The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • I will not work with Sanjay Leela Bhansali even if he offers 100 crores : Ismail Darbar

100 करोड़ भी मिलें तो भी भंसाली के साथ काम न करूं, कहूंगा- पहली फुर्सत में निकल: इस्माइल दरबार

संजय लीला भंसाली की 'हम दिल दे चुके सनम' और 'देवदास' का चार्टबस्टर म्यूज़िक देने वाले इस्माइल दरबार ने बताया उन दोनों के बीच क्या मसला है.

Advertisement
Ismail Darbar, Sanjay Leela Bhansali
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' 2002 में रिलीज़ हुई थी. इसमें इस्माइल दरबार ने म्यूज़िक दिया था.
pic
लल्लनटॉप
8 अक्तूबर 2025 (Updated: 8 अक्तूबर 2025, 08:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sanjay Leela Bhansali की Hum Dil De Chuke Sanam और Devdas का म्यूज़िक Ismail Darbar ने कंपोज़ किया था. मगर अब इस्माइल का कहना है कि उन्हें 100 करोड़ रुपए मिले, तब भी वो भंसाली के साथ काम नहीं करेंगे. इस्माइल के ऐसा कहने के पीछे की वजह है भंसाली की सीरीज़ Heeramandi.   

म्यूज़िक कम्पोज़र इस्माइल दरबार ने हालिया इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के अनुभव पर बात की. इसी दौरान उन्होंने कहा कि वो भंसाली के साथ कभी काम नहीं करेंगे. विकी ललवानी को दिए इंटरव्यू में इस्माइल ने कहा, 

आज अगर मेरे पास संजय आता है और मुझसे कहता है कि, ‘प्लीज़ मेरी फिल्म के लिए म्यूज़िक कर दो, मैं तुम्हें 100 करोड़ दूंगा’. मैं उनसे कहूंगा- पहली फुर्सत में चले जा यहां से.”

इसके पीछे की वजह है नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘हीरामंडी’. ये संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज़ है. इस पर वो पिछले कई सालों से काम कर रहे थे. साल 2000 में जब इसका काम शुरू हुआ, तब इस्माइल दरबार इसका म्यूज़िक कंपोज़ करने वाले थे. उस वक्त वो भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की सफलता एंजॉय कर रहे थे. तभी एक मीडिया आर्टिकल ने दरबार को फिल्म का ‘बैकबोन’ कह दिया. जो भंसाली को पसंद नहीं आया. उन्हें लगा ये आर्टिकल दरबार ने लिखवाया है. इस पर बात करते हुए इस्माइल ने कहा,   

“मैंने उनसे कहा, ‘सुनो अगर मुझे ये ख़बर ब्रेक करनी होती, तो मैं तुमसे डरता नहीं हूं. मैं खुलकर बोलता मैंने किया है. मुझे नहीं पता वो कौन था जिसने ये न्यूज़ बाहर भेजी'. लेकिन संजय को पता चला, तो उसने मुझे ऑफिस में बुलाकर कहा, ‘इस्माइल तुम ऐसा कैसे कर सकते हो?’ फिर उसने कहा, ‘छोड़ो जाने दो’. इसके बाद मुझे समझ आ गया कि वो मुझे बहुत जल्द ऐसी सिचुएशन में डाल देंगे, जहां मैं खुद ही काम छोड़ दूं. इसलिए मैंने ‘हीरामंडी’ छोड़ दी." 

इस्माइल दरबार ने संजय लीला भंसाली की दो फिल्मों के लिए म्यूज़िक दिया था. साल 1999 में सलमान खान स्टारर ‘हम दिल दे चुके सनम’ और 2002 में शाहरुख खान की ‘देवदास’. दोनो फिल्मों की काम्याबी से दरबार को ग्लोबली काफी पहचान मिली थी. लेकिन इन दोनों फिल्मों के बाद संजय और दरबार ने साथ काम करना बंद कर दिया. भंसाली पिछले कुछ समय से अपनी फिल्मों का म्यूज़िक खुद बनाते हैं. उन्होंने ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘राम लीला’, ‘पद्मावत’ और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों के गाने बनाए. जिन्हें काफी पसंद किया गया. अवॉर्ड्स भी मिले. साथ ही उन्होंने अपनी सीरीज़ ‘हीरामंडी’ का म्यूज़िक भी खुद ही बनाया. 

इन दिनों भंसाली अपनी अगली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग कर रहे हैं. इसका म्यूज़िक भी भंसाली ने खुद कंपोज़ किया है. रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म के क्लाइमैक्स के लिए 45 दिनों का शेड्यूल तय किया गया है. ये शेड्यूल इटली के सिसिली शहर में शूट किया जाएगा. ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल काम कर रहे हैं. ये फिल्म अगले साल थिएटर्स में रिलीज़ होगी.


ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं श्रुति ने लिखी है.


वीडियो: अनुराग बासु-कार्तिक आर्यन की फिल्म 'तू मेरी ज़िन्दगी है' दोबारा शूट होगी?

Advertisement

Advertisement

()