The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Is Paresh Rawal Being Replaced? New Actors in Talks for Babu Bhaiya’s Role in Hera Pheri 3

परेश रावल नहीं, तो ये चार एक्टर्स कर सकते हैं 'हेरा फेरी 3' में बाबू भैया का रोल?

'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर निकलने के बाद इंटरनेट पर नए बाबूराव की तलाश शुरू हो चुकी है.

Advertisement
pankaj tripathi, paresh rawal, brahmanandam, nana patekar, hera pheri 3,
अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ने परेश पर 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया है.
pic
शुभांजल
21 मई 2025 (Updated: 21 मई 2025, 04:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Paresh Rawal के Hera Pheri 3 छोड़ने के बाद से लोग इस फिल्म को बंद करने की मांग कर रहे हैं. खुद Suniel Shetty ने भी कहा कि एक बार को Akshay Kumar और उनके बिना ये फिल्म बन भी सकती है. मगर परेश के बिना तो बिल्कुल नहीं. सोशल मीडिया पर No Paresh Rawal No Hera Pheri का हैशटैग भी खूब ट्रेंड हुआ. हालांकि इस चर्चा के बीच एक तबका ऐसा भी है, जो कि फिल्म बंद करने की जगह परेश को रिप्लेस करने की मांग कर रहा है. इसके लिए इंटरनेट पर कुछ एक्टर्स के नाम भी सुझाए गए हैं. ये नाम किनके हैं, बताते हैं.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो कोलाज तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक यूजर ने 'हेरा फेरी 3' के लिए कुछ एक्टर्स के नामों का सुझाव दिया. इनमें पंकज त्रिपाठी, नाना पाटेकर, विजय राज और ब्रह्मानंदम शामिल हैं. फोटो के कैप्शन में लिखा गया है कि ये वो टॉप चार नाम हैं, जो बाबू भैया का रोल कर सकते हैं. या फिर कोई और किरदार निभाकर बाबू भैया के कैरेक्टर को रिप्लेस कर सकते हैं.

पंकज त्रिपाठी इससे पहले 'स्त्री' और 'फुकरे' फ्रैंचाइज़ में कॉमिक रोल्स कर चुके हैं. 'वेलकम' में नाना की कॉमेडी से तो हर कोई वाकिफ है. विजय राज ने 'रण' और 'देल्ही बेली' समेत कई फिल्मों में ह्यूमरस किरदार निभा चुके हैं. और जहां तक ब्रह्मानंदम की बात है, उन्होंने अलग-अलग भाषाओं की सैकड़ों फिल्मों कॉमिक रोल्स किए हैं.  

ऐसे में इस पोस्ट के वायरल होते ही लोगों ने भी अपनी-अपनी राय देनी शुरू कर दी है. दिलीप पटेल नाम के एक यूजर ने लिखा,

"ब्रह्मानंदम ही एक ऐसे कलाकार हैं, जो बाबू भैया के किरदार को भी पीछे छोड़ सकते हैं. सच कहूं तो ये एक लेवल आगे का ही होगा!"

hera pheri 3
एक यूजर का कमेंट.

एक अन्य यूजर ने कमेंट किया,

"मैं तो कहता हूं बाबू भैया को मरा हुआ दिखा दो. फर्स्ट सीन रख दो बाबू भैया के फोटो पर हार चढ़ाते हुए राजू और श्याम से. और फिर नया कैरेक्टर इन्ट्रोड्यूस करो!"

hera pheri 3
एक यूजर का कमेंट.

एक यूजर ने नाना पाटेकर के नाम पर सहमति दिखाते हुए कहा,

"नाना पाटेकर अच्छा विकल्प हो सकते हैं. क्योंकि वो खुद मराठी हैं और पंचलाइन भी दमदार तरीके से बोलते हैं. लेकिन सच कहें तो परेश रावल साहब की जगह कोई नहीं ले सकता. क्योंकि वही असली बाबू भैया हैं!"

hera pheri 3
एक यूजर का कमेंट.

कुछ यूजर्स विजय राज के नाम पर भी सहमत होते दिखे. एक ने लिखा,

"विजय राज के रूप में कोई नया किरदार लाना चाहिए. ये उनके लिए एक कमबैक भी हो सकता है!"

hera pheri 3
एक यूजर का कमेंट.

कार्तिकेय नाम के एक यूजर ने पंकज का जिक्र करते हुए कहा,

"पंकज त्रिपाठी अच्छे एक्टर हैं, लेकिन कॉमेडी तभी अच्छी कर पाते हैं जब स्क्रिप्ट बहुत शानदार हो. वरना 'बच्चन पांडे' में उनका रोल देख लो - एक अच्छा किरदार पूरी तरह बर्बाद हो गया!"

hera pheri 3
एक यूजर का कमेंट.

इनके अलावा कई यूजर्स ने मनोज पाहवा, संजय मिश्रा, बोमन ईरानी और यहां तक कि गोविंदा का नाम भी सजेस्ट किया. मगर ज्यादातर इसी बात से सहमत होते दिखे कि परेश की गैरमौजूदगी में इस फिल्म को बंद कर देना चाहिए. हालांकि ऐसा होता है या नहीं, ये तो अब वक्त ही बताएगा.

वीडियो: क्या फीस के कारण हेरा-फेरी 3 से अलग हुए परेश रावल? अक्षय ने किया केस

Advertisement