The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • How Did Ajay Devgn and Kajol React to the Vanga-Deepika Controversy?

'स्पिरिट' पर हुई वांगा और दीपिका वाले विवाद पर क्या बोले अजय देवगन?

अजय देवगन और काजोल ने संदीप रेड्डी वांगा और दीपिका पादुकोण में से किसे सही ठहराया?

Advertisement
kajol, ajay devgn, deepika padukone, sandeep reddy vanga,
अजय और काजोल 'मां' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने इस मसले पर बात की.
pic
शुभांजल
29 मई 2025 (Published: 04:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sandeep Reddy Vanga और Prabhas की अपकमिंग फिल्म Spirit हालिया दिनों में काफी विवादों में रही. खबर आई कि Deepika Padukone को इससे बाहर निकाल दिया गया है. वो भी इसलिए क्योंकि उन्होंने 8 घंटे के वर्किंग आवर की मांग रखी थी. अब इस मुद्दे पर Kajol और Ajay Devgn ने भी अपना रिएक्शन दिया है. दोनों ने किसी का नाम तो नहीं लिया. मगर उन्होंने इस मामले में अपना पक्ष रख दिया है.

दरअसल काजोल और अजय फिल्म 'मां' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. यहीं पर एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर अजय की क्या राय है. उनसे पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग 8-9 घंटे की शिफ्ट मांगने लगे हैं, जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. ऐसे में एक मां के तौर पर काजोल क्या सोचती हैं? जवाब में काजोल ने कहा कि मुझे तो ये बात बहुत अच्छी लगेगी कि आपको कम काम करना पड़े. हालांकि इससे कि पहले वो अपनी बात पूरी कर पातीं, अजय ने बीच में टोकने के लिए माफी मांगते हुए कहा,

"ऐसा नहीं है कि लोगों को ये बात समझ नहीं आ रही. अब कई लोग इसे समझने लगे हैं. मैं कहूंगा कि फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर फिल्ममेकर्स, या मैं कहूं कि ईमानदार फिल्ममेकर्स को इससे कोई परेशानी भी नहीं होगी. इसके अलावा, मां होने के साथ-साथ आठ घंटे काम करना भी मुश्किल काम है. अब ज्यादातर लोग आठ से नौ घंटे की शिफ्ट में काम करने लगे हैं. ये पर्सन टू पर्सन निर्भर करता है. लेकिन आजकल इंडस्ट्री के ज्यादातर लोग इसे समझते हैं."

अजय ने किसी का नाम तो नहीं लिया. मगर लोगों को ये समझते देर नहीं लगी कि ये बयान दीपिका-वांगा की लड़ाई से ही जुड़ा हुआ है. रिपोर्ट्स थीं कि दीपिका को संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ में कास्ट कर लिया गया है. इसके लिए दीपिका को उनके करियर का सबसे बड़ी फीस मिल रही थी. मगर फिर अचानक खबर आई कि वो इस फिल्म से अलग हो गई हैं. कहा गया कि दीपिका की कुछ शर्तें थीं, जो वांगा को मंज़ूर नहीं थीं. खबरों के मुताबिक दीपिका ने 8 घंटे की शिफ्ट मांगी थी. इसके अलावा उन्होंने 20 करोड़ की फीस के साथ फिल्म के प्रॉफिट में भी हिस्सेदारी मांगी थी. साथ ही उन्होंने फिल्म के तेलुगु डायलॉग्स बोलने से भी इन्कार कर दिया. इन सब बातों से वांगा बेहद चिढ़ गए और उन्होंने दीपिका को फिल्म से बाहर कर दिया. अब उनकी जगह प्रभास के अपोजिट तृप्ति डिमरी को कास्ट कर लिया गया है.

वीडियो: वांगा की फिल्म से अलग हुईं दीपिका, ये वजह सामने आई

Advertisement