The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Hrithik Roshan talks about his old films during Vikram Vedha Promotions

ऋतिक रोशन ने अपनी पुरानी फिल्मों पर कहा -"उन्हें देखकर मुझे शर्म आती है"

एक समय में ऋतिक की जिन फिल्मों को पसंद किया गया, अब उन पर मीम बनते हैं. ऋतिक ने कहा कि ऐसी कुछ फिल्मों से शर्म ज़रूर आती है, लेकिन वो उनसे निराश नहीं हैं.

Advertisement
hrithik-roshan-vikram-vedha
ऋतिक ने कहा कि वो अपने काम को आलोचनात्मक ढंग से देखते हैं.
pic
यमन
28 सितंबर 2022 (Updated: 28 सितंबर 2022, 04:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘विक्रम वेधा’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. ऋतिक और फिल्म की बाकी टीम प्रमोशन के लिए ग्राउंड पर उतरे हुए हैं. इंटरव्यूज़ दे रहे हैं. ऐसे ही एक इंटरव्यू में ऋतिक ने अपनी कुछ पुरानी फिल्मों पर कमेंट किया है. कि कैसे उनको देखकर अब उन्हें शर्म आती है. साथ ही बताया कि वो अपने काम को बहुत आलोचनात्मक तरीके से देखते हैं. 

ऋतिक ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें ऑडियंस की एक बात समझ नहीं आती. कि वो उनकी पुरानी फिल्मों को इतना प्यार क्यों करते हैं. ऋतिक की पुरानी फिल्मों में ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’, ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ और ‘न तुम जानो न हम’ जैसे टाइटल थे, जो समय के साथ नहीं चल पाए. एक समय में इन्हें पसंद किया गया. लेकिन अब इन पर मीम बनते हैं. हालांकि ऋतिक ने अपनी किसी भी फिल्म का नाम न लेते हुए कहा,

मैं अपनी पुरानी फिल्में देखता हूं और क्रिंज करता हूं. मुझे समझ नहीं आता कि मेरे पहले के काम को इतना प्यार कैसे मिला. मैं अपनी परफॉरमेंस को लेकर बेहद क्रिटिकल हूं. 

hrithik saif vikram vedha
‘विक्रम वेधा’ से पहले ऋतिक-सैफ ‘न तुम जानो न हम’ में भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. 

ऋतिक ने कहा कि वो अपने काम को आलोचनात्मक ढंग से ज़रूर देखते हैं. लेकिन वो फिर भी अपनी किसी परफॉरमेंस से निराश नहीं हुए हैं. अपनी गलतियों से सीखा है और अपने क्राफ्ट में बेहतर ही हुए हैं. उन्होंने अपनी गलतियों पर कहा,

मैंने जितनी ज़्यादा गलतियां की है, उन्होंने मुझे बेहतर बनने में ही मदद की है. मैं इंडस्ट्री में अपने पिछले 22 सालों के लिए शुक्रगुज़ार हूं. और मैं आगे भी अच्छा काम करना चाहता हूं. 

अपनी आने वाली रिलीज़ ‘विक्रम वेधा’ में ऋतिक वेधा नाम का किरदार निभाएंगे. जो ओरिजिनल वाली फिल्म में विजय सेतुपति ने निभाया था. सेतुपति क्वालिटी सिनेमा करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में ऋतिक के रोल की तुलना उनसे होना स्वाभाविक था. कि वैसा जादू कैसे रीक्रिएट करेंगे. ऋतिक ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में इस पर भी रिएक्ट किया. कहा,

मैं जानता हूं कि विजय सेतुपति ने वो रोल कितने उम्दा तरीके से किया था. मैं सपने में भी उस लेवल तक नहीं पहुंच सकता.

ऋतिक ने कहा कि उन्होंने वेधा के रोल के लिए अपना बेस्ट दिया है. और वो उससे खुश हैं. 

वीडियो: ऋतिक ने 'वॉर' में 100 करोड़ रुपये कमा लिए?

Advertisement