The Lallantop
Advertisement

'वॉर 2' टीज़र पर छिड़ी बहस, ऋतिक और NTR के सीन, इस साउथ फिल्म की नकल!

ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की फिल्म वॉर 2 का सबसे तगड़ा सीक्वेंस थलपति विजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म से उठाया हुआ है? VFX की अलग भद्द पिट रही.

Advertisement
Hrithik Roshan, Thalapathy Vijay, WAR 2,
ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की फिल्म 'वॉर 2' के टीज़र की तुलना फिल्म 'बैरवा' के एक सीन से की जा रही है.
pic
अंकिता जोशी
20 मई 2025 (Updated: 20 मई 2025, 10:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Hrithik Roshan और Jr. NTR का War 2 Teaser चर्चा में है. धुआंधार एक्शन सीक्वेंस. इंटनेशनल लोकेशंस. रहस्य पैदा करते कैमरा एंगल. और वो बहुत कुछ जिसकी उम्मीद एक्शन फिल्म के टीज़र्स से की जाती है. इन सभी एलिमेंट्स के चलते वॉर 2 का टीज़र सुर्खियों में है. मगर इसकी तुलना YRF Spy Universe की पिछली फिल्मों से की जा रही है. ‘वॉर 2’ के टीज़र के एक शॉट को तो Thalapathy Vijay की ब्लॉकबस्टर फिल्म Bairavaa से उठाया बताया जा रहा है. Pathaan और War की झलक भी इसके टीज़र में देखने को मिल रही है. 

‘वॉर 2’ के टीज़र में एक जगह ऋतिक कुल्हाड़ी थामे नज़र आते हैं. वो हमला करने की पोजीशन में दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसे थलपति विजय की फिल्म ‘बैरवा’ (2017) के सीन की कॉपी बताया जा रहा है. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैन्स बीच डिबेट चल रही है. एक धड़ा कह रहा है कि ‘वॉर 2’ का टीज़र अपीलिंग है. वहीं, दूसरा वर्ग इसे रूटीन और बोरिंग बता रहा है.

इस फिल्म का टीज़र देखकर लगा रहा है कि स्पाय यूनिवर्स की फिल्में एक सेट टेम्प्लेट पर बनाई जा रही हैं. एक खाका जिसमें सिर्फ नए चेहरे फिट कर दिए जाते हैं. एक हवाई एक्शन सीक्वेंस, एक एक्शन सीक्वेंस बर्फीले मैदान में. एक एक्शन सीक्वेंस ट्रेन की छत पर. अगर कुछ नया करना है, तो एक अंडरवॉटर एक्शन सीक्वेंस. बिकिनी पहने लीडिंग लेडीज़ की एंट्री. और खराब VFX वर्क. YRF स्पाय यूनिवर्स की पिछली दो-तीन फिल्में इसी तर्ज पर बनी हैं. जो कि अब बोरिंग और रिपीटीटिव लगने लगा है. 

सबसे ज़्यादा भद्द पिट रही है ‘वॉर 2’ के VFX की. लोगों का मानना है कि सुपरस्टार्स रियल लोकेशन पर शूट करने की बजाय हरा परदा लगाकर सारा एक्शन कर डालते हैं. बाद में उसे कंप्यूटर पर बैठकर ठीक करना पड़ता है. ‘वॉर 2’ के बारे में कहा गया कि इसे दुनिया के 6 अलग-अलग देशों में शूट किया गया है. मगर टीज़र में वो चीज़ नज़र नहीं आ रही. VFX बिल्कुल अधपका लग रहा है. हो सकता है ट्रेलर और फिल्म में इसे रिफाइन कर लिया जाए. मगर हम तो सिर्फ टीज़र की ही बात कर सकते हैं. क्योंकि हमने अभी तक वही देखा है. ‘पठान’, ‘टाइगर 3’ और ‘वॉर 2’, इन तीनों ही फिल्मों के VFX, यशराज फिल्म्स की इन-हाउस VFX टीम YFX ने तैयार किए हैं.

बहरहाल, 'वॉर 2' में लोगों को एक और चीज़ खटक रही है. वो हैं Jr. NTR. ये पूरा टीज़र NTR को समर्पित है. क्योंकि इसे उनके जन्मदिन पर रिलीज़ किया गया. मगर उनका काम लोगों को प्रभावी नहीं लगा. उनके साउथ इंडियन फैन्स का मानना है कि बॉलीवुड के डायरेक्टर्स, सुपरस्टार्स को अच्छे से प्रेज़ेंट नहीं कर पाते. यानी ‘वॉर 2’ में NTR को देखकर निराश वो भी हैं. ख़ैर, ‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. पिक्चर 14 अगस्त को आ रही है. अब देखते हैं कि मेकर्स टीज़र में नज़र आई कितनी खामियों को दूर कर पाते हैं.  

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'वॉर 2' का टीज़र देखकर लोग बोले, 'वॉर 2', 'पठान', 'टाइगर' किसी में कुछ अलग नहीं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement