The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • If Dhurandhar scared then Dhurandhar 2 will terrify, says Ram Gopal Varma

"धुरंधर 2' देखकर दिलों में दहशत छा जाएगी"

राम गोपल वर्मा का मानना है कि 'धुरंधर 2' पिछली फिल्म से बहुत बड़ी होने वाली है.

Advertisement
dhurandhar 2, ram gopal varma
'धुरंधर 2' में रणवीर सिंह के किरदार की बैकस्टोरी दिखाई जाएगी.
pic
यमन
31 दिसंबर 2025 (Updated: 31 दिसंबर 2025, 04:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘इक्कीस’ की वजह से ‘धुरंधर’ क्व शो क्यों घटाए गए? राम गोपल वर्मा ने ‘धुरंधर 2’ पर क्या कह दिया? ‘दी राजा साब’ के डायरेक्टर ने अपनी फिल्म में AI के इस्तेमाल पर क्या बताया? सिनेमा की ऐसी ही बड़ी खबरें जानने के लिए नीचे पढ़ते जाइए-

#1. ‘ओशंस 14’ के लिए ओरिजनल कास्ट लौटेगी

जॉर्ज क्लूनी ने वैराइटी को दिए हालिया इंटरव्यू में ‘ओशन’ सीरीज़ की अगली फिल्म ‘ओशंस 14’ पर बात की. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में ‘ओशंस 11’ की ओरिजनल टीम लौटने वाली है. यानी जॉर्ज के अलावा ब्रैड पिट, जूलिया रॉबर्ट्स और मैट डेमन भी इस फिल्म में नज़र आएंगे. जॉर्ज ने बताया कि उन सभी के किरदारों की उम्र ज़्यादा हो चुकी है, लेकिन फिर भी वो अपने रास्ते नहीं बदलने वाले.  
               
#2. 'टॉक्सिक' से नयनतारा का फर्स्ट लुक पोस्टर आया

यश की फिल्म 'टॉक्सिक' से कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किए गए थे. फिल्म में उनके किरदारों के नाम नाडिया और एलिज़ाबेथ हैं. अब इस फिल्म से नयनतारा का फर्स्ट लुक पोस्टर आया है. वो फिल्म में गंगा नाम का किरदार निभाएंगी. 'टॉक्सिक' 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में उतरेगी.

#3. क्या रणवीर की जगह 'डॉन 3' में ऋतिक होंगे?

बीते कुछ दिनों से खबरें चल रही थीं कि रणवीर सिंह ने फरहान अख्तर की 'डॉन 3' छोड़ दी है. फिल्मफेयर ने अपनी नई रिपोर्ट में छापा कि उनकी जगह ऋतिक रोशन लेने वाले हैं. ऋतिक ने 'डॉन 2' में कैमियो भी किया था. हालांकि अब बताया जा रहा है कि ऋतिक 'डॉन 3' से अब तक नहीं जुड़े हैं. बता दें कि ऋतिक या 'डॉन 3' के मेकर्स ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है.  

#4. "राजा साब में एक भी AI शॉट नहीं है"

प्रभास की फिल्म 'दी राजा साब' के डायरेक्टर मारुति ने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फिल्म में असली ग्राफिक्स इस्तेमाल किए हैं. उनकी फिल्म में एक भी AI शॉट नहीं है. मारुति ने साथ ही बताया कि फिल्म का क्लाइमैक्स 40 मिनट लंबा होने वाला है.  

#5. "धुरंधर 2' दिलों में दहशत मचा देगी"

'धुरंधर' देखने के बाद राम गोपल वर्मा फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे. हाल ही में उन्होंने फरीदून शहरियार को इंटरव्यू दिया जहां 'धुरंधर 2' पर बात की. रामू ने कहा, "मेरी पर्सनल फीलिंग है कि 'धुरंधर 2' पहली फिल्म से ज़्यादा दमदार होने वाली है. अगर 'धुरंधर' ने लोगों को डराया है तो 'धुरंधर 2' दिलों में दहशत मचा देगी." 'धुरंधर 2' 19 मार्च 2026 को रिलीज़ हो रही है. 

#6. ‘इक्कीस’ की वजह से घटेंगे ‘धुरंधर’ के शोज़

‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस बीच श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ 01 जनवरी को रिलीज़ हो रही है. खबर आई है कि सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों ने ‘धुरंधर’ के 50% शोज़ घटाने का फैसला किया है. वो ये शो ‘इक्कीस’ को देंगे. दोनों फिल्मों को जियो स्टूडियोज़ ही डिस्ट्रिब्यूट कर रहा है. मेकर्स का मानना है कि ‘धुरंधर’ का पांचवा हफ्ता शुरू होने वाला है. वो अपनी अधिकांश कमाई कर चुकी है. ऐसे में ‘इक्कीस’ को ज़्यादा शो देना गलत स्ट्रैटेजी नहीं होगी.

वीडियो: 'धुरंधर' की आंधी में क्या टिक जाएगी प्रभास की 'द राजा साब'?

Advertisement

Advertisement

()