The Lallantop
Advertisement

शाहरुख खान की 'डंकी' का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं एटली, बोले- "फैन्स के साथ बैठकर देखूंगा"

शाहरुख के फैन्स के अलावा एटली खुद शाहरुख और राजकुमार हिरानी की 'डंकी' के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस फिल्म को बिगेस्ट स्क्रीन पर देखने की प्लानिंग कर रहा हूं.

Advertisement
Shahrukh Khan
'डंकी' फिल्म में पहली बार शाहरुख और राजकुमार हिरानी साथ काम करने वाले हैं.
pic
मेघना
19 सितंबर 2023 (Updated: 19 सितंबर 2023, 12:25 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिल फिल्ममेकर Atlee ने Jawan से जबरदस्त बॉलीवुड डेब्यू किया है. 'जवान' जल्द ही दुनियाभर से 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनने वाली है. ये Shahrukh Khan के करियर की दूसरी फिल्म होगी, जिसने एक ही साल में इतनी ज़्यादा कमाई कर ली है. 'जवान' से शाहरुख पहले ऐसे एक्टर हो जाएंगे, जिन्होंने एक ही साल में 1000 करोड़ी दो फिल्में दे दी हैं. 'पठान' और 'जवान' के बाद शाहरुख की अगली फिल्म 'डंकी' को लेकर भी धीरे-धीरे बज़ बनना शुरू हो चुका है.

शाहरुख के फैन्स के अलावा एटली खुद शाहरुख और राजकुमार हिरानी की 'डंकी' के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. न्यूज़ 18 से बात करते हुए एटली ने कहा,

''मैं शाहरुख और राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. मैं इस फिल्म को बिगेस्ट स्क्रीन पर देखने की प्लानिंग कर रहा हूं. अगर संभव होगा तो मैं दर्शकों के साथ ये फिल्म देखूंगा.''

राजकुमार हिरानी पर बात करते हुए एटली ने कहा,

''राजू सर 'जवान' के सेट पर हमसे मिलने आए थे. उन्होंने हमारी फिल्म का पहला रील देखा था, फिल्म की मिक्सिंग देखी थी. मैं उनकी राइटिंग से बहुत-बहुत प्रभावित हूं. मैंने हिरानी सर से बहुत इंस्पिरेशन ली है. मैं बतौर राइटर उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता हूं.''

एटली ने 'जवान' फिल्म को ऑस्कर में भेजने पर भी बात की. ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या 'जवान' को एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भेजा जाएगा, तो एटली ने कहा,

''अगर सबकुछ ठीक रहा तो हां, हम 'जवान' को ऑस्कर के लिए भेजेंगे. मेरा मानना है कि हर डायरेक्टर, फिल्म में काम करने वाला हर बंदा और हर टेक्निशियन जो भी सिनेमा में काम कर रहा है, उनकी नज़रें गोल्डन ग्लोब्स, ऑस्कर्स, नेशनल अवॉर्ड्स और हर बड़े अवॉर्ड्स पर होती ही हैं.''

खैर, फिल्म ऑस्कर में जाए या ना जाए मगर 'जवान' की कमाई ने इतिहास ज़रूर रच दिया है. फिल्म ने दूसरे मंडे को 16 करोड़ रुपए कमाए हैं. वहीं फिल्म ने इंडिया में 493.63 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है. 400 करोड़ का आंकड़ा सबसे तेज़ क्रॉस करने वाली ये फिल्म बन चुकी है जवान. 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement