The Lallantop
Advertisement

सलमान को थप्पड़ मारना था, उन्होंने कहा- हंगामा मचा दूंगा

Salman Khan की Tere Naam में काम करने वाली Indira Krishnan ने बताया कैसे सलमान ने उन्हें डराया था.

Advertisement
salman khan
सलमान खान की 'तेरे नाम' तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थी.
pic
मेघना
29 अक्तूबर 2024 (Updated: 29 अक्तूबर 2024, 05:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2003 में Salman Khan की फिल्म आई थी. नाम था Tere Naam. ब्लॉकबस्टर फिल्म. इस फिल्म से ना सिर्फ सलमान की हेयर स्टाइल वायरल हुई बल्कि सलमान का अंदाज़ भी जनता को खूब पसंद आया. इसी फिल्म में भूमिका चावला की बड़ी बहन बनीं Indira Krishnan ने एक मज़ेदार किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि सलमान को थप्पड़ मारने वाले सीन से पहले उनके हाथ कांप रहे थे.

इंदिरा बॉलीवुड की जानी-मानी कैरेक्टर एक्टर हैं. कई फिल्मों में वो कई अहम रोल निभा चुकी हैं. 'तेरे नाम' में भी वो नीरजा की बड़ी बहन बनी है. हाल ही में यू-ट्यूब चैनल JoinFilms से बात करते हुए नीरजा ने बताया कि एक सीन में उन्हें सलमान को मारना था. मगर इस सीन को लेकर उनपर बहुत भयंकर प्रेशर था. इंदिरा बताती हैं,

''सलमान मेरे साथ मज़ाक कर रहे थे. उन्होंने मेरी टांग खींचने के लिए मुझसे कहा, थोड़ा सा भी लगा ना इंदिरा तो देखना मैं क्या करता हूं. मैं हंगामा मचा दूंगा. मैं बहुत डरी हुई थी शूट शुरू होने से पहले. उनके साथ वो शूट करने में मुझे घबराहट हो रही थी. उन्हें थप्पड़ मारने से पहले मेरे हाथ कांप रहे थे. मगर वो बहुत अच्छे इंसान है. उनके साथ काम करके बहुत सहज महसूस होता है. मुझे ऐसा कभी महसूस ही नहीं हुआ कि मैं सलमान खान के साथ काम कर रही हूं.''

बीते दिनों दी लल्लनटॉप पर रवि किशन भी आए थे. उन्होंने भी सलमान के साथ 'तेरे नाम' में काम करने का किस्सा शेयर किया था. तेरे नाम' के वक्त का किस्सा सुनाते हुए रवि किशन ने कहा था,

''मैं एक्टर हूं तो मैं अपनी बिरादरी के लोगों का मूड जानता हूं. कलाकार मूडी होते हैं. अगर वो मूडी नहीं होते तो वो ऑफिस में बैठकर काम कर रहे होते. जब मैं देखता हूं कि मेरे को-एक्टर का मूड ठीक नहीं होता है तो मैं सबसे समझादी वाला काम करता हूं. मैं उस एक्टर को स्पेस देता हूं. 'तेरे नाम' के सेट पर भी मैं सलमान को बहुत स्पेस देता था. मैं उनसे दूर रहता था क्योंकि मुझे उनके मूड स्विंग्स पता थे. उनका कैरेक्टर बहुत इंटेंस था. मैं पैकअप के बाद उनसे मिलता था. हमारी उसी फिल्म के दौरान मित्रता हुई. मैं उस वक्त कुछ नहीं था, सलमान सुपरस्टार बन चुके थे.''

रवि किशन ने बताया कि 'तेरे नाम' देखने के बाद उनके और सलमान के रिश्ते और घनिष्ठ हो गए. ख़ैर, सलमान की ये फिल्म तमिल में आई Sethu का हिंदी रीमेक थी. जिसमें विक्रम और शिवसुकुमार थे. सलमान वाली 'तेरे नाम' को सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया था. 

वीडियो: सलमान खान को धमकी देने वाला कौन?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement