The Lallantop
Advertisement

क्या आमिर खान और सनी देओल की 'लाहौर 1947' अब रिलीज नहीं होगी?

आमिर ने सनी देओल से वादा किया था कि वो 'लाहौर 1947' को 'सितारे ज़मीन पर' के बाद रिलीज़ करेंगे. मगर मामला फंसता नज़र आ रहा है.

Advertisement
rajkumar santoshi, sunny deol, aamir khan, lahore 1947,
पहलगाम हमले के बाद फिल्म की स्क्रिप्ट से कुछ सेंसिटिव हिस्सों को हटाया गया है.
pic
शुभांजल
27 जून 2025 (Published: 02:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत-पाकिस्तान के बिगड़ते रिश्तों का सीधा असर फिल्मों पर नज़र आ रहा है. Pahalgam Terror Attack और Operation Sindoor के बाद भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया. फिल्मों की कहानियां भी मौजूदा सिचुएशन के हिसाब से बदली जाने लगी. ऐसी ही एक फिल्म है Sunny Deol स्टारर Lahore 1947. Rajkumar Santoshi के डायरेक्शन में बन रही इस मूवी को Aamir Khan ने प्रोड्यूस किया है. आमिर ने राजकुमार से कहा था कि वो Sitaare Zameen Par के बाद इसे रिलीज करेंगे. मगर देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसकी रिलीज मुमकिन नहीं लग रही.

दरअसल 'लाहौर 1947' एक पाकिस्तानी परिवार की कहानी है, जो पार्टीशन के बाद भारत आ जाता है. सनी देओल इसमें लीड रोल कर रहे हैं. उन्होंने साल भर पहले ही इसकी शूटिंग पूरी कर ली थी. कुछ बचे-खुचे हिस्सों की शूटिंग बाकी है. आमिर इस फिल्म के प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ इसमें कैमियो भी कर रहे हैं. वो इस फिल्म को परफेक्ट बनाना चाहते हैं. इसलिए इसके प्रीप्रोडक्शन में पहले ही काफी समय लग चुका है. फिर भी आमिर ने फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी से वादा किया कि वो 'सितारे ज़मीन पर' के बाद इसे जरूर रिलीज कर देंगे. हालांकि भारत-पाक के बिगड़ते रिश्तों के बीच अब ऐसा होता नहीं दिख रहा. खासकर दिलजीत दोसांझ और ‘सरदार जी 3’ विवाद के बाद. इसलिए अब ‘लाहौर 1947’ की रिलीज पर भी तलवार अटकती दिख रही है. बॉलीवुड हंगामा के एक सोर्स के मुताबिक,

"जब देश में ऐसे हालात हैं कि पाकिस्तानी नाम वाले रेस्टोरेंट और दुकानों को नाम बदलने के लिए कहा जा रहा, तो ऐसे समय में 'लाहौर 1947' जैसी फिल्म को रिलीज करना ठीक नहीं है. इस फिल्म की रिलीज तब तक टाल देनी चाहिए, जब तक भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव थोड़ा कम न हो जाए."

खबर है कि लोगों ने राजकुमार संतोषी को इस फिल्म का टाइटल बदलने की भी सलाह दी है. मगर वो इसके अलावा किसी दूसरे नाम पर राजी ही नहीं हो रहे. उन्होंने इससे पहले सनी के साथ 'घायल' और 'घातक' जैसी कल्ट क्लासिक फिल्में बनाई हैं. इसलिए इस फिल्म से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं. मगर फिलहाल आमिर इसे रिलीज करने से बच रहे हैं. ओटीटी प्ले डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, पहलगाम हमले के बाद फिल्म की स्क्रिप्ट को दोबारा देखा गया है. इसमें से कुछ सेंसिटिव हिस्सों को हटाया गया है. ‘लाहौर 1947’ बंटवारे के बैकड्रॉप पर बनी कहनी है. ये भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के वक्त की सिचुएशन को बताएगी. साथ ही ये दोनों देशों के बीच सौहार्द की बात करेगी. ख़ैर, इस फिल्म में सनी और आमिर के अलावा प्रीति ज़िंटा, शबाना आजमी, अली फज़ल, करण देओल जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे. 

वीडियो: सनी देओल की 'लाहौर 1947' की स्क्रिप्ट में मेकर्स बदलाव करने वाले हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement