The Lallantop
Advertisement

'सम्राट पृथ्वीराज' के फ्लॉप होने के पीछे अक्षय कुमार का हाथ?

अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म ने अपने बजट जितनी भी कमाई नहीं की.

Advertisement
Akshay Kumar
अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का एक सीन.
pic
मेघना
22 जून 2022 (Updated: 22 जून 2022, 06:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आज नीचे फिल्मी अपडेट्स में पढ़िए शिल्पा क्यों कर रही हैं रोहित शेट्टी की सीरीज़ ‘इंडियन पुलिस फोर्स’? क्या 'सम्राट पृथ्वीराज' के फ्लॉप होने के पीछे अक्षय का हाथ है? और अग्निपथ वाले मामले पर पंकज त्रिपाठी ने क्या बयान दिया.  


# विजय की फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक आया

'बीस्ट' के बाद थलपति विजय की अगली फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई. इसका नाम होगा 'वारिसु'. मूवी से विजय का फर्स्ट लुक भी शेयर किया गया. 

फिल्म को दिलराजू प्रड्यूस कर रहे हैं.

# शिल्पा ने बताया क्यों कर रही हैं 'इंडियन पुलिस फोर्स'

शिल्पा शेट्टी, रोहित शेट्टी की सीरीज़ 'इंडियन पुलिस फोर्स' में  पुलिस इंस्पेक्टर के रोल में दिखाई देने वाली हैं. शिल्पा ने बताया कि ये सीरीज़ उन्होंने अपने बेटे के लिए की. ये शिल्पा का पहला डिजिटल डेब्यू प्रोजेक्ट होगा. जिसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा.

# अग्निपथ वाले मामले पर पंकज त्रिपाठी का बयान

देश भर में अग्निपथ विवाद चल रहा है. जगह-जगह लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं. एक्टर पंकज त्रिपाठी ने रिसेंटली इस मुद्दे पर बात की. एक कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, ''डेमोक्रेटिक देश में सभी को आंदोलन और विरोध करने का अधिकार है. मगर मेरा ऐसा मानना है कि प्रोटेस्ट शांति पूर्ण तरीके से करना चाहिए. इस प्रोटेस्ट में किसी भी चीज़ को नुकसान पहुंचाना मतलब अपने देश को नुकसान पहुंचाना.''

# रितेश देशमुख की 'वेड' में सलमान खान का कैमियो

रितेश देशमुख मराठी फिल्म 'वेड' से डायरेक्शन की फील्ड में डेब्यू करने जा रहे हैं. खबर है कि इस मूवी में सलमान खान कैमियो कर सकते हैं. जेनिलिया देशमुख स्टारर इस फिल्म में सलमान खान डांस नंबर करते दिखाई देंगे.

# संजय लीला भंसाली की फिल्म में कृति सेनन-आदित्य रॉय

कृति सेनन और आदित्य रॉय कपूर, संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म में दिखाई दे सकते हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस अनटाइटल्ड फिल्म की स्क्रिप्टिंग पूरी हो चुकी है. जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी.

# कनाडा में शो के लिए रवाना हुई कपिल शर्मा शो की टीम

कपिल शर्मा शो की पूरी टीम अपने इंटरनेशनल शो के लिए कनाडा रवाना हो गई है. आज सुबह कपिल ने ट्विटर पर टीम के साथ तस्वीरें शेयर की. जिसमें सुमोना चक्रवर्ती, चंदन वर्मा, किकू शारदा और कृष्णा अभिषेक नज़र आ रहे हैं.

# 'सम्राट पृथ्वीराज' के फ्लॉप होने के पीछे अक्षय का हाथ?

अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज', 03 जून को रिलीज़ हुई थी. मगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. अब खबर है कि मूवी के मेकर्स फिल्म की असफलता का ब्लेम अक्षय कुमार के ऊपर लगा रहे हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स का मानना है कि अक्षय अपने आगे किसी की नहीं सुनते. इस फिल्म को पूरे कॉन्सन्ट्रेशन की ज़रूरत थी. जो अक्षय ने नहीं दी. 

जैसे, उन्होंने असली मूंछें नहीं रखीं क्योंकि उस वक्त अक्षय एक और फिल्म पर काम कर रहे थे. वो पीरियड ड्रामा फिल्म पर काम करते हुए भी किसी और प्रोजेक्ट का हिस्सा थे. जिस वजह से इस फिल्म में वो अपना बेस्ट नहीं दे पाए. वैसे फिल्म देखने वाले कई फैन्स का भी ऐसा ही रिएक्शन रहा कि अक्षय कुमार ने जल्दबाज़ी में इस बड़े प्रोजेक्ट को निपटा दिया. इसलिए फिल्म वो इम्पैक्ट नहीं छोड़ पाई जो इसे छोड़ना चाहिए था.

# खत्म हुई पुलकित सम्राट की 'फुकरे 3' की शूटिंग

कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'फुकरे' के तीसरे पार्ट की शूटिंग खत्म हो चुकी है. इस पार्ट में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी दिखाई देंगे. मूवी को मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया है.

# बिल कॉस्बी को कोर्ट ने माना मोलेस्टेशन का दोषी

मशहूर अमेरिकी कॉमेडियन बिल कॉस्बी के ऊपर मोलेस्टेशन का आरोप लगा था. 21 जून को कैलिफोर्निया की एक अदालत ने कॉस्बी को दोषी करार दिया. साल 2014 में कॉस्बी पर एक नाबालिग के साथ प्लेबॉय मेंशन में यौन शोषण करने का आरोप लगा था.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement