The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Interstellar India re-release advance bookings goes past the original opening day collection

क्रिस्टोफर नोलन की 'इंटरस्टेलर' ने इंडिया में अडवांस बुकिंग में धुंआ उड़ा दिया

Interstellar ने 2014 में इंडिया में रिलीज़ होकर पहले दिन जितनी कमाई की थी, उससे ज़्यादा कमाई री-रिलीज़ की अडवांस बुकिंग से कर चुकी है.

Advertisement
interstellar, chritopher nolan,
'इंटरस्टेलर' पहले दिसंबर में इंडिया में री-रिलीज़ होने वाली थी. मगर 'पुष्पा 2' की वजह से इसकी रिलीज़ आगे खिसका दी गई.
pic
श्वेतांक
29 जनवरी 2025 (Published: 06:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Interstellar की इंडिया री-रिलीज़ की अडवांस बुकिंग ने कौन सा नया रिकॉर्ड बना दिया? SS Rajamouli ने अपनी अगली फिल्म SSMB29 को लीक से बचाने के लिए क्या निंजा टेक्निक लगाई है? और किस फिल्म पर साथ काम करने जा रहे हैं Salman Khan और Sooraj Barjatya? ऐसी ही और फंडू फिल्मी खबरें जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

# डिज़्नी की इस फिल्म में साथ काम करेंगे जोनस ब्रदर्स

निक, केविन और जो जोनस, ये तीनों भाई डिज़्नी की एक फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं. ये क्रिसमस हॉलीडे फिल्म होगी. फिलहाल इसका वर्किंग टाइटल है 'जॉनस ब्रदर्स क्रिसमस मूवी'. जॉनस ब्रदर्स ने एक वीडियो जारी करते हुए इसकी घोषणा की. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि फिल्म क्रिसमस सीजन में डिज़्नी+ पर आएगी. इस हॉलीडे कॉमेडी में जोनस ब्रदर्स का क्रिसमस पर लंदन से न्यूयॉर्क पहुंचने का स्ट्रगल दिखाया जाएगा.

# 'इंटरस्टेलर' की इंडिया री-रिलीज़ की तगड़ी अडवांस बुकिंग

क्रिस्टोफर नोलन की 2014 में आई फिल्म 'इंटरस्टेलर' 7 फरवरी को इंडिया में री-रिलीज़ होने वाली है. 16 जनवरी को मेकर्स ने फिल्म की अडवांस बुकिंग खोली. जो कि ओरिजिनल रिलीज़ से भी अच्छी चल रही है. ओरिजिनल रिलीज़ के वक्त 'इंटरस्टेलर' ने इंडिया में 2 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी. मगर री-रिलीज़ के लिए अब तक फिल्म के 1.40 लाख टिकट बिक चुके हैं. जिससे फिल्म ने 5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ये आंकड़ा काफी ऊपर जाने की संभावना जताई जा रही है. अगर ‘इंटरस्टेलर’ की अडवांस बुकिंग की यही गति बनी रही, तो ये जल्द ही ‘तुम्बाड’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ की री-रिलीज़ के कलेक्शन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी.

# धनुष और नयनतारा मामले में नेटफ्लिक्स की याचिका खारिज

धनुष और नयनतारा मामले में मद्रास हाई कोर्ट ने नेटफ्लिक्स की याचिका खारिज कर दी हैं. यानी कोर्ट से धनुष को जीत मिली है. धनुष ने नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' में उनकी फिल्म 'नानुम राउडी धान' के बिहाइंड द सीन फुटेज के बिना अनुमति के इस्तेमाल का आरोप लगाया था. और नयनतारा के खिलाफ लीगल एक्शन लिया था.

 # 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' इस दिन होगी रिलीज़

'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल्स का चक्कर लगाने के बाद फाइनली इंडिया में रिलीज़ होने जा रही है. ये फिल्म 28 फरवरी को भारतीय सिनेमाघरों में आएगी. ये मालेगांव के फिल्ममेकर नासिर शेख के जीवन पर आधारित फिल्म है. फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा और अनुज सिंह दुहन लीड रोल्स में हैं. इस फिल्म को वरुण ग्रोवर ने लिखा और रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है.

# SSMB 29 की शूटिंग को ऐसे सीक्रेट रखेंगे राजमौली

एस एस राजामौली जल्द ही अपनी अगली फिल्म SSMB29 का शूट शुरू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और जॉन अब्राहम के काम करने की खबरें हैं. राजामौली की किसी भी फिल्म के इर्द-गिर्द खूब सारा कुतुहल रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए राजामौली ने अपनी टीम को सख्त निर्देश दिए हैं. वो नहीं चाहते की फिल्म की कोई भी डीटेल लीक हो. इसीलिए उन्होंने पूरी कास्ट से NDA यानी नॉन-डिस्क्लोज़र अग्रीमेंट साइन करवाया है. इसका मतलब ये कि फिल्म की कास्ट और क्रू बिना परमिशन के फिल्म से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं कर सकती. अगर कोई ये कॉन्ट्रैक्ट तोड़ता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा.

# सलमान के साथ फिर से काम करेंगे सूरज बड़जात्या  

लंबे समय से चर्चा चल रही है कि सलमान खान और सूरज बड़जात्या एक फिल्म पर साथ काम करने जा रहे हैं. मगर अब तक कुछ पुख्ता नहीं हुआ. हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सूरज ने इस पर बात करते हुए कहा कि वो सलमान के साथ काम करने वाले हैं. उस फिल्म की स्क्रिप्ट पर अभी काम चल रहा है. क्योंकि अब सलमान की उम्र हो गई. इसलिए सूरज को नए सिरे से प्रेम का किरदार गढ़ना होगा. जो कि ज़्यादा मच्योर होगा. 

वीडियो: सलमान खान नहीं, सूरज बड़जात्या की 'प्रेम की शादी' में नजर आएगें शाहिद कपूर

Advertisement