The Lallantop
Advertisement

आयुष्मान खुराना ने सनी देओल के कारण 'बॉर्डर 2' छोड़ दी!

Sunny Deol की फिल्म Border 2 में Ayushmann Khurrana होने वाले थे लेकिन अब खबर है कि उन्होंने फिल्म से हाथ खींच लिया है.

Advertisement
Sunny Deol, Border 2, Ayushmann Khurrana
आयुष्मान खुराना 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ पैरलल लीड रोल में थे.
pic
शशांक
7 अगस्त 2024 (Published: 02:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol की फिल्म Border 2 बन रही है. इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर लगातार कुछ ना कुछ अपडेट आ रहा है. खबरें ये थीं कि मूवी में सनी के साथ Ayushmann Khurrana भी दिखाई देंगे. हालांकि खबरें ये भी थीं कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को लेकर ऑफिशियली हामी नहीं भरी है. ताज़ा जानकारी ये है कि आयुष्मान ने ये फिल्म छोड़ दी है. फिल्म में आयुष्मान अपने रोल को लेकर असजमंजस में थे. यही उनके फिल्म को छोड़ने का कारण बताया जा रहा है.

मिड डे ने सोर्स के हवाले से खबर छापी है. इसमें उन्होंने लिखा,

 " मेकर्स ने‘बॉर्डर’ की सीक्वल में आयुष्मान को सोल्जर के रोल के लिए अप्रोच किया था.  फिल्म पर साथ काम करने के लिए मेकर्स और आयुष्मान दोनों ही एक्साइटेड थे. फिल्म में सनी देओल लीड रोल में थे. मगर फिर आयुष्मान फिल्म में अपनी पोज़िशन को लेकर श्योर नहीं थे." 

आयुष्मान खुराना हमेशा हटकर फिल्म करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी इमेज ही कुछ अलग कॉन्सेप्ट पर फिल्म बनाने वाली बन गई है. उधर सनी देओल की अलग लेवल की फैन फॉलोइंग है. शायद यही वजह है कि आयुष्मान ‘बॉर्डर 2’ में अपने किरदार या अपनी पोज़िशन को लेकर श्योर नहीं थे. इसलिए उन्होंने फिल्म से अपना हाथ खींच लिया. हालांकि इस पर कोई भी ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.

ख़ैर, ‘बॉर्डर 2’ को मेकर्स भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म की तरह बनाया जाए. यही वजह है कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. मेकर्स कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते. ‘बॉर्डर’ को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था. ‘बॉर्डर 2’ को अनुराग सिंह बनाएंगे. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ डायरेक्ट की थी. उसके अलावा वो ‘पंजाब 1984’ और ‘जट्ट एंड जूलिएट’ जैसी पंजाबी फिल्में भी डायरेक्ट कर चुके हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बॉर्डर 2’ पिछली फिल्म का सीक्वल नहीं होगी. बल्कि ये उसी रात की कहानी होगी, जिस रात युद्ध हुआ था. उस रात लॉन्गेवाला की लड़ाई अकेले थल सेना ने नहीं लड़ी थी, बल्कि जल और वायु सेना ने भी लड़ी थी. 'बॉर्डर 2' में इसे ही दिखाया जाएगा. खबरें ये हैं कि फिल्म का शूट इस साल के अंत में शुरू होगा. हालांकि मेकर्स की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है. ये फिल्म 23 दिसम्बर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  

‘बॉर्डर 2’ के पहले आयुष्मान ने मेघना गुलज़ार की भी फिल्म छोड़ी है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक मेघना की इस फिल्म की डेट्स आयुष्मान की डेट्स से मैच नहीं कर रही. इसलिए वो इसे नहीं कर पा रहे. इसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि इस पिक्चर का टेंटेटिव टाइटल 'दायरा’ रखा गया है. इस साल के अंत से ये फ्लोर पर आ जाएगी. पर इसी वक्त आयुष्मान का यूएस टूर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मेघना की ये फिल्म हैदराबाद में हुए रेप केस पर आधारित होगी.

वीडियो: मैटिनी शो: चंडीगढ़ करे आशिकी के अलावा इन फिल्मों ने ट्रांसजेंडर के मुद्दों को बड़े परदे पर बखूबी उकेरा है

Advertisement

Advertisement

()