ऋतिक रोशन ने दुनियाभर के सामने 'वॉर 2' की धज्जियां उड़ा डालीं!
'वॉर 2' को लगभग 400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनाया गया था. मगर बॉक्स ऑफिस पर ये केवल 364.35 करोड़ रुपये ही कमा सकी थी.
.webp?width=210)
Yash Raj Films की War 2 को पहले आम लोग ट्रोल कर रहे थे. मगर अब Hrithik Roshan ने भी उन्हें जॉइन कर लिया है. दुबई में हुए एक इवेंट में उन्होंने अपनी और Jr NTR की इस मूवी पर कुछ ऐसा कहा कि लोग उसे धड़ल्ले से शेयर करने लगे.
ऋतिक द सिम्फ़नी नाम के एक डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के उद्घाटन के लिए दुबई गए हुए थे. यहां उनकी काफ़ी खातिरदारी हुई. आमतौर पर जब किसी को अच्छा ट्रीटमेंट मिलता है, तो वो शुक्रिया कहता है, खुशी ज़ाहिर करता है. मगर ऋतिक ने ऐसा नहीं किया. उल्टा उन्होंने अपनी ही फिल्म 'वॉर 2' को ट्रोल कर डाला. इवेंट में लोगों की तालियां सुनकर वो कहते हैं,
“आप लोग काफ़ी काइन्ड हैं. मेरी फिल्म (वॉर 2) अभी जस्ट बॉक्स ऑफिस पर पिटी है. इसलिए ये सब काफ़ी अच्छा लग रहा है.”
बता दें कि 'वॉर 2' को लगभग 400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट पर बनाया गया था. मगर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ये केवल 364.35 करोड़ रुपये ही कमा सकी थी. फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन 282.6 करोड़ रुपये का रहा था. ये काफ़ी बुरे आंकड़ें हैं. खासकर ये देखते हुए कि यशराज इसके लिए नॉर्थ और साउथ के दो बड़े सुपरस्टार्स, ऋतिक और Jr NTR को साथ लेकर आई थी. फिल्म ना केवल सिनेमाघरों में पिटी बल्कि इंटरनेट पर भी खूब ट्रोल की गई थी.
‘वॉर 2’ YRF स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा है. इस यूनिवर्स ने सलमान खान की 'टाइगर' फ्रैंचाइज़ और शाहरुख खान की 'पठान' जैसी सक्सेफुल फिल्में दी हैं. यहां तक कि 'वॉर' भी ब्लॉकबस्टर रही थी. इसलिए मेकर्स को 'वॉर 2' से काफ़ी उम्मीदें थीं. मगर मूवी का ऐसा कबाड़ा हुआ कि आदित्य चोपड़ा ने मजबूर होकर पूरे स्पाय यूनिवर्स पर ही नए सिरे से काम शुरू कर दिया.
वैसे, ऋतिक का ये दुबई इवेंट एक और वजह से खास चर्चा में रहा है. दरअसल इस कार्यक्रम में ऋतिक हल्के लंबे बालों में दिखे. साथ ही वो थोड़े बल्की भी नज़र आ रहे थे. ऐसे में इंटरनेट ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि हो न हो, वो 'कृष 4' की तैयारी कर रहे हैं. ऋतिक इस प्रोजेक्ट में एक्ट करने के अलावा इसे डायरेक्ट भी करने वाले हैं.
वीडियो: नाग वामसी ने 'वॉर 2' के तेलुगु डिस्ट्रिब्यूशन राइट्स खरीदे थे, नुकसान होने पर बोले- 'ट्रोलिंग से खुश हूं'


