The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • In Shah Rukh Khan Starrer King, Anil Kapoor Set to Do What He has Never Done in His 45-Year Career!

शाहरुख की 'किंग' के लिए अनिल कपूर वो करने जा रहे हैं, जो 45 साल के करियर में कभी नहीं किया!

जो अनिल कपूर से कोई नहीं करवा सका, वो शाहरुख खान ने करवा दिया!

Advertisement
anil kapoor, shah rukh khan, king,
'किंग' में अनिल कपूर के किरदार को अब तक मीडिया की नज़रों से दूर रखा गया है.
pic
शुभांजल
21 जनवरी 2026 (Updated: 21 जनवरी 2026, 10:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Anil Kapoor का ज़िक्र होते ही लोग उनकी फिटनेस, आइकॉनिक मूंछ और लंबे फिल्म करियर की बात करते हैं. अपने 45 साल लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने जनरली एक ही तरह की हेयरस्टाइल रखी. कई एक्टर्स बताते हैं कि अनिल को अपने बालों से ऑब्सेशन है. मगर Shah Rukh Khan की King के लिए वो ऐसी चीज़ करने जा रहे हैं, जो उन्होंने आज तक कभी नहीं की. खबर है कि अनिल इस मूवी में वो अपने करियर के सबसे लुक में नज़र आएंगे.  

अनिल कपूर ने दशकों तक वही लुक कैरी किया है, जिसमें वो इन दिनों दिखते हैं. और अब यही उनका सिग्नेचर स्टाइल बन गया है. मगर सिद्धार्थ आनंद 'किंग' में उन्हें बिल्कुल नए ढंग से पेश करना चाहते हैं. इसलिए इस फिल्म में अनिल का मेकओवर होने जा रहा है. जो सबको चौंका देगा.  

अनिल कपूर ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सैकड़ों फिल्मों में काम किया. इस दौरान उन्होंने हीरो से लेकर विलन, पिता और दादा सबका रोल किया. वो उम्र और करियर के इस पड़ाव पर भी लगातार एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. 'किंग' इस कड़ी में उनका अगला कदम है. क्योंकि ये फिल्म उन्हें चैलेंज कर रही है. कुछ ऐसा करने के लिए जो उन्होंने कभी नहीं किया. इस फिल्म में उनका रोल क्या होने वाला है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि वो शाहरुख के मेंटर का रोल कर सकते हैं.

anil kapoor
‘लम्हे’ (बाएं), ‘झूठ बोले कौआ काटे’ (बीच) और ‘सलाम-ए-इश्क’ (दाएं) में अनिल कपूर.

वैसे अनिल के करियर में कुछ मौके ऐसे ज़रूर आए हैं, जहां उन्होंने अपने लुक के साथ प्रयोग किया. 1991 में यश चोपड़ा की 'लम्हे' उनमें से एक है. उस फिल्म के आने से पहले अनिल एक सक्सेसफुल स्टार बन चुके थे. उनकी मूंछ उनकी पहचान का हिस्सा बन चुकी थी. मगर 'लम्हे' में उन्होंने अपनी मूंछों को शेव करवा लिया. अनिल खुद भी कई जगहों पर बता चुके हैं कि शेव करते हुए उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे उन्हें नंगा कर दिया गया हो. हालांकि बाद में उन्होंने 'झूठ बोले कौआ काटे' (1998) और 'सलाम-ए-इश्क' में भी क्लीन शेव लुक कैरी किया था. 

वीडियो: देवेंद्र फडणवीस ने कहा, अनिल कपूर की 'नायक' फिल्म ने उन्हें नेता बनने के लिए किया था इंस्पायर

Advertisement

Advertisement

()