The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Imran khan to make his acting comeback with the netflix film to be produced by Aamir Khan

आमिर खान की फिल्म से कमबैक करेंगे इमरान खान

ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म होगी जिसे दानिश असलाम डायरेक्ट करेंगे.

Advertisement
aamir khan
ये एक रोमैंटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे आमिर खान प्रोड्यूस करेंगे.
pic
गरिमा बुधानी
12 सितंबर 2024 (Published: 07:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Housefull 5 की फीमेल लीड फाइनल, Netflix की फिल्म से कमबैक करेंगे Aamir Khan, Dhanush की अगली फिल्म में अरुण विजय. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'हाउसफुल 5' की फीमेल लीड फाइनल

अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' की फीमेल लीड फाइनल हो गई हैं. पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, नर्गिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह और सौन्दर्या शर्मा को कास्ट किया गया है. बीते दिनों खबर आई थी कि संजय दत्त और जैकी श्रॉफ 'हाउसफुल 5' में साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे. फिल्म 15 सितंबर से फ्लोर पर जाएगी जिसके लिए लंदन में भारी भरकम शूट प्लान किया गया है. फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं.

# राजामौली-महेश बाबू की SSMB 29 फिर टली

पिछले कई महीनों से सुनने में आ रहा था कि सितंबर से एस एस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म SSMB 29  शूटिंग शुरू की जाएगी. अब टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी शूटिंग को तीन से चार महीनों के लिए खिसकाई जा सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो राजामौली फिल्म को फ्लोर पर लाने से पहले पुख्ता तैयारी कर लेना चाहते हैं. ताकि फिल्म के बनने के बाद या उसकी शूटिंग के दौरान किसी भी तरह की कमी ना रह जाए.

# नेटफ्लिक्स की फिल्म से कमबैक करेंगे इमरान

पीपिंगमून में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इमरान खान जल्द ही नेटफ्लिक्स की एक फिल्म से एक्टिंग में वापसी करने जा रहे हैं. ये एक रोमैंटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे आमिर खान प्रोड्यूस करेंगे. 'ब्रेक के बाद' फेम डायरेक्टर दानिश असलाम इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. अभी फिल्म का टाइटल अनाउंस नहीं किया गया है.

# धनुष की अगली फिल्म में अरुण विजय

धनुष जल्द ही अपनी अगली फिल्म डायरेक्ट करने वाले हैं जिसका नाम है 'निलावुकू एन मेल एननादी कोबम'. हिन्दुस्तान टाइम्स ने एक सोर्स के हवाले से बताया है कि धनुष की इस फिल्म में अरुण विजय लीड रोल में होंगे. धनुष खुद भी फिल्म में एक अहम किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे. जल्द ही फिल्म से जुड़ी बाकी जानकारी भी शेयर की जाएगी.

# 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' का ट्रेलर आया

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' का ट्रेलर आ गया है. ये 1990s के बैकडड्रॉप में सेट फैमिली एंटरटेनर है. विक्की और विद्या नाम का एक शादीशुदा जोड़ा है, जिनकी एक बेहद पर्सनल सीडी गायब हो गई है. फिल्म को राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. ये 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# राजस्थानी लोक गायक मांगे खान का निधन

मशहूर राजस्थानी लोक गायक मांगे खान का 49 साल की उम्र में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि मांगे खान की हाल ही में बाईपास सर्जरी हुई थी. वो राजस्थानी फोक बैंड बाड़मेर बॉयज़ के लीड वोकलिस्ट थे. ये बैंड कई ग्लोबल फेस्टिवल्स में परफॉर्म कर चुका है.

वीडियो: सनी देओल की Lahore: 1947, वरुण धवन की Baby John और रनवीर सिंह की ये फिल्म कब आएगी?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()