The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Internet roasts Sandeep Reddy Vanga as Deepika Padukone signs Allu Arjun-Atlee film AA22xA6

दीपिका ने एटली-अल्लू अर्जुन की फिल्म साइन की, लोगों ने वांगा की क्लास लगा दी

लोग कह रहे हैं कि अच्छा हुआ दीपिका पादुकोण ने एटली की फिल्म साइन की, वो संदीप रेड्डी वांगा की तरह उन्हें कोई कमज़ोर फीमेल किरदार नहीं देंगे.

Advertisement
deepika padukone sandeep reddy vanag
संदीप रेड्डी वांगा और दीपिका में कोल्ड वॉर सी छिड़ी है.
pic
मेघना
7 जून 2025 (Published: 04:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Deepika Padukone पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं. अलग-अलग वजहों से. पहले उन्होंने Sandeep Reddy Vanga और Prabhas वाली फिल्म Spirit को छोड़ा. फिर वांगा ने बिना नाम लिए उनको डर्टी पीआर गेम खेलने वाला बताया. अब दीपिका ने अनाउंस किया कि वो Allu Arjun और Atlee की साइंस-फिक्शन फिल्म AA22xA6 में नज़र आने वाली हैं. इस अनाउंसमेंट के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग संदीप रेड्डी को भला-बुरा कह रहे हैं. क्यों? आइए समझते हैं.

दरअसल, जब दीपिका 'स्पिरिट' से अलग हुईं तो बहुत सारी खबरें चलीं. बताया गया कि दीपिका ने वांगा से 8 घंटे शिफ्ट करने, प्रॉफिट शेयरिंग और तेलुगु में डायलॉग्स नहीं बोलने जैसी कंडीशन रखी थी. मगर 'स्पिरिट' के मेकर्स दीपिका की इस डिमांड को पूरा नहीं कर सके. लिहाजा, दीपिका इस फिल्म से अलग हो गईं. अब उन्होंने अल्लू-एटली वाली जो फिल्म साइन की है, वो हिंदी और तेलुगु फिल्म है. इसे तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ किया जाना है. अब लोग इस बात पर वांगा को सुना रहे हैं.

लोगों का कहना है कि तेलुगु में डायलॉग्स बोलने वाली शर्त कभी रही ही नहीं. वरना दीपिका, AA22xA6 क्यों साइन करतीं? हालांकि कुछ लोग दीपिका को भी सुना रहे हैं. कह रहे हैं कि जब उन्हें तेलुगु फिल्म करनी ही थी तो वांगा वाली फिल्म क्यों छोड़ी? 

एक यूज़र ने X पर लिखा,

''दीपिका ने ये सही फैसला किया है, कि वो संदीप रेड्डी वांगा की जगह एटली की फिल्म से जुड़ गईं. एटली ने उन्हें एक पावरफुल रोल दिया है. वांगा की तरह नहीं कि वो अपने फीमेल किरदार को कमज़ोर और लाचार दिखाते हैं.''

reaction
रिएक्शन्स

एक ने लिखा,

''अगर दीपिका पादुकोण ने वांगा को छोड़कर एटली की फिल्म ज्वॉइन की है तो मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं.''

reactions q
रिएक्शन्स

लोगों ने दीपिका पादुकोण के AA22xA6 अनाउंसमेंट वीडियो की तारीफ की. लिखा,

''इंडिया के नंबर वन एक्टर अल्लू अर्जुन, इंडिया की नंबर वन एक्टर दीपिका पादुकोण. ये कोलैबरेशन बहुत बड़ा होने वाला है. अपने आपको तैयार कर लीजिए...''

reactions
रिएक्शन्स

वैसे, किसी एक्टर का कोई फिल्म छोड़ना, या उस फिल्म में किसी और को कास्ट कर लेना, कोई नई बात नहीं है. इंडस्ट्री में सालों से ये होता आया है. बड़े-बड़े एक्टर्स ने बड़ी-बड़ी फिल्में छोड़ी हैं या किसी वजह से उनकी बात नहीं बन पाई है. मगर दीपिका और वांगा की 'स्पिरिट' वाला केस खिंचता चला जा रहा है. वांगा और दीपिका के फैन्स इसे और बढ़ा रहे हैं.

ख़ैर, 'स्पिरिट' में दीपिका की जगह अब तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया है. जो वांगा के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं. रणबीर कपूर की 'एनिमल' में तृप्ति का एक्सटेंडेड कैमियो था.

वीडियो: दीपिका के स्टैंड पर काजोल और अजय ने क्या बात कही?

Advertisement