The Lallantop
Advertisement

जब जयदीप अहलावत बीच कॉम्पीटिशन में स्टेज पर कव्वाली गाने पहुंचे और इंग्लिश गाना गाने लगे

कव्वाली के नाम पर अंग्रेज़ी, हरियाणवी और बॉलीवुड के गाने गा दिए. इस हरकत के लिए कॉलेज से रस्टिकेट होते-होते बचे.

Advertisement
Jaideep ahlawat with friends, Jaideep Ahlawat
जयदीप अहलावत और उनके दोस्त बीच कॉम्पीटिशन बिना तैयारी कव्वाली गाने पहुंच गए.
pic
अंकिता जोशी
24 जून 2025 (Updated: 24 जून 2025, 06:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jewel Thief में Jaideep Ahlawat का डांसिंग टैलेंट तो सबने देख लिया. मगर कम ही लोग जानते हैं कि वो कॉलेज की कव्वाली पार्टी में भी शामिल थे. गवैये एक तौर पर. एक इंटर-कॉलेज फेस्टिवल में बिना रजिस्ट्रेशन के ही वो और उनके दोस्त स्टेज पर चढ गए. न कोई तैयारी, न ही गाने का अता-पता. फिर जो हुआ, वो पूरा वाकया आज भी उनकी यादों में जज्ब है. The Lallantop के ख़ास कार्यक्रम Guest In The Newsroom में जयदीप ने पूरा किस्सा सुनाया. थोड़ा गाकर भी बताया. 

इस बातचीत के दौरान जब सवाल पूछा गया कि कव्वाली पार्टी क्यों बंद कर दी, तो जयदीप ने कहा,

"कव्वाली पार्टी थी नहीं. असल में हमारे ऊपर ज़िम्मेदारी आ गई. हुआ यूं कि कव्वाली कॉम्पीटिशन थी. बिल्कुल ऐन वक्त पर हमें पता लगा कि हमारे कॉलेज की तरफ़ से पार्टिसिपेशन ही नहीं हो रहा है. हमें ये बात अखर गई. हम कुछ 6-7 कव्वाल थे, जिन्हें कव्वाली के नाम पर कुछ नहीं आता था. गाना भी नहीं आता था. हम जैसे कपड़ों में थे, वैसे ही चढ़ गए. तीन-चार लड़कियां. दो चार लड़के."

स्टेज पर चढ़ तो गए, मगर आगे जो हुआ वो बड़ा दिलचस्प है. पूरा किस्सा सुनाते हुए जयदीप ने कहा,

“कुछ दोस्तों ने एक बढ़िया सी ग़ज़ल का मुखड़ा गाना शुरू किया. जज लोगों को लग रहा है कि ये वेशभूषा तो कव्वालों वाली है नहीं. वो हैरान. फिर कव्वाली में इंग्लिश गाने भी आ गए. हरियाणवी गाने भी आ गए. बॉलीवुड गाने भी आ गए. और ये तमाशा कुछ 6-7 मिनट चला. जज समझ नहीं पा रहे हैं कि इनको नंबर देने हैं या नहीं देने हैं. थोड़ी देर बाद सबको समझ आ गया ये बस मज़े ले रहे हैं. पूरा पंडाल खड़ा हो गया और सबने खूब मज़े किए.”

jaideep
इंटरकॉलेज कॉम्पीटिशन में जयदीप अहलावत और उनके दोस्त बग़ैर तैयारी मंच पर कव्वाली गाने पहुंच गए. कव्वाली में अंग्रेज़ी-हरियाणवी और हिंदी फिल्मों के गाने भी गा दिए. 

इसके बाद कॉलेज मैनेजमेंट की तरफ से जयदीप और उनके दोस्तों को ज़बरदस्त झाड़ पड़ी. इस बारे में जयदीप ने कहा,

“अब ये तमाशा तो हमने कर दिया, मगर उसके बाद जो डांट पड़ी है कॉलेज की तरफ से... कुछ को तो रस्टिकेट करने जैसे हालात बन गए थे. मैं पुरोधा नहीं था. पीछे था. बच गया. जो पुरोधा थे, उनके लिए कहा जा रहा था कि इनको निकालो कॉलेज से. इन्होंने बहुत बेइज्ज़ती करवाई है आज कॉलेज की. गौड़ ब्राह्मण कॉलेज रोहतक का किस्सा है ये. इंटर-कॉलेज फेस्टिवल था. 2001-2002 के आसपास की बात है.”

जयदीप अहलावत स्कूल-कॉलेज के दिनों से ही डांस और थिएटर करने लगे थे. वो यूथ फेस्टिवल में डांस कोरियोग्राफ भी कर चुके हैं. आगे चलकर उन्होंने FTII पुणे से सिनेमा और एक्टिंग की पढ़ाई की. और साल 2010 में ‘आक्रोश’ में पहली बार स्क्रीन पर नज़र आए. फिर वो ‘खट्टा मीठा’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में दिखे. मगर ‘राज़ी’ और ‘पाताल लोग’ उनके ब्रेकथ्रू प्रोजेक्ट रहे. जल्द ही जयदीप शाहरुख खान के साथ ‘किंग’ में नज़र आएंगे. 

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: जयदीप अहलावत को न्यूयॉर्क में पुलिस ने क्यों घेर लिया था? शाहरुख से क्या बात हुई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement