The Lallantop
Advertisement

प्रभास वाली 'स्पिरिट' से पहले राम चरण के साथ फिल्म बनाएंगे वांगा?

Sandep Reddy Vanga, Prabhas एक साथ Spirit बनाने वाले हैं, लेकिन खबर है कि इससे पहले वो Ram Charan के साथ एक नई फिल्म बनाएंगे.

Advertisement
ram charan
राम चरण इन दिनों Buchi Babu Sana की Peddi पर काम कर रहे हैं.
pic
मेघना
18 अप्रैल 2025 (Published: 02:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ranbir Kapoor की Animal के बाद Sandep Reddy Vanga की फैन फॉलोइंग हिंदी पट्टी में भी काफी बढ़ गई है. इस फिल्म को भले ही पोलराइज़िंग रिव्यूज़ मिले हों, मगर वांगा को उनके डायरेक्शन के लिए तारीफ मिली. संदीप रेड्डी ने अनाउंस किया था कि 'एनिमल' के बाद वो Prabhas के साथ Spirit बनाएंगे. मगर अब खबर आ रही है कि 'स्पिरिट' के पहले वांगा Ram Charan के साथ एक एक्शन फिल्म के लिए कोलैबरेट कर सकते हैं.

'स्पिरिट' एक एक्शन फिल्म होगी. जिसमें प्रभास पुलिसवाले का रोल निभाने वाले हैं. इस प्रोजेक्ट पर वांगा लंबे समय से काम कर रहे हैं. मगर अब एंटरटेनमेंट पोर्टल 123 तेलुगु डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक राम चरण और संदीप रेड्डी वांगा एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं. इस फिल्म को लेकर डिस्कशन्स भी हो चुके हैं. इस फिल्म को  UV Creations प्रोड्यूस कर सकता है. हालांकि इस प्रोजेक्ट को लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

कई मीडिया रिपोर्ट्स में इन खबरों को गलत भी बताया जा रहा है. सिने जोश की रिपोर्ट है कि ये सिर्फ अफवाह है. राम चरण  इन दिनों Buchi Babu Sana की Peddi पर काम कर रहे हैं. इसके बाद वो 'पुष्पा' वाले सुकुमार के साथ अनटाइटल्ट फिल्म पर काम करेंगे. इन दोनों फिल्मों के बीच गैप ज़रूर है. बहुत संभव है कि उस बीच राम चरण कोई लाइट फिल्म कर लें. मगर संदीप रेड्डी वांगा के साथ वो कोई फिल्म नहीं करने वाले.

उधर, संदीप रेड्डी वांगा, 'स्पिरिट' की स्क्रिप्ट पर ही काम कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट में वो कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. इसलिए वो इस पर बारीकी से काम कर रहे हैं. खबर थी कि जनवरी 2025 से इसकी शूटिंग शुरू होगी. मगर प्रभास की 'द राजा साब' में देरी के कारण और कुछ हेल्थ समस्याओं के कारण 'स्पिरिट' को आगे बढ़ा दिया. फिलहाल प्रभास, हनु राघवपुड़ी की फिल्म 'फौजी' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

इससे फारिग होने के बाद वो संदीप रेड्डी वांगा वाली स्पिरिट पर काम चालू करेंगे. फिर सलार 2 पर काम शुरू होगा. स्पिरिट, संदीप रेड्डी वांगा के लिए भी महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है. इसलिए वो इस फिल्म के बीच में कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं उठाएंगे. इसलिए राम चरण के साथ उनके कोलैबरेशन की संभावना कम ही है. 

वीडियो: प्रभास-वांगा की 'स्पिरिट' फिल्म को लेकर बड़ा दावा, मेकर्स ने बहुत बड़ी ओपनिंग की बात की है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement