाला के साथ भी 'अस' और 'बर्बरी' जैसे गाने गा चुकी हैं.  

2017 में ही राजा कुमारी ने 'कात्रु वेलियिदई' (Kaatru Veliyidai) नाम की तमिल फिल्म के लिए 'जुगनी' नाम का गाना गाया. इसे ए.आर. रहमान ने कंपोज़ किया था. मगर उन्हें साउथ इंडिया में जाना गया अजीत कुमार की फिल्म 'विवेगम' के गाने 'नेवर गिव अप' के लिए. इस गाने को भी अनिरुद्ध रविचंदर ने ही कंपोज़ किया था. उसके बाद उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' के लिए 'अल्लाह दुहाई' गाने में रैप किया. पिछले साल उन्होेंने खुद म्यूज़िक लेबल शुरू किया है, जिसका नाम है- Godmother Records. इसे लेबल के तहत बना उनका पहला एल्बम है ‘द ब्रिज’. 'जवान' से पहले भी वो शाहरुख खान की पिक्चर में गाना गा चुकी हैं. 2019 में आई फिल्म 'ज़ीरो' में उन्होंने 'हुस्न परचम' गाने में रैप किया था. इसे कटरीना कैफ के ऊपर फिल्माया गया था.  

raja kumari jawan,
राजा कुमारी की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट.

अब उन्होंने बकायदा शाहरुख खान के लिए रैप किया है. जवान प्रीव्यू रिलीज़ के बाद राजा कुमारी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी बताया कि फिल्म के टाइटल ट्रैक पर उन्होंने काम किया है. इसके लिए उन्हें शाहरुख ने खुद फोन किया था.

'जवान' में शाहरुख खान के साथ विजय सेतुपति, नयनतारा, प्रियमणि और सान्या मल्होत्रा जैसे एक्टर्स ने काम किया है. दीपिका पादुकोण और संजय दत्त फिल्म में कैमियो करेंगे. एटली कुमार ने ये फिल्म डायरेक्ट की है. 'जवान' 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है. 

वीडियो: जवान ट्रेलर प्रीव्यू में शाहरुख खान ने 'पठान' से भी तगड़ा ऐक्शन किया है!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement

()