The Lallantop
Advertisement

'किंग' का पार्ट होने पर बोले जयदीप अहलावत, कोई शाहरुख खान को कैसे मना करे

जयदीप अहलावत ने बताया, शाहरुख खान ने उन्हें 'किंग' के लिए कैसे अप्रोच किया.

Advertisement
shahrukh kha, jaideep ahlawat king
जयदीप अहलावत ने कंफर्म किया कि वो 'किंग' में नज़र आएंगे.
pic
मेघना
22 जून 2025 (Published: 06:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jaideep Ahlawat. जाने-माने बॉलीवुड एक्टर. अपने करियर में उन्होंने कई यादगार रोल किए हैं. कई वेबसीरीज़ में अपनी छाप छोड़ी है. बीते दिनों सैफ अली खान की 'ज्वेल थीफ' से फुल टू कमर्शियल सिनेमा में भी अपनी पहचान बना चुके हैं. अब जयदीप, Shahrukh Khan की King में नज़र आने वाले हैं. जिसका खुलासा उन्होंने दी लल्लनटॉप के खास प्रोग्राम ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ (GITN) में किया.

'पठान', 'जवान' और 'डंकी' जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद शाहरुख खान की अगली फिल्म 'किंग' होने वाली है. जिसकी शूटिंग सुहाना खान और अभय वर्मा ने शुरू भी कर दी है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बननी वाली इस फिल्म के बारे में जब जयदीप से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो इस फिल्म का पार्ट कैसे बने. बोले,

''मुझे पता चला है कि शाहरुख सर काफी समय से इस फिल्म के बारे में सोच रहे थे. मगर सिद्धार्थ आनंद भाई थोड़ा सा हिचकिचा रहे होंगे कि 'ज्वेल थीफ' के बाद छोटा सा रोल का ऑफर है. कैसे पेश करेंगे. मगर खान साहब, खान साहब हैं. उन्होंने कहा कि मैं जयदीप से बात करूंगा. अब उनकी बात कौन नकारेगा.''

जयदीप ने आगे कहा,

''शाहरुख खान को मैं बहुत पसंद करता हूं. मेरी उनसे जितनी भी मुलाकात हुई है, 'रईस' के टाइम से लेकर, हम उसके बाद जब भी मिले हैं, वो अद्भुत इंसान हैं. हर किसी को यही लगता है कि वो जब भी मिलते हैं, बस आपको ही इम्पॉर्टेंस फील करवाते हैं. वो भी जब-जब मुझसे मिलते हैं मुझे ऐसा ही फील करवाते हैं. तो उन्होंने जब मुझसे 'किंग' के बारे में बात की तो मैंने कहा कि खान साहब आप जो भी बोलो, हम सब करेंगे, कोई दिक्कत नहीं है.''

ख़ैर, 'किंग' पहले सिर्फ सुहाना खान की फिल्म होने वाली थी. शाहरुख का उसमें एक्सटेंडेड कैमियो होने वाला था. मगर फिर स्क्रिप्ट बदलते-बदलते एकदम चेंज हो गई. अब शाहरुख खान फिल्म के मेल किरदार बन गए हैं. जो एक गैंगस्टर का रोल प्ले करेंगे. फिल्म में शाहरुख, सुहाना के अलावा रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी, जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. फिल्म 2026 तक रिलीज़ की जा सकती है. 

वीडियो: अजय देवगन की 'दृश्यम 3' और शाहरुख खान की 'किंग' में तगड़ा क्लैश देखने को मिल सकता है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement