The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Jaideep Ahlawat reacted fans reaction on his dance in Jewel Thief Jaadu song

वायरल डांस पर बोले जयदीप अहलावत, ''मुझे समझ नहीं आ रहा है लोग...''

Jaideep Ahlawat ने ये भी बताया कि Jewel Thief के Jaadu वाले डांस पर Saif Ali Khan ने क्या कहा.

Advertisement
Jaideep Ahlawat
'ज्वैल थीफ' 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.
pic
मेघना
15 अप्रैल 2025 (Updated: 15 अप्रैल 2025, 01:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jaideep Ahlawat इन दिनों अपने डांस के लिए वायरल हो रहे हैं. Jewel Thief के गाने Jaadu में उनको डांस करते देख फैन्स भौचक्के हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि जयदीप को हमेशा से उनकी एक्टिंग और संजीदा रोल्स के लिए जाना गया. ऐसे में एक फुल कमर्शियल फिल्म में उनका ऐसा री-प्रेज़ेंटेशन लोगों के लिए मज़ेदार है. अब जयदीप ने भी अपने इस डांस और इसको मिल रहे रिस्पॉन्स पर बात की.

'ज्वैल थीफ' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जयदीप समेत फिल्म की स्टारकास्ट मौजूद थी. जब जयदीप से उनके डांस के बारे में बात की गई तो बोले,

''मुझे समझ नहीं आ रहा है कि लोग मुझे नाचते हुए देखकर इतने हैरान क्यों हैं? मैं हरियाणा का हूं. बचपन से ही डांस करता हूं. मेरे लिए तो डांस बहुत आम बात है.''

जयदीप ने ये भी बताया कि उनके डांस को मिल रही प्रतिक्रिया पर सैफ अली खान ने क्या कहा था. जयदीप ने कहा,

''सैफ सर ने भी मुझसे यही कहा कि लोग इस बात पर इतना हैरान क्यों हो रहे हैं कि कोई डांस कर रहा है.''

हालांकि, जयदीप की इस बात के बाद मीडिया हूटिंग करने लगी. वो जयदीप से स्टेज पर एक स्टेप करने की डिमांड करने लगी. जो बाद में उन्होंने किया भी. फिल्म की एक्ट्रेस निकिता दत्ता भी इस इवेंट में मौजूद थीं. उन्होंने 'जादू' गाने की शूटिंग को लेकर बात की. बताया कि साधारणत: जब कोई एक एक्टर किसी गाने की शूटिंग करता है तो दूसरा एक्टर वहां नहीं होता. मगर जब जयदीप डांस कर रहे थे तो सेट पर सभी उन्हें डांस करता हुआ देख रहे थे.

अब जयदीप चाहे जो भी कहें जनता को उनका डांस करना भा गया. 'थ्री ऑफ अस', 'पाताल लोक' जैसी सीरियस फिल्में और सीरीज़ करने वाले जयदीप को इस तरह नाचते देखना पब्लिक को पसंद आया. साथ ही 'ज्वेल थीफ' के ट्रेलर में भी जयदीप के किरदार की बहुत तारीफ हो रही है. अब देखना होगा पिक्चर को जनता कितना पसंद करती है.

'ज्वैल थीफ' को कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने मिलकर डायरेक्ट किया है. नेटफ्लिक्स के साथ-साथ 'पठान' वाले सिद्धार्थ आनंद फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं. पिक्चर 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज़ होगी. 

वीडियो: पाताल लोक 2 से पहले जयदीप अहलावत ने मनोज बाजपेयी की कॉल की कहानी सुनाई

Advertisement