The Lallantop
Advertisement

आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' उनकी आखिरी फिल्म होगी?

आमिर खान की 'महाभारत' उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिस पर वो सालों से काम कर रहे हैं.

Advertisement
aamir khan
आमिर इन दिनों 'सितारे ज़मीन पर' का प्रमोशन कर रहे हैं.
pic
मेघना
1 जून 2025 (Published: 11:07 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan बहुत सालों से Mahabharat पर एक बिग बजट फिल्म बनाना चाहते हैं. कई सालों से इस प्रोजेक्ट पर चर्चा चल रही है. मगर बात आगे नहीं बढ़ पा रही है. मगर हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने हिंट दिया कि 'महाभारत' उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है. जिसे तसल्ली से बनाने के बाद आमिर एक्टिंग करियर से रिटायरमेंट ले लेंगे. क्या कहा आमिर ने, 'महाभारत' को लेकर वो क्या सोचते हैं, आइए जानते हैं.  

'महाभारत' में आमिर खान कृष्ण के रोल में दिख सकते हैं. 'सितारे ज़मीन पर' के प्रमोशन के लिए Raj Shamani के पॉडकास्ट पर पहुंचे आमिर ने बताया कि इस पिक्चर के तुरंत बाद वो 'महाभारत' पर काम शुरू कर देंगे. आमिर ने कहा कि 'महाभारत' के बाद शायद उनके पास करने को कुछ नहीं होगा. जब 'महाभारत' फिल्म के बारे में और उनके रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया तो आमिर बोले,

''ये लेयर्ड फिल्म है, इमोशन है, स्केल है, हर चीज़ है उसमें. हर चीज़ जो दुनिया में है वो आपको 'महाभारत' में मिलेगी. मैं यही चाहता हूं कि काम करते-करते मरूं, लेकिन क्यूंकि आप पूछ रहे हैं तो एक ही चीज़ है जो मैं सोच सकता हूं. शायद ये करने के बाद मेरे अंदर वो इमोशन आए कि अब इसके बाद मुझे कुछ नहीं करना, शायद.''

कुछ समय पहले हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए आमिर ने 'महाभारत' के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था,

''ये मेरी सबसे बड़ी और महत्वकांक्षी फिल्मों में से एक है.''

उन्होंने बताया था कि इस फिल्म की राइटिंग में ही सालों साल लगेंगे. वो बतौर प्रोड्यूसर इस फिल्म से जुड़ेंगे. बाकी जो रोल उन्हें सूट करेगा वो उसी रोल को प्ले करेंगे. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो इस फिल्म को खुद डायरेक्ट भी करेंगे, तो उन्होंने ये भी बताया था कि फिल्म को कई पार्ट्स में बनाया जाएगा. जिसके लिए उन्हें एक नहीं कई डायरेक्टर्स की ज़रूरत होगी.

बता दें कि सोशल मीडिया पर लंबे समय से आमिर की 'महाभारत' को लेकर लोग अलग-अलग अनुमान लगाते रहे हैं. कहीं पढ़ने को मिलता है कि ऋतिक रोशन, अर्जुन का रोल करेंगे. तो कहीं पढ़ने को मिलता है कि दीपिका पादुकोण, द्रौपदी बनेंगी. मगर मेकर्स ने कभी भी कास्टिंग को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं किया. 

वीडियो: आमिर खान ने दयाशंकर पांडे को अपनी फिल्म से क्यों निकलवा दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement