The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Janhvi Kapoor tells what happened between Karan Johar and Kartik Aryan in dostana 2

करण जौहर-कार्तिक आर्यन की 'दोस्ताना 2' क्यों नहीं बनी, जाह्नवी कपूर ने बता दिया

Janhvi Kapoor, Karan Johar और Kartik Aaryan के साथ एक फिल्म कर रही थीं. जिसका नाम था Dostana 2. जिसकी शूटिंग शुरू हुई लेकिन बाद में ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई.

Advertisement
kartik aaryan, janhavi kapoor, karan johar, dostana 2
'दोस्ताना 2' को करण जौहर अपने प्रोडक्शन बैनर धर्मा से प्रोड्यूस कर रहे थे.
pic
शशांक
25 मई 2024 (Updated: 25 मई 2024, 12:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor ) अपनी अगली फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (Mr. & Mrs. Mahi) के प्रमोशन में बिज़ी हैं. इस दौरान उन्होंने Dostana 2 पर बात की. इसमें उन्होंने बताया कि ‘दोस्ताना 2’ की चल रही शूटिंग को बीच में ही क्यों बंद कर दिया गया. जाह्नवी ने करण जौहर (Karan Johar ) और कार्तिक आर्यन के रिश्ते पर भी बात की. 'दोस्ताना 2' में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), लक्ष्य लालवानी (Laksh Lalwani) और जाह्नवी लीड रोल में थे.

दी लल्लनटॉप के स्पेशल शो ‘लल्लनटॉप बैठकी’ में जाह्नवी ने कई सारी चीज़ों पर बात की. इसमें उन्होंने ‘दोस्ताना 2’ की शूटिंग के बारे में भी बताया. जाह्नवी ने कहा, 

"मुझे भी नहीं पता कि क्या हुआ. मुझे लगता है कि हमने 30 से 35 दिन की शूटिंग कर ली थी. मेरे हिसाब से शूट अच्छा जा रहा था. मुझे नहीं पता कि वो फिल्म क्यों बंद हुई. मुझे सच में नहीं पता. हां, मैंने पूछा भी है. हमने फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन से पहले, कोविड से भी बहुत पहले शुरू की थी. फिर कोविड हुआ. इसके बाद फिल्म में 1.5 साल का डिले हो गया. इसके बाद लोगों को लगा कि इसको फिर से शुरू करना. लेकिन मुझे नहीं पता."

जब जाह्नवी से पूछा गया कि क्या करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच सबकुछ ठीक नहीं था? इस पर जाह्नवी ने बोलीं,

 मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ है. मुझे ऐसा लगता है कि इन दोनों के लिए काम बहुत ज़्यादा जरूरी है. लेकिन उनके बीच क्या हुआ और क्या नहीं हुआ. मुझे लगता है कि आप उनसे पूछिए. 

जाह्नवी की बातों से ये तो साफ है कि कार्तिक और करण के बीच कुछ अनबन तो ज़रूर हुई थी. 'दोस्ताना 2' की शूटिंग बंद होने के बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स भी सामने आईं थीं. इसमें बताया गया था कि करण ने कार्तिक के अन-प्रोफेशनल बिहेवियर के चलते उन्हें फिल्म से निकाल दिया था. हालांकि सच क्या है, ये अभी तक किसी को नहीं पता. ऑफिशियल तरीके से इसपर कोई बयान नहीं आया.  

जाह्नवी के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उनकी ‘मिस्टर और मिसेज़ माही’ 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. इसके अलावा उनके पास 'देवरा: पार्ट 1’ (Devara: Part 1) है. जिसमें जाह्नवी, जूनियर एनटीआर (Junior NTR) के साथ नज़र आएंगी. ये उनकी तेलुगु डेब्यू फिल्म भी है. साथ ही उनके पास ‘उलझ’ (Ulajh) और ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ जैसे प्रोजेक्ट्स भी हैं.

वीडियो: 'Devara' टीज़र देखकर लग रहा कि Jr. NTR की नई फिल्म भी RRR की तरह 1000 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाएगी

Advertisement