The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Hrithik Roshan Krrish 4: Jackson Wang said he will be the next superhero

ऋतिक रोशन की 'कृष 4' में ग्लोबल स्टार Jackson Wang कृष बनेंगे ?

जैक्सन वांग ने इससे पहले दिलजीत दोसांझ के साथ कोलैबरेट किया था. इन दोनों ने साथ मिलकर BUCK नाम का गाना बनाया था.

Advertisement
Hrithik roshan,  Jackson Wang,  krrish 4
ऋतिक रोशन इस बार 'कृष 4' के डायरेक्टर भी होंगे.
pic
मेघना
13 जून 2025 (Published: 08:29 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Hrithik Roshan इस बार Krrish 4 को डायरेक्ट करेंगे. उनके पिता Rakesh Roshan ने पिछले दिनों इस बात को कंफर्म किया था. कहा जा रहा था कि इस बार फिल्म में Priyanka Chopra के किरदार की भी वापसी होगी. अब रिसेंटली हॉन्ग कॉन्ग के फेमस रैपर और सिंगर Jackson Wang ने दावा किया है कि 'कृष 4' में वो लीड रोल निभाएंगे.

बीते दिनों जैक्सन, इंडिया आए हुए थे. उन्होंने रोशन परिवार से मुलाकात की. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पिंकविला से की गई बातचीत में जैक्सन ने 'कृष 4' पर कमेंट किया और मज़ाक करते हुए कहा कि इस बार वो ही कृष बनेंगे. उन्होंने कहा,

''हां, ऋतिक, 'कृष 4' कर रहे हैं. अभी तक वो प्रोडक्शन में नहीं आई है. मैं उस फिल्म में हूं. मैं नया कृष हूं.''

जैक्सन ने हंसते हुए कहा,

''मैं मज़ाक कर रहा हूं दोस्तो. माफ करिएगा.''

जैक्सन ने फिल्म के लिए म्यूज़िक कम्पोज़ करने की भी बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगेगा अगर उनसे 'कृष 4' का म्यूज़िक बनवाया जाए. साथ ही उन्होंने फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ डांस करने की भी बात की. जैक्सन की इन बातों के बाद से ही फैन्स मान रहे हैं कि 'कृष 4' में उनका कैमियो हो सकता है. वो छोटे मगर ज़रूर रोल में दिखाई दे सकते हैं.

ख़ैर, इस बार 'कृष 4' को ऋतिक रोशन डायरेक्ट करने वाले हैं. साथ ही इसे राकेश रोशन नहीं बल्कि Aditya Chopra प्रोड्यूस करेंगे. यानी कृष 4, YRF के बैनर तले बनाई जाएगी. 'कृष 4' को इंडियन सिनेमा की पहली सुपरहीरो फिल्म फ्रेंचाइज़ माना जाता है. जिसकी शुरुआत साल 2003 में आई 'कोई मिल गया' से हुई थी. फिर 'कृष' और 'कृष 3' आई. अब ऑडियंस को 'कृष 4' का इंतज़ार है. ये  साल 2026 में फ्लोर पर आएगी. इसके पहले करीब एक साल तक इसके प्री-प्रोडक्शन पर काम चलेगा.

कहानी की बात करें तो इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये बिग बजट हैवी वीएफएक्स वाली फिल्म टाइम ट्रैवेल पर बेस्ड होगी. जिसमें काफी टेक्निकल एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया जाएगा. फिल्म की कहानी कुछ-कुछ Infinity War या Endgame से प्रेरित होगी. 'कृष 4' को कई सारी टाइमलाइन्स में बनाया जाए. भूतकाल, भविष्यकाल सभी में ये किरदार ट्रैवेल करेगा. फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन में भारी VFX का इस्तेमाल होगा. पिक्चर में फैमिली ड्रामा और इमोशन्स भी होंगे.

वीडियो: ऋतिक रौशन ने बड़ा अपडेट दिया, 'वॉर 2' और कृष 4 दोनो एक साथ काम करेंगे

Advertisement