The Lallantop
Advertisement

रजनीकांत की 'जेलर 2' का टीज़र आया, लोग बोले - "तमिल सिनेमा की पहली 1000 करोड़ी फिल्म आ गई"

Jailer 2 के चार मिनट के अनाउंसमेंट टीज़र में Rajinikanth के साथ Nelson Dilipkumar और Anirudh Ravichander भी नज़र आते हैं.

Advertisement
jailer 2 announcement teaser , rajinikanth
टीज़र में बताया गया कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है.
pic
यमन
14 जनवरी 2025 (Published: 07:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2023 में Rajinikanth की फिल्म Jailer आई थी. फुल कमर्शियल मसाला फिल्म. देखने के बाद लोगों ने कहा कि एक मसाला एंटरटेनर ऐसी ही होनी चाहिए. फिल्म में रजनीकांत के साथ Mohanlal और Tamannaah Bhatia जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जमकर पैसा फोड़ा. साल की सबसे कमाऊ तमिल फिल्मों में शरीक हुई. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक ‘जेलर’ ने इंडिया में 348.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 600 करोड़ रुपये के पार था. ‘जेलर’ की बम्पर कामयाबी के बाद मेकर्स ने अनाउंस किया कि वो इसका सीक्वल भी बनाएंगे. 14 जनवरी की शाम को Jailer 2 का अनाउंसमेंट टीज़र रिलीज़ किया गया. 

चार मिनट के इस टीज़र को तमिल के साथ तेलुगु और हिन्दी में भी उतारा गया. शुरुआत में दिखता है कि डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार और म्यूज़िक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर एक संसाधन-युक्त घर में बैठे हैं. बेसिकली चिल कर रहे हैं. तबजी रेडियो पर चक्रवती तूफान की खबर आती है. एक-दूसरे को सुनिश्चित करते हैं कि हम सेफ हैं. तभी उनके घर की खिड़की तोड़कर एक आदमी अंदर आकर गिरता है. घर में आदमी के आने का सिलसिला सिर्फ यहीं पर नहीं रुकता. अनेकों लोग आते हैं, लेकिन दरवाज़े के रास्ते नहीं. उन्हें फेंका गया है. किसी की कमर में कुल्हाड़ी धंसी हुई हैं. तो कोई लहू-लुहान है. ये लोग किसी से दरकार भाग रहे हैं. फिर उस आदमी की भी एंट्री होती है. वो रजनीकांत का कैरेक्टर ही है. 

रजनीकांत का किरदार घर के एक्शन को खुले मैदान में लेकर आता है. उसके बाद मैदान ही नहीं खुलता, एक्शन का दायरा भी बढ़ता है. खूब बमबारी होती है. हवा में टैंक और इंसान, दोनों उड़ते हैं. पूरे धमाके को बैकग्राउंड बनाकर रजनीकांत का किरदार कैमरा की तरफ स्वैग के साथ चलता हुआ आता है. ये था फुल सीटीमार मोमेंट. घर की खिड़की से झांककर अनिरुद्ध और नेल्सन एक-दूसरे से कहते हैं कि हमको इस लेवल का ही धमाका करना है. 'जेलर 2' के टीज़र ने सोशल मीडिया पर हल्ला काट रखा है. लोग लिख रहे हैं कि ये तमिल सिनेमा की पहली 1000 करोड़ी फिल्म होगी. किसी ने कहा कि इस फिल्म को रजनीकांत के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग मिलेगी.   

मेकर्स ने इस टीज़र के ज़रिए अभी फिल्म अनाउंस की है. ये नहीं बताया कि ये कब रिलीज़ होने वाली है. बस अंत में इतना बताया कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘जेलर 2’ 2026 में रिलीज़ होने वाली है. उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीनों में मेकर्स ऑफिशियल रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर देंगे.                      
 

वीडियो: रजनीकांत की फिल्म जेलर एडवांस बुकिंग में OMG 2 और गदर 2 को भी टक्कर दे रही है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement