The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • 'I don't believe in God': SS Rajamouli blames Lord Hanuman for technical glitches at Varanasi teaser launch, sparks outrage online.

"मैं भगवान को नहीं मानता..."- 'वाराणसी' के टीजर लॉन्च पर राजामौली के बयान पर भड़की ऑडियंस

एस एस राजामौली ने अपनी फिल्म 'वाराणसी' के टीज़र लॉन्च पर तकनीकी दिक्कतों के लिए भगवान हनुमान को दोषी ठहराया था.

Advertisement
ss rajamouli, varanasi
एस एस राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो चुका है.
pic
कनिष्का कुमारी
17 नवंबर 2025 (Published: 06:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

15 नवंबर को SS Rajamouli ने Globetrotter इवेंट में अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील किया. Mahesh Babu, Prithiviraj Sukumaran और Priyanka Chopra स्टारर फिल्म को ऑफिशियली Varanasi नाम दिया गया है. इस लॉन्च इवेंट में राजामौली 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों की भीड़ के सामने अपनी फिल्म का टीज़र दिखाने वाले थे. लेकिन टीजर लॉन्च के वक्त कुछ टेक्निकल ग्लिच आ गया. जिसका ठीकरा राजामौली ने भगवान हनुमान पर फोड़ दिया. 

हुआ ये कि राजामौली इवेंट से पहले वाली रात जब इस विशालकाय स्क्रीन पर टीज़र चलाकर टेस्ट कर रहे थे, तब कुछ लोगों ने ड्रोन की मदद से उसे रिकॉर्ड करने की कोशिश की. और फिर उस क्लिप को लीक कर दिया. इसलिए लॉन्च इवेंट से पहले उस टीज़र को टेस्ट नहीं किया जा सका.  इसलिए इवेंट के दौरान जब उस टीज़ को चलाया गया, तो वो बफर करने लगा. वीडियो को प्ले करने में कई बार तकनीकी दिक्कतें आईं. जिससे राजामौली निराश हो गए. स्टेज पर इमोशनल होकर उन्होने ऑडियंस से माफी मांगी और कहा, 

“ये मेरे लिए एक इमोशनल पल है. मैं भगवान में विश्वास नहीं रखता. लेकिन मेरे पिताजी आए और कहा कि भगवान हनुमान सब संभाल लेंगे. क्या वो ऐसे ही संभालते हैं? ये सोचकर मुझे गुस्सा आ रहा है.”

खुद को संभालते हुए राजामौली ने अपनी बात में आगे जोड़ा,

“मेरी पत्नी भी भगवान हनुमान की बहुत बड़ी भक्त हैं. वो ऐसे बर्ताव करती हैं, जैसे हनुमान उनके दोस्त हों और वो उनसे बातें करती हैं. मुझे उन पर भी गुस्सा आया. जब मेरे पिता ने हनुमान जी के बारे में बात की और सफलता के लिए उनके आशीर्वाद पर निर्भर रहने को कहा, तो भी मुझे बहुत गुस्सा आया.”

सोशल मीडिये पर राजामौली का ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. उनके कई फैन्स इस बयान को उनकी घबराहट मानकर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं, दर्शकों का एक वर्ग राजामौली पर भड़क गया. उनका कहना है कि राजामौली अपनी फिल्मों में भगवान को दिखाते हैं. उससे ढेर सारा पैसा कमाते हैं. और पब्लिक के सामने बोलते हैं कि वो नास्तिक हैं. उनके इस बयान के लिए उनसे माफी मांगने को भी कहा. 

एक यूज़र ने उनकी पोस्ट पर कॉमेंट किया,

“हम जानते हैं कि आप नास्तिक हैं राजामौली. लेकिन अपनी बकवास में भगवान हनुमान को घसीटने की हिम्मत मत कीजिए. आपका लापरवाह और घमंडी बयान शर्मनाक है. अगर आप निराश हैं, तो अपनी टीम और परिवार पर गुस्सा निकालिए, जो इस मिस-मैनेजमेंट के लिए ज़िम्मेदार हैं.”

फैन ट्वीट
फैन ट्वीट

वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा,

“भगवान हनुमान को तकनीकी दिक्कतों के लिए दोषी ठहराना, जिनके लिए इन्सान रेत के एक कण के बराबर भी नहीं है. ऐसे नीच व्यवहार की उनसे उम्मीद नहीं थी, बहुत घटिया बात है.”

फैन ट्वीट
फैन ट्वीट

 वहीं एक तीसरे यूज़र ने लिखा,

“वो एक पक्का नास्तिक हैं. अगर वो अपनी कामयाबी के लिए भगवान को श्रेय नहीं देते, तो अपनी नाकामी के लिए भी भगवान को दोषी नहीं ठहराना चाहिए. दोगलापन है, नहीं?”

फैन ट्वीट
फैन ट्वीट

राजामौली की कई फिल्में जैसे RRR और ‘बाहुबली’ हिंदू पौराणिक कथाओं से प्रेरित हैं. उनकी आने वाली इस फिल्म में भी फिल्म का टाइटल ‘वाराणसी’ रखा गया है. फिल्म के टीज़र में भगवान राम, हनुमान और लंका की झलक दिखाई गई. इस बीच उनका ऐसा बयान देना उन्हें भारी पड़ गया. बहरहाल, फिल्म का टीज़र लॉन्च कर दिया गया है और फैन्स इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं. राजामौली और महेश बाबू की फिल्म मार्च 2027 में रिलीज़ हो सकती है. 

वीडियो: SSMB29 के ‘संचारी’ थीम सॉन्ग पर नकल के आरोप, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Advertisement

Advertisement

()