The Lallantop
Advertisement

800 करोड़ी 'हाउसफुल' फ्रैंचाइज़ की कहानी: घटिया स्क्रिप्ट बताकर अक्षय ने रिजेक्ट की, शूटिंग के बीच से नाना को निकाला!

जब एक बंदर के लिए अक्षय कुमार की डेट्स बदलनी पड़ गई थी.

Advertisement
housefull franchise, akshay kumar, nana patekar, housefull 5
85 करोड़ में बनी हाउसफुल 4 ने 296 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया.
pic
अंकिता जोशी
8 जून 2025 (Updated: 9 जून 2025, 02:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश की पहली फिल्म फ्रैंचाइज़ जो पांचवीं फिल्म तक पहुंची, वो है Housefull. साल 2010 में इस सीरीज़ की पहली फिल्म आई. और 15 साल बाद इस फ्रैंचाइज़ की पांचवीं फिल्म रिलीज़ हुई है, जो देश की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म भी है. बजट है 225 करोड़ रुपए. इस फ्रैंचाइज़ की पिछली फिल्में भी कमाऊ रहीं. जितना एंटरटेनमेंट दर्शकों को फिल्म देखकर मिला, उतने ही दिलचस्प किस्से इसकी मेकिंग से भी जुड़े हैं. ‘हाउसफुल’ की पिछली चार फिल्मों से जुड़े ऐसे ही किस्से बताएंगे. 

फिल्म : हाउसफुल (2010) 
डायरेक्टर  : साजिद खान 
टोटल बजट :  30 करोड़
टोटल कलेक्शन : 123 करोड़

housefull 1
'हाउसफुल' में अमिताभ बच्चन की फिल्म लावारिस का गाना ‘अपनी तो जैसे तैसे... ’ लेने का सजेशन रितेश देशमुख का था. 

- साजिद खान,रितेश देशमुख, अक्षय कुमार और चंकी पांडे, ये चारों असल जिंदगी में अच्छे दोस्त हैं. और ये इस फिल्म की कास्टिंग की बड़ी वजह रही.

- अक्षय और साजिद खान एक दूसरे को सुंडी नाम से पुकारते हैं. और ये दोनों फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला को सेठजी बुलाते हैं. साजिद नाडियाडवाला और अक्षय एक ही स्कूल से पढ़े हैं. स्कूल है डॉन बॉस्को.

- 'हाउसफुल' का शूट निपटाकर जब टीम लौट रही थी तो चंकी पांडे को एम्सटर्डम एयरपोर्ट पर डीटेन कर दिया गया. पुलिस ने उन्हें कुख्यात मैक्सिकन ड्र्रग पैडलर समझकर रोक लिया था. चंकी पांडे ने उन्हें बताया कि वो एक्टर है. वो चाहें तो यूट्यूब पर वीडियोज़ देख सकते हैं. इस कारण कन्फ्यूजन और बढ़ा. चंकी पांडे के पासपोर्ट पर नाम है सुयश पांडे. पुलिस उनसे स्पैनिश में सवाल पूछ रही थी. चंकी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. उन्होंने पुलिसवालों को हिंदी गाने सुनाए. ये तरकीब भी काम न आई. तब चंकी ने कहा कि मुझे बाहर ले चलो. लोग मुझे पहचान लेंगे. चंकी पांडे के मूंछों वाले लुक में कई लोगों ने उन्हें नहीं पहचाना. अंतत: एक वृद्ध महिला ने उन्हें पहचाना.

- 'हाउसफुल' में अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘लावारिस’ का सॉन्ग ‘अपनी तो जैसे तैसे…’ लिया गया था. ये गाना लेने का सुझाव रितेश देशमुख ने दिया था. मगर प्रकाश मेहरा के बेटे पुनीत मेहरा ने ये गाना इस्तेमाल करने के खिलाफ पिटिशन फाइल की. इसलिए बाद में ये गाना होम मीडिया रिलीज़ेस से हटा लिया गया.

- ‘हाउसफुल’ एक और कानूनी पचड़े में फंसी. दरअसल ‘हाउसफुल’, तमिल प्रोड्यूसर पी.एल. तेनप्पन की फिल्म ‘कादल कादल’ का रीमेक है. मगर तेनप्पन ने तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल में 'हाउसफुल' मेकर्स के खिलाफ शिकायत की.  उनका कहना है कि उनकी फिल्म का रीमेक बनाया गया, मगर उनसे इजाज़त नहीं ली गई थी. 

