The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Hum Hain Rahi Pyar Ke actor Navneet Nishan reveals she kept kissing Aamir Khan due to continuity issue suggested by Aamir himsef

'हम हैं राही प्यार के' फेम नवनीत निशान ने बताया- 'दिन भर आमिर खान को किस करती रही'

नवनीत ने बताया कि ये आमिर खान का ही आइडिया था. क्योंकि वो फिल्म में कंटिन्यूटी की समस्या को ठीक करना चाहते थे.

Advertisement
hum hain rahi pyar ke, aamir khan, navneet nishan,
'हम हैं राही प्यार के' के दो अलग-अलग सीन्स में नवनीत और आमिर.
pic
श्वेतांक
24 जुलाई 2023 (Updated: 24 जुलाई 2023, 05:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan और Juhi Chawla की फिल्म Hum Hain Rahi Pyar Ke को 30 साल पूरे हो गए हैं. इसी मौके पर फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस Navneet Nishan का इंटरव्यू किया गया. फिल्म में नवनीत के किरदार की शादी आमिर के निभाए राहुल के कैरेक्टर से होने वाली होती है. नवनीत ने इस फिल्म में काम करने के अनुभव पर बात की है. उन्होंने कहा फिल्म के एक सीन के लिए उन्हें आमिर खान को 7 से 8 बार चूमना पड़ा. और ऐसा आमिर खान के कहने पर किया गया.

aamir khan, navneet nishan, hum hain rahi pyar ke,
‘हम हैं राही प्यार के’ के एक सीन में नवनीत निशान और आमिर खान.

नवनीत निशान ने 'हम हैं राही प्यार के' की मेकिंग के बारे में हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत की. उन्होंने फिल्म में बिज़नेसमैन बिजलानी की बेटी माया का रोल किया था. इस इंटरव्यू में नवनीत ने आमिर को चूमने वाला किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि आमिर खान सेट पर काफी 'नॉटी' हुआ करते थे. बकौल नवनीत-

“फिल्म में एक बड़ा क्यूट सीन था, जो दुर्भाग्य से एडिट में कट गया. हमारी सगाई के बाद मैं आमिर के घर उन्हें पिक करने जाती हूं और उन्हें गाल पर चूमती हूं. मेरे चूमने की वजह से उनके गाल पर लिपस्टिक का दाग रह जाता है. बाद में आमिर ने वो सीन देखा. आमिर ठहरे आमिर. उन्होंने कहा, ‘इस सीन में कंटिन्यूटी होनी चाहिए.’ इसलिए पूरे दिन उन्होंने मुझसे 7-8 बार अपने गाल पर किस करवाया." 

नवनीत अपनी बातचीत में आगे जोड़ती हैं-

"मैंने घर आने के बाद दोस्तों को बताया कि मैंने दिन भर आमिर को चूमा है! मेरी तो लॉटरी निकल गई. वो मेरे जीवन का सबसे रोमांचक अनुभव था." 

'हम हैं राही प्यार के' को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में आमिर खान और जूही चावला ने लीड रोल्स किए थे. इंट्रेस्टिंग बात ये कि इस फिल्म का स्क्रीनप्ले भी आमिर खान ने रॉबिन भट्ट के साथ मिलकर लिखा था. रिलीज़ के बाद फिल्म को क्रिटिक्स ने पसंद किया. टिकट खिड़की पर भी फिल्म सफल मानी गई. जूही चावला को उस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. जबकि फिल्म को नेशनल अवॉर्ड में स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.

नवनीत निशान ने 1992 में आई फिल्म 'जान तेरे नाम' से अपना हिंदी सिनेमा करियर शुरू किया था. आगे उन्होंने 'दिलवाले', 'राजा हिंदुस्तानी', 'अकेले हम अकेले तुम', 'मेला' और 'तुम बिन' जैसी फिल्मों में भी काम किया. इसके अलावा उन्हें पॉपुलर टीवी शो 'तारा' और 'कसौटी ज़िंदगी के' के लिए भी जाना जाता हैं. नवनीत की आखिरी फिल्म थी इरफान स्टारर 'क़रीब क़रीब सिंगल'. इसके अलावा वो ज़ी 5 की सीरीज़ 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' में भी काम कर चुकी हैं. 

वीडियो: पार्टी में आमिर खान पहले आए, सलमान खान और शाहरुख खान टाइगर 3 की शूटिंग निपटा साथ ही पहुंचे

Advertisement