The Lallantop
Advertisement

20 साल बाद फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है 'कोई मिल गया'

फिर से थिएटर्स में जादू देखने के लिए तैयार हो जाइए.

Advertisement
koi mil gaya, hrithik roshan, jadoo,
'कोई मिल गया' के एक सीन में ऋतिक रौशन और जादू.
pic
श्वेतांक
2 अगस्त 2023 (Updated: 2 अगस्त 2023, 05:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिया की पहली सुपरहीरो फिल्म थी Koi Mil Gaya. 8 अगस्त को इस फिल्म को रिलीज़ हुए 20 साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जा रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक PVR Inox इस फिल्म को 4 अगस्त को देश के 30 शहरों में फिर से रिलीज़ करेगा. पॉप-कल्चर में फिल्म के दखल को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. क्योंकि इस फिल्म के तमाम सीन्स पर आज भी मीम बनते हैं. फिल्म के कैरेक्टर्स पर आधारित रील्स/शॉर्ट्स बनाए जाते हैं. मेकर्स चाहते हैं कि दोबारा रिलीज़ करके नई पीढ़ी का भी 'कोई मिल गया' से परिचय करवाया जाए.    

'कोई मिल गया' की री-रिलीज़ के बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राकेश रौशन ने पिंकविला से बात की है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को दोबारा रिलीज़ करने के लिए उनसे PVR Inox की टीम ने संपर्क किया. राकेश भी तुरंत उनके इस आइडिया से राजी हो गए. उन्होंने फिल्म की मेकिंग के बारे में बताते हुए कहा-

“हम 'कोई मिल गया' को बच्चों की फिल्म की तरह बनाना चाहते थे. जिसे बच्चे और उनकी फैमिली दोनों एंजॉय कर सकें. एलियन के साथ साइंस फिक्शन फिल्म बनाना रिस्की फैसला था, जो मैंने फिल्ममेकर के तौर लिया. मगर दर्शकों ने उस फिल्म पर जो प्रतिक्रिया दी, वो मेरे लिए सबसे बड़ा इनाम था. बहुत संतोषजनक. इस फिल्म की सफलता ने मेरे अलग-अलग जॉनर की फिल्में बनाने और प्रयोगधर्मी बने रहने के भरोसे को मजबूत किया.”

राकेश ने ये भी बताया कि उन्हें पता है कि 'कोई मिल गया' मीम्स और रील्स की दुनिया में आज भी प्रासंगिक बनी हुई है. लोग 'जादू', 'धूप', 'मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है मां' जैसे डायलॉग्स पर मीम बनाते हैं. बातचीत में इस्तेमाल करते हैं. इस बाबत वो कहते हैं-

"मैं देखता हूं कि 20 साल के बाद भी 'कोई मिल गया' के बारे में बात होती है. सोशल मीडिया क्रिएटर्स रोहित के डायलॉग्स को रीक्रिएट करते हैं. या दुनिया में कहीं भी एलियन देखा जाता है, तो उसके साथ जादू का रेफरेंस इस्तेमाल किया जाता है. आसमान में किसी सॉनिक बूम इवेंट या तमाम मीम्स के ज़रिए 'ओम ओम ओम' और 'धूप' का भी प्रयोग होता है. ये जानना कि 20 साल बाद भी 'कोई मिल गया' दर्शकों के दिलों में बसी हुई है, ये अपने आप में बड़ी प्यारी फीलिंग है."  

'कोई मिल गया' 8 अगस्त, 2003 को रिलीज़ हुई थी. आगे इस कहानी के किरदारों पर दो फिल्में बन चुकी हैं. 'कृष' और 'कृष 3'. ये इंडियन सिनेमा की पहली फिल्म है, जिसके किरदारों पर अलग स्टोरीलाइन के साथ फिल्में बनीं. 'कोई मिल गया' में ऋतिक रौशन, प्रीति ज़िंटा, रेखा, रजत बेदी, प्रेम चोपड़ा और हंसिका मोटवानी जैसे एक्टर्स ने काम किया था. 

वीडियो: ऋतिक रौशन 'Fighter', 'War 2' और 'Krrish 4' में दिखेंगे, मगर ये तीनों फिल्में बिल्कुल अलहदा होंगी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement