The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Is the Director of Housefull 5 Sajid Nadiadwala Trying to Sabotage Aamir Khan Starrer Sitaare Zameen Par?

'हाउसफुल 5' के प्रोड्यूसर इस डर से आमिर की 'सितारे ज़मीन पर' के खिलाफ नेगेटिव कैंपेन चलवा रहे?

आरोप है कि साजिद नाडियाडवाला ने कुछ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के ज़रिए 'सितारे ज़मीन पर' के खिलाफ नेगेटिव मार्केटिंग करवाई है.

Advertisement
housefull 5, sajid nadiadwala, aamir khan,
'हाउसफुल 5' थिएटर्स से अपना लागत तक वसूल नहीं कर पाई है.
pic
शुभांजल
26 जून 2025 (Updated: 26 जून 2025, 06:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan की Sitaare Zameen Par टिकट खिड़की पर जमी हुई है. फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का मजबूत फायदा मिल रहा है. नतीजा ये हुआ कि फिल्म ने रिलीज़ के 6 दिनों में ही Sunny Deol की Jaat की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. अब इसका असर Akshay Kumar की Housefull 5 पर भी पड़ना शुरू हो चुका है. 'सितारे ज़मीन पर' के कारण थिएटर मालिकों ने अक्षय की मूवी के शोज़ घटा दिए हैं. 'हाउसफुल 5' के प्रोड्यूसर Sajid Nadiadwala ने इस बात से नाराज होकर एक नया खेल शुरू कर दिया. आरोप है कि साजिद ने कुछ इंफ्लुएंसर्स के ज़रिए आमिर और 'सितारे ज़मीन पर' के खिलाफ नेगेटिव कैंपेन चलाना शुरू कर दिया है.

'हाउसफुल 5', 06 जून को रिलीज हुई थी. रिलीज़ के बाद उसे दो हफ्ते का खाली विंडो मिला, जिस दौरान कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई. इसने दो हफ्तों में 167 करोड़ के आसपास कमा भी लिए. उम्मीद थी कि ये तीसरे हफ्ते भी पर्दे पर छाई रहेगी. मगर 20 जून को रिलीज हुई 'सितारे ज़मीन पर' ने सारा मामला गड़बड़ कर दिया. बॉक्स ऑफिस क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, साजिद ये सोच रहे थे कि 'हाउसफुल 5' रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी अच्छे पैसे कमाएगी. लेकिन 'सितारे ज़मीन पर' ने रिलीज के पहले दिन से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. जिससे 'हाउसफुल 5' की कमाई काफी प्रभावित हुई.

‘सितारे ज़मीन पर’ ने 10.70 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. मगर पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ का नतीजा ये हुआ कि फिल्म की डिमांड बढ़ती चली गई. जिससे फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 57.30 करोड़ कमा लिए. वीक डेज़ पर फिल्म भी आमिर की फिल्म की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर मजबूत है. इस वजह से सिनेमाहॉल मालिकों ने 'हाउसफुल 5' की जगह इसे ज़्यादा स्क्रीन्स पर दिखाना शुरू कर दिया. क्योंकि अक्षय की फिल्म से ज़्यादा लोग आमिर की फिल्म देखने आ रहे थे.

बस इसी बात से साजिद खपा बताए जा रहे हैं. आरोप है कि उन्होंने कुछ यूट्यूबर्स को हायर करके उन्हें 'सितारे ज़मीन पर' के खिलाफ वीडियोज़ बनाने के लिए कहा. इंफ्लुएंसर्स से ये कहलवाया गया कि 'सितारे ज़मीन पर' के कलेक्शन में फेक नंबर दिखाए जा रहे हैं. उन्होंने आमिर पर ब्लॉक-बुकिंग करने के भी आरोप लगाए. ब्लॉक बुकिंग ऐसी टैक्टिक को कहा जाता है, जब कोई डिस्ट्रिब्यूटर या प्रोड्यूसर थोक में बहुत सारी सीटें और स्क्रीन बुक करवा लेता है. इंफ्लुएंसर्स की मदद से यही आरोप आमिर खान प्रोडक्शन्स पर भी लगवाए गए.

'हाउसफुल 5' को 350-375 करोड़ रुपए के भारी-भरकम बजट पर बनाया गया था. इसमें 19 एक्टर्स की फीस समेत फिल्म की एडवर्टाइज़िंग कॉस्ट भी शामिल है. मगर इतने प्रोमोशन के बाद भी फिल्म अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई. खबर लिखे जाने तक इसने देशभर से 179 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. यानी फिल्म अपना बजट वसूलने से 71 करोड़ रुपए पीछे है. बताया जा रहा है कि साजिद ने इसी वजह से 'सितारे ज़मीन पर' के खिलाफ नेगेटिव मार्केटिंग शुरू करवा दी. ताकि लोगों का ध्यान उनकी फिल्म की तरफ जाए. हालांकि, ‘हाउसफुल 5’ को थिएटर्स में जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, उससे ऐसा नहीं लगता कि दर्शक दोबारा उस फिल्म को देखने जाएंगे. वो भी तब जब आमिर की ‘सितारे ज़मीन पर’ सिनेमाघरों में लगी हुई है.  

वीडियो: आमिर ने अपनी फिल्म को OTT पर न बेचने का फैसला क्यों लिया?

Advertisement

Advertisement

()