The Lallantop
Advertisement

एटली बोले, शाहरुख खान के साथ 'जवान 2' बनाएंगे मगर....

एटली का कहना है कि वो शाहरुख खान के साथ कई फिल्में करेंगे.

Advertisement
Shahrukh Khan, Atlee confirms Jawan 2
एटली ने कहा कि उनके अगले प्रोजेक्ट्स की फेहरिस्त में 'जवान 2' भी शामिल है.
pic
अंकिता जोशी
28 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 07:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्या Atlee Shahrukh Khan का लेकर Jawan 2 बनाने जो रहे हैं? Arijit Singh Retirement लेने के अपने फैसले पर क्या बोले? शाहरुख और Deepika Padukone स्टारर फिल्म King की कहानी के बारे में कौन सी बातें सामने आई हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# शाहरुख की 'जवान' का सीक्वल भी बनाएंगे एटली?

शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' का सीक्वल बनेगा. डायरेक्टर एटली ने ख़ुद ये बात कही. वर्ल्ड पिकलबॉल लीग के दौरान इंडिया टुडे से चर्चा में एटली ने कहा, 

"मैं और शाहरुख सर निश्चित तौर पर और फिल्में करने जा रहे हैं. 'जवान 2' भी इनमें शामिल है. हालांकि ये फिल्म हमारी अगली फिल्म नहीं होगी. 'जवान 2' के लिए एक ऑर्गेनिक आइडिया चाहिए. जैसे ही कुछ ज़बर्दस्त तैयार होगा, 'जवान 2' बनाएंगे."

# 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन 2' का टीज़र रिलीज़

'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन 2' का टीज़र आया है. इसकी शुरुआत होती है चार्ली कॉक्स के कैरेक्टर मैट मरडॉक से. शुरुआत में सब खुश हैं. जिंदगी बिना उलझनों के नज़र आती है. मगर अचानक कहानी का एक अलग पहलू खुलता है. जेसिका जोन्स के किरदार में क्रिस्टन रिटर टीज़र की हाईलाइट हैं. ये सीरीज़ 24 मार्च को डिज़्नी प्लस पर प्रीमियर होगी.

# अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट ले लिया

अरिजीत सिंह ने 27 जनवरी की शाम अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की. कुछ देर बाद ही अपने प्राइवेट अकाउंट से उन्हेांने एक के बाद एक कई पोस्ट डालीं. इनमें उन्होंने बताया कि वो बोर हो गए थे, और अब कुछ नया करना चाहते हैं. उन्होंने लिखा, 

"इस फैसले के पीछे कई कारण हैं. एक वजह ये है कि अब मैं बोर हो गया हूं. ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए अब मुझे अलग तरह का म्यूज़िक बनाना होगा. स्पष्ट कर दूं कि मैं म्यूज़िक बनाना बंद नहीं कर रहा हूं. संभव है कि इस साल आपको कुछ और गाने सुनने को मिलें. आप सभी के सपोर्ट के लिए शुक्रिया."

# शाहरुख खान की 'किंग' की पूरी कहानी खुल गई!

शाहरुख खान की 'किंग' की कहानी और किरदारों के बारे में कई डीटेल्स सामने आई हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक ये फिल्म सुहाना खान के किरदार के इर्द-गिर्द बुनी गई है. उसकी कहानी ट्रैजिक से पावरफुल नोट पर शिफ्ट होती है. रानी मुखर्जी का कैरेक्टर उसका मदर फिगर है. दीपिका इस फिल्म में सुहाना की मेंटॉर का किरदार निभा रही हैं. वो सुहाना के कैरेक्टर को डायनैमिक बनाती दिखेंगी. इस रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख का कैरेक्टर की क्रिमिनल हिस्ट्री है. इसकी कहानी फ्लैशबैक में दिखाई जाएगी, जिसमें वायलेंट एक्शन सीन्स रहेंगे. अभिषेक बच्चन और राघव जुयाल 'किंग' के नेगेटिव लीड्स हैं. राघव इसमें जैकी श्रॉफ़ के बेटे के रोल में हैं. जैकी 'किंग' में एक बड़ी हस्ती का किरदार निभा रहे हैं, और उसके बेटे की मौत फिल्म में बड़ा ट्विस्ट लाएगी. वहीं अभय वर्मा सुहाना के अपोजिट नज़र आएंगे. ये जानकारी बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड ने प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों से जुटाई है. मेकर्स ने इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा है.

# Jr NTR की 'देवरा 2' बनेगी, मई में शुरू होगी शूटिंग

Jr NTR स्टारर 'देवरा 2' का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो गया है. प्रोड्यूसर सुधाकर मिक्कीलिनेनी ने हाल ही में हुए एक इवेंट में बताया कि मई में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. और 2027 के अंत में इसे रिलीज़ करने का प्लान है. इस बारे में डायरेक्टर कोरतला शिवा की तरफ़ से अब तक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.

# विजय-रश्मिका की 'रण बाली' का टीज़र AI से बना है?

विजय देवरकोंडा स्टारर तेलुगु फिल्म 'रण बाली' का टीज़र 26 जनवरी को रिलीज़ किया गया. जैसे ही टीज़र आया, लोग इसे AI मेड बता कर ट्रोल करने लगे. इस पर डायरेक्टर राहुल सांकृत्यन की प्रतिक्रिया आई है. एक पोस्ट पर रिप्लाय करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया है, कि टीज़र बनाने में AI का इस्तेमाल कहीं भी नहीं हुआ है. बल्कि ओल्ड स्कूल दिखाने के लिए इस बनाने में महीनों लग गए. मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर में बन रही इस फिल्म में रश्मिका मंदन्ना फीमेल लीड हैं. ये 11 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: 'एटली जानते थे कि नैशनल अवॉर्ड मिलेगा...', सान्या मल्होत्रा ने शाहरुख को लेकर क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()