The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Jawan Album released, songs include Faratta, Chaleya, Zinda Banda, Not Ramaiya Vastavaiya

'ज़िंदा बंदा', 'चलेया' और 'रमैया वस्तावैया' के अलावा 'जवान' के अल्बम में ये चार गाने और हैं

कैसे हैं जवान के नए चार गाने? जानिए.

Advertisement
shah rukh khan jawan album
'जवान' में कुल सात गाने हैं जिनका म्यूज़िक अनिरुद्ध रविचंदर ने बनाया है.
pic
यमन
6 सितंबर 2023 (Updated: 6 सितंबर 2023, 01:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jawan का पूरा अल्बम रिलीज़ हो चुका है. टोटल सात गाने हैं. तीन गाने पहले आ चुके हैं और चार अब अल्बम में हैं. इन सभी के लिए म्यूज़िक अनिरुद्ध रविचंदर ने बनाया है. कौन से हैं ये गाने, जानिए.   

#1. ज़िंदा बंदा – ये ‘जवान’ से रिलीज़ हुआ पहला गाना था. पहले इसका नाम ‘सूरमा’ बताया जा रहा था. गाने की शुरुआत वसीम बरेलवी के शेर से होती है. फिल्म में अपने हिसाब से उसमें बदलाव किए गए. शाहरुख ने इस शेर को अपनी आवाज़ दी. आगे का पूरा गाना अनिरुद्ध रविचंदर ने गाया. ये गाना म्यूज़िक के लिहाज़ से जितना तोड़फोड़ है, हिंदी लिरिक्स के हिसाब से उतना ही हल्का है. यही वजह है कि हिंदी वाले से ज़्यादा पॉपुलर तमिल वर्ज़न हो रखा है. गाने के लीरिक्स लिखे हैं इरशाद कामिल ने. 

#2. चलेया – फिल्म का सबसे सही गाना. हल्का रोमांस चलता रहता है. नयनतारा और शाहरुख की केमिस्ट्री काम करती है. अरिजीत सिंह और शिल्पा राव की आवाज़ उसे ऊपर ले जाने का ही काम करती है. दोनों ने बीते साल आई ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए ‘तेरे हवाले’ जैसा बुलंद गाना भी गाया था. ‘चलेया’ के लीरिक्स कुमार ने लिखे हैं. उन्होंने ही ‘झूमे जो पठान’ के बोल भी लिखे थे. 

#3. नॉट रमैया वस्तावैया – बताया जा रहा है कि ये गाना फिल्म के एंड क्रेडिट्स में आएगा. कुमार के लिखे इस गाने को अनिरुद्ध रविचंदर, विशाल ददलानी और शिल्पा राव ने अपनी आवाज़ दी. पहले बताया जा रहा था कि इसे कई पुरानी गानों की मेडली की तरह पेश किया जाएगा. लेकिन हुक लाइन के अलावा यहां ‘रमैया वस्तावैया’ का खास रेलेवेंस नहीं.  

#4. आरारारी रारो – शाहरुख से #AskSRK में पूछा गया था कि ‘जवान’ से अबराम का फेवरेट गाना कौन सा है. तब उन्होंने बताया कि फिल्म में एक लोरी है, जो उनके छोटे बेटे को बहुत पसंद है. ‘आरारारी रारो’ वही लोरी वाला गाना है. खबर लिखे जाने तक उसका वीडियो रिलीज़ नहीं हुआ है. सुनने के लिहाज़ से आइडिया लग रहा है कि ये शाहरुख के पुलिस वाले कैरेक्टर की मां उसके लिए गा रही है. बताया जा रहा है कि इस किरदार का जन्म जेल में होता है. इस गाने को दीप्ति सुरेश ने गाया है. वो तेलुगु और तमिल फिल्मों के लिए भी गा चुकी हैं. गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं. 

#5. जवान टाइटल ट्रैक – ‘जवान’ के प्रीव्यू में टाइटल ट्रैक को टीज़ किया गया था. गाने में अनिरुद्ध रविचंदर के वोकल्स हैं. बाकी राजाकुमारी का रैप है जिसे उन्होंने ही लिखा भी है. प्रीव्यू के बाद राजाकुमारी अपने एक शो के लिए अमेरिका गई हुई थीं. वहां भी स्टेज पर उन्होंने ये परफॉर्म किया था. ये वीडियो खासा वायरल हुआ था. राजाकुमारी सिद्धू मूसेवाला और डिवाइन जैसे कलाकारों के साथ कोलैब कर चुकी हैं. 

#6. फर्राटा – इस गाने को कुमार ने लिखा है. ‘जवान’ से शाहरुख और दीपिका की एक फोटो लीक हुई थी. वो ‘फर्राटा’ से ही थी. इसे शाहरुख के पिता वाले किरदार पर फिल्माया गया है. ये एक डांस सॉन्ग है, जिसे अरिजीत सिंह और जोनिता गांधी ने गाया है. साथ में बादशाह का एक छोटा सा रैप भी है. गाने के लीरिक्स कुमार ने लिखे हैं. अभी इस गाने का ऑडियो वर्जन ही रिलीज़ हुआ है.  

#7. चलेया (अरेबिक वर्ज़न) – हाल ही में ‘जवान’ का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर प्रदर्शित किया गया था. तब शाहरुख ने बताया कि वो इवेंट के दौरान ‘जवान’ का नया गाना रिलीज़ करेंगे. ये ‘चलेया’ का अरेबिक वर्ज़न था. ग्रीनी और जमीला ने इसे दुबई में लाइव परफॉर्म किया. दोनों ने ही फिल्म वाले वर्ज़न को भी अपनी आवाज़ दी है. लीरिक्स को हिंदी से अरबी में ट्रांसलेट करने की ज़िम्मेदारी मोहम्मद एल मग़रिबी ने ली.

ये भी पढ़ें: जवान: 'चलेया' गाने में शाहरुख खान और नयनतारा ने 'जिंदा बंदा' से क्या अलग किया?

वीडियो: शाहरुख खान की जवान फिल्म की डिमांड मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन्स पर भी खूब है

Advertisement