IIFA में किसको-किसको क्या मिला, सब जान लीजिए
IIFA का आयोजन हुआ जून के पहले वीकेंड के दौरान. दुबई के अबू धाबी में. IIFA रॉक्स इवेंट 3 जून को और मेन अवॉर्ड सेरेमनी 4 जून को आयोजित किए गए.

IIFA. भारत में सिनेमा का वन-ऑफ़-द-बिगेस्ट अवॉर्ड फंक्शन. हम तो बिगेस्ट लिख देते, लेकिन फिर विशेषज्ञों के बीच मतांतर है कि Filmfare बड़ा है या IIFA? और, ये एक अच्छी-ख़ासी बहस है, तो हम इसमें नहीं पड़ेंगे. मुद्दे की बात ये है कि IIFA Awards हो गए हैं. कौन जीता, किस काम के लिए जीता, ये जान लीजिए.
IIFA Winner's List में कौन कौन है?IIFA बोले तो इंटरनैशनल इंडिया फ़िल्म अकादमी. आयोजन हुआ जून के पहले वीकेंड के दौरान. दुबई के अबू धाबी में. IIFA रॉक्स इवेंट 3 जून को और मेन अवॉर्ड सेरेमनी 4 जून को आयोजित किए गए. पॉइंटर्स में मतलब की बात जान लीजिए.
पहले फ़िल्म से जुड़े किसको किसको कौन से अवॉर्ड्स मिले हैं, वो जान लीजिए. 'शेरशाह' को भर-भर के अवॉर्ड्स मिले हैं मित्रों.
बेस्ट फ़िल्म - हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता, शब्बीर बॉक्सवाला, अजय शाह, हिमांशु गांधी (शेरशाह)
बेस्ट डायरेक्टर - विष्णुवर्धन (शेरशाह)
बेस्ट ऐक्टर (महिला) - कृति सेनन (मिमी)
बेस्ट ऐक्टर (पुरुष) - विक्की कौशल (सरदार उधम)
बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर (महिला) - साई तम्हकार (मिमी)
बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर (पुरुष) - पंकज त्रिपाठी (लूडो)
ये तो हुए दिग्गज लोग. सीनियर लोग. लेकिन 'नवोदित कवि' कौन-कौन चुने गए? मतलब ऐक्टिंग के लिए बेस्ट डेब्यू.
बेस्ट डेब्यू (फीमेल) - शरवरी वाघ (बंटी और बबली-2)
बेस्ट डेब्यू (मेल) - अहान शेट्टी (तड़प-2)
फ़िल्म का मामला मोटा-माटी हो गया, अब कहानी के लिए किसको क्या मिला? कहानी के लिए दो अवॉर्ड्स दिए जाते हैं. एक तो मूल कहानी, जिसमें लेखक एकदम स्क्रैच से एक कहानी गढ़ता है. किरदारों की कहानी को एक मुकम्मल शक्ल देता है. कहानी किस मोड़ से कैसे घूमेगी, ये पूरी तरह से लेखक के दिमाग़ की कारिस्तानी पर निर्भर है. दूसरी होती है अडैप्टेड, जिसमें कहानी किसी असल घटना, किताब या किसी पुरानी फ़िल्म पर आधारित होती है. कहानी का खांचा तय होता है. फिर लेखक या निर्देशक अपनी रचनात्मकता के हिसाब से कहानी में नया पर्सपेक्टिव लाता है.
बेस्ट कहानी (मूल) - अनुराग बसु (लूडो)
बेस्ट कहानी (अडैप्टेड) - कबीर खान, संजय पूरन सिंह चौहान ('83, ICC वर्ल्ड कप 1983 पर आधारित)
स्क्रीनप्ले - संदीप श्रीवास्तव (शेरशाह)
डायलॉग्स - अनुभव सिन्हा, मृण्मयी लागू (थप्पड़)

म्यूज़िक डायरेक्शन का अवॉर्ड दो लोगों को मिला है. 'अतरंगी रे' के लिए एआर रहमान को और 'शेरशाह' के लिए तनिष्क बागची, जसलीन रॉयल, जावेद-मोहसिन, विक्रम मोंट्रोस, बी प्राक और जानी को.
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (महिला) - असीस कौर(रत्ता लम्बियां, शेरशाह)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (पुरुष) - जुबिन नौटियाल (रत्ता लम्बियां, शेरशाह)
गीत (लिरिक्स) - कौसर मुनीर (लहरा दो, '83)
इसके अलावा, 'तानाजी' के साउंड डिज़ाइन के लिए लोचन कानविन्दे को विजेता चुना गया. और, '83' के लिए अजय कुमार पीबी और माणिक बत्रा को बेस्ट साउंड मिक्सिंग का अवॉर्ड मिला है.
शाहरुख खान की एटली के साथ आने वाली फ़िल्म का क्या होगा, पता चला गया है