The Lallantop
Advertisement

जब जयदीप अहलावत और कमल हासन को गिरफ्तार करने पहुंच गई अमेरिकी पुलिस!

जयदीप अहलावत इसे अपने जीवन का सबसे डरावना पल मानते हैं. वो आंखें बंद करके किसी तरह ज़िंदा बच जाने की प्रार्थना कर रहे थे.

Advertisement
Kamal Haasan, Jaideep Ahlawat
'विश्वरूपम' की शूटिंग के दौरान अमेरिकी पुलिस ने जयदीप अहलावत और कमल हासन सहित पूरी स्टारकास्ट पर बंदूक तान दी थी.
pic
अंकिता जोशी
23 जून 2025 (Published: 08:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jaideep Ahlawat, Kamal Haasan और Rahul Bose पर न्यूयॉर्क पुलिस ने बंदूक तान दी थी. बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में तेज़ सायरन बजाती पुलिस की 6-7 गाड़ियों ने उन्हें घेर लिया था. शूटिंग हो रही थी Vishwaroopam की. इस घटना को जयदीप अपने जीवन के सबसे डरावने क्षणों में से एक मानते हैं. पुलिस ने उन्हें क्यों घेर लिया था? राहुल बोस ने ऐसा क्या कह दिया था कि मामला और उलझ गया? ये सब जयदीप ने बताया, जब वो The Lallantop के ख़ास कार्यक्रम Guest In The Newsroom में आए. 

जयदीप से पूछा गया कि उनके जीवन में ऐसा कौन सा मौका रहा, जब वो बेहद डर गए थे. तब जयदीप ने ये किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा -

“उस दिन तो ये था कि बस ज़िंदा बच जाएं. कोई गोली ना चला दे ग़लती से. हम शूट कर रहे थे 'विश्वरूपम'. कमल हासन जी डायरेक्ट कर रहे थे. मैनहैटन और न्यू जर्सी के बीच एक ब्रिज है जिसके ऊपर हमें गाड़ी चलानी है. मैं गाड़ी चला रहा हूं. बगल में राहुल बोस जी बैठे हैं. पीछे बड़ा सा तोप जैसा कैमरा रखा हुआ है. और दो लोग बैठे हुए हैं. एक कैमरामैन, एक कमल जी. आगे एक गाड़ी चल रही है, जिसमें प्रोडक्शन है. पीछे एक गाड़ी चल रही है जिसमें एडी (असिस्टेंट डायरेक्टर) बैठे हैं. और तीनों गाड़ियां बड़ी वाली एसयूवी थीं. जैसी हम अमेरिकी फिल्मों में देखते हैं. गैंगस्टर्स वाली जो गाड़ियां होती हैं. काले शीशों वाली.”

जयदीप बताते हैं कि उस ब्रिज पर एक टोल था, जहां वो डरावना वाकया हुआ. जयदीप बताते हैं,

“इंस्ट्रक्शन थे कि गाड़ी स्लो रखें. एक टेक हुआ, वो उतना पसंद नहीं आया. कमल सर बोले कि एक बार और घूमकर आते हैं. इस बार गाड़ियां और स्लो कर दीं. अब औरों की गाड़ियां बहुत स्पीड से चल रही हैं. इसलिए अलग ही दिख रहा है कि तीन गाडियां एक जैसी दूरी बनाकर चल रही हैं. नया साल आने वाला था. 9/11 के बाद से इस दौरान अमेरिका हाई अलर्ट पर रहता है. सेकेंड टेक हुआ और कमल सर बोले वन मोर टेक. घूम फिरकर हम वापस पहुंचे. जैसे ही टोल पर खड़े हुए, पता नहीं कहां से पुलिस की 6-7 गाडियां, एक दम फिल्मी स्टाइल में, फुल सायरन बजाती हुई हमारी तीनों गाड़ियों को घेरकर खड़ी हो गईं. और सब पुलिस वालों के हाथ अपनी बंदूकों पर. शीशे उतारो. हाथ ऐसे रखो. मैं ही गाड़ी चला रहा हूं, तो पुलिसवाला मेरी तरफ़ खड़ा है. मैं स्टीयरिंग पर हाथ रखकर आंखें बंद करके कह रहा हूं- भगवान बस गोली मत चलवाना आज.”

बात संभल ही रही थी कि राहुल बोस ने कुछ ऐसा कह दिया जो हालात बिगाड़ने वाली बात थी. इस बारे में जयदीप ने कहा,

“किसी तरह 15-20 मिनट में सब नॉर्मल हुआ. कमल सर ने बोला कि सामने ये फिल्म का शूट चल रहा है. मैं एक दम सन्नाटे में हूं कि आज बस यहां से जिंदा निकल जाएं. और इतने में राहुल बोस सर उनको बोलते हैं - एक्सक्यूज़ मी ऑफिसर, प्लीज़ मेक इट फास्ट. आय हैव अ फ्लाइट टु कैच. मैं पलटकर देख भी नहीं पाया उनको कि क्या कह रहे हो यार? सामने मिरर में कमल सर की शक्ल दिख रही है. वो भी यही कहते नज़र आए कि मत बोल भाई. 20 पुलिसवाले गन पे हाथ लगाकर खड़े हैं. एक मोमेंट जो उन्हें डिस्टर्ब कर देगा और सबकी गोलियां निकलेंगी. पूछा तो बाद में जाएगा ना कि क्या हुआ.”

जयदीप ने बताया कि राहुल की बात का ऑफिसर ने क्या जवाब दिया. उन्होंने कहा, 

“वो यही बोला - हां, चुप कर. पता है मुझे. फिर उस लाइन का बहुत मज़ाक बना. हालांकि राहुल सर को वाकई वापस आना था. वो सही बोल रहे थे. बस वो टाइमिंग ग़लत हो गई थी. अगले दिन सेट पर पहुंचते ही ब-आवाज़-ए-बुलंद मैंने कहा - सर मेरा सीन थोड़ा जल्दी करवा दीजिएगा. आय हैव अ फ्लाइट टु कैच. और कमल सर मुस्कराते हुए बोले- हां हां, चुप करो.”

जयदीप के वर्क फ्रंट की बात करें, तो साल 2010 में आई फिल्म ‘आक्रोश’ से डेब्यू करने वाले जयदीप अहलावत अब शाहरुख खान की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘किंग’ में नज़र आएंगे. आलिया भट्ट स्टारर ‘राज़ी’ ने उनके करियर को नई परवाज़ दी. और ‘पाताल लोक’ ने उन्हें फैन फेवरेट स्टार बना दिया.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: जयदीप अहलावत को न्यूयॉर्क में पुलिस ने क्यों घेर लिया था? शाहरुख से क्या बात हुई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement