‘पठान’ 2023 की सबसे बड़ी इंडियन फिल्मों में से एक है. पहली बार शाहरुख खान एक फुलफ्लेज्ड एक्शन फिल्म में आ रहे थे. चार साल के लंबे गैप के बाद उनका प्रॉपर रोल था. इस बीच वो ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्मों में कैमियो करते दिखेथे. ज़ाहिर था कि फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स भी किसी हल्की रकम पर तो नहीं बिकनेवाले थे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए गए कि अमेज़न प्राइम वीडियो ने फिल्म केराइट्स 100-200 करोड़ रुपए में खरीदे. देखिए वीडियो.