केरल फिल्म फेस्ट की 19 ब्लॉक्ड फिल्मों में से 4 फिल्मों को सरकार ने दी हरी झंडी
राज्य सरकार ने केंद्र का फैसला मानने से इनकार कर दिया था, अगले दिन ही केंद्र ने चार फिल्मों से बैन हटाया.

IFFK में स्क्रीनिंग के लिए जो 19 फिल्में ब्लॉक की गई थीं, उनमें से किन्हें हरी झंडी दे दी गई है? क्या Allu Arjun और Atlee की AA22xA6 दो पार्ट में रिलीज़ होगी? Akshay Kumar स्टारर Welcome to the Jungle का क्लाइमैक्स कैसा होने वाला है? सिनेमा से जुड़ी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# केरल फिल्म फेस्ट की 19 ब्लॉक्ड फिल्मों में से 4 को हरी झंडी
केरल राज्य सरकार का डिपार्टमेंट ऑफ कल्चरल अफेयर्स और केरल चलचित्र अकैडमी हर साल एक फिल्म फेस्टिवल ऑर्गनाइज़ करता है. ये 12 दिसंबर से शुरू हुआ और 19 दिसंबर तक चलेगा. इस फेस्ट में 82 देशों की 206 फिल्में दिखाई जानी थीं. मगर I&B मिनिस्ट्री ने 19 फिल्मों को ब्लॉक कर दिया. इन पर रोक लगी, तो केरल और केंद्र सरकार के बीच ठन गई. केरल सरकार ने फैसला लिया कि मनाही के बावजूद फेस्ट में ये फिल्में दिखाई जाएंगी. फिर मंगलवार रात केंद्रीय मंत्रालय ने इनमें से चार की स्क्रीनिंग के लिए अनुमति दे दी. ये हैं 'बीफ़', 'वंस अपॉन अ टाइम इन गाज़ा', 'ईगल्स ऑफ़ रिपब्लिक' और 'हार्ट ऑफ़ द वूल्फ़'. अकैडमी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से चर्चा में कहा
"हम राज्य सरकार के फैसले से ही चलेंगे. आज बुधवार से सभी फिल्में यथावत क्रम से ही दिखाई जाएंगी."
# 'द रैकिंग क्रू' से बटिस्टा जेसन मोमोआ का फर्स्ट लुक आया
एमेज़ॉन MGM स्टूडियोज़ की फिल्म The Wrecking Crew से डेव बटिस्टा और जेसन मोमोआ का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया है. स्टूडियो ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. डेडलाइन के मुताबिक फिल्म में ये दोनों एक्टर्स सौतेले भाई के रोल में हैं. पिता की अचानक मौत हो जाने के बाद दोनों को न चाहते हुए भी साथ आना पड़ता है. फिल्म में सिचुएशनल कॉमेडी देखने को मिलेगी. एंजल मैन्युअल सोतो के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 28 जनवरी को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी.
# 'वेलकम टु द जंगल' के क्लाइमैक्स का शूट शुरू
'वेलकम' फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म 'वेलकम टु द जंगल' के धांसू क्लाइमैक्स की शूटिंग शुरू हो चुकी है. अहमद खान इसे नॉर्थ इंडिया के घने जंगलों में शूट करने वाले थे. मगर मिड-डे की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक शूटिंग मुंबई में ही हो रही है. कुल पांच लोकेशंस पर जंगल जैसा सेट तैयार किया गया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक क्लाइमैक्स में कई एक्शन सीन हैं. चेज़ सीन हैं. 300 घोड़ों के साथ एक सीक्वेंस है. ये 20 दिन का शेड्यूल है जो जनवरी के पहले हफ्ते तक चलेगा. इसके बाद एक शेड्यूल दुबई पहुंचेंगी. वहां फिल्म का इंट्रोडक्शन सॉन्ग शूट होगा.
# ऑस्कर में शॉर्टलिस्टेड फिल्म भारत में रिलीज़ होगी
अगले साल दो इंटरनेशनल फिल्में भारत में रिलीज़ होने जा रही हैं. इनमें पहली है डायरेक्टर क्रिस्टन स्टुअर्ट की 'दी क्रोनोलॉजी ऑफ वॉटर'. ये 9 जनवरी को सिनेमाघरों में लगेगी. दूसरी फिल्म है 'दी वॉइस ऑफ हिंद रजब'. ये ऑस्कर की इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट हुई है. ट्यूनीशिया की ये फिल्म गाज़ा और फिलिस्तीन के बीच हुई जंग पर आधारित है. केंद्र में छह साल की बच्ची है. ये फिल्म 2026 की पहली तिमाही में इंग्लिश और हिंदी में रिलीज़ होगी.
# एटली दो हिस्सों में रिलीज़ करेंगे अल्लू अर्जुन की AA22xA6
एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म AA22xA6 के बारे में बड़ी ख़बर आ रही है. तेलुगु सिनेमा की रिपोर्ट के मुताबिक ये दो पार्ट में रिलीज़ होगी. पहले पार्ट की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. इसे एटली 2026 में रिलीज़ करेंगे. अप्रैल 2026 में पहले पार्ट का टीज़र आएगा. उसी के साथ फिल्म की फाइनल रिलीज़ डेट भी अनाउंस की जाएगी. अल्लू अर्जुन इसमें डबल रोल कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण और मृणाल ठाकुर फीमेल लीड्स हैं. जान्हवी कपूर के भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ने की चर्चा है.
# 'क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी माध्यम' का ट्रेलर आया
मशहूर एक्टर सचिन खेड़ेकर को लेकर एक मराठी फिल्म बनी है. टाइटल है 'क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी माध्यम'. मेकर्स ने इसका टीज़र रिलीज़ किया है. कहानी एक गांव में बनी मराठी पाठशाला की है. सचिन खेड़ेकर की एक्टिंग इसे और भावपूर्ण बनाती दिख रही है. इसमें प्राजक्ता कोली भी ज़रूरी किरदार में नज़र आ रही हैं. इस फिल्म को हिट मराठी फ्रैंचाइज़ 'झिम्मा' के डायरेक्टर हेमंत धोमे डायरेक्ट कर रहे हैं. ये 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: एटली और अल्लू की फिल्म के VFX पर 350 करोड़ रुपये खर्च होंगे

.webp?width=60)