- फिल्म में एक सीन है जहां एक बंदर अक्षय के किरदार को थप्पड़ मारता है. वो कैपुचीन मंकी है. नाम है तारा. ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन : द कर्स ऑफ द ब्लैक पर्ल’ में काम करने के बाद तारा को फेम मिला. ‘हाउसफुल’ में उसे लाने के लिए मेकर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अक्षय और तारा की डेट्स साथ नहीं मिल पा रही थीं. इसलिए मेकर्स को तारा के हिसाब से अक्षय की डेट फिक्स करनी पड़ी थी. ताकि वो सीन शूट हो सके. 

- अर्जुन रामपाल वाला कैरेक्टर पहले अक्षय खन्ना को ऑफर हुआ था. अक्षय खन्ना के इनकार के बाद मेकर्स अर्जुन रामपाल को लाए.

 

फिल्म : हाउसफुल 2 (2012)
डायरेक्टर  : साजिद खान 
टोटल बजट : 72 करोड़ 
टोटल कलेक्शन : 188 करोड़

akshay 2
‘हाउसफुल 2’ में पहली बार ऋषि कपूर और रणधीर कपूर एक फ्रेम में नज़र आए. 

- हाउसफुल 2 को बनने में डेढ़ साल लग गया. इस फिल्म की कास्ट के बारे में साजिद खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म में अक्षय, रितेश, श्रेयस तलपड़े और जॉन अब्राहम को लाना उतना मुश्किल नहीं था, जितना मिथुन, ऋषि कपूर और रणधीर कपूर को साथ लाना था.

- ‘हाउसफुल 2’ की शूटिंग के लिए स्पेन से एक क्रेन बुलवाई गई थी. क्रेन ख़राब होकर जाम हो गई और चार दिन उस घर के सामने खड़ी रही जिसके बाहर शूटिंग होनी थी. इस क्रेन के चलते शूटिंग शेड्यूल बदलना पड़ा था.

- फिल्म में जॉन अब्राहम के किरदार के लिए मेकर्स की पहली चॉइस सैफ़ अली खान थे. सैफ को ‘हाउसफुल’ के लिए भी अप्रोच किया गया था. उन्होंने दोनों बार इनकार कर दिया.

- फिल्म में जैकलीन के डायलॉग्स की डबिंग हिना खान ने की है.

- इस फिल्म से पहले ऋषि कपूर और रणधीर कपूर ‘जमाने को दिखाना है’ में थे, मगर उनका कोई सीन साथ में नहीं था. ये पहला मौका था जब दोनों भाई स्क्रीन पर साथ दिखे थे.

फिल्म : हाउसफुल 3 (2016)
टोटल बजट : 85 करोड़ 
टोटल कलेक्शन : 185 करोड़ 
डायरेक्टर : साजिद सामजी-फरहाद सामजी 

akshay 3
साजिद खान ने एक इवेंट में अक्षय कुमार के लिए फ्लॉप शब्द इस्तेमाल किया था. इसके बाद दोनों के बीच खटास आ गई थी. 

-  'हाउसफुल 2' के रिलीज़ के बाद जब बारी 'हाउसफुल 3' की आई, तब पिछली दो फिल्मों के डायरेक्टर साजिद खान ने अक्षय के साथ फिल्म करने से इनकार कर दिया. कारण ये था कि एक टॉक शो मे साजिद ने अक्षय को फ्लॉप एक्टर बुलाया था. उस दौर में अक्षय की फिल्में चल नहीं रही थीं. तब राजीव मसंद के टीवी शो पर साजिद ने अक्षय के करियर को लेकर कुछ कहा था. इससे अक्षय और साजिद के रिश्ते में खटास आ गई. साजिद ने कहा था,

"उनकी छह-सात फिल्में फ्लॉप हुईं. उसके बाद उन्होंने ‘हाउसफुल’ में काम किया. जो कमाऊ रही. ‘हाउसफुल’ के बाद एक बार फिर उनकी छह से सात फिल्में फ्लॉप हुईं. और फिर ‘हाउसफुल 2’ आई. ये सफल रही." 

एक इवेंट में मीडिया ने साजिद खान के इस बयान पर अक्षय का रिएक्शन मांगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय ने कहा था कि वो साजिद से बात करना भी पसंद नहीं करेंगे. ज़ूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में भी साजिद ने अक्षय के बारे में कमेंट किया था. कहा था,

“अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी फिल्म ‘हाउसफुल’ है. बल्कि रितेश देशमुख और अर्जुन रामपाल के करियर की भी सबसे बड़ी फिल्म ‘हाउसफुल’ है.”

साजिद ने सिर्फ बोमन ईरानी की सबसे सफल फिल्मों में ‘हाउसफुल’ को नहीं गिना. बाकी मेजर स्टारकास्ट के करियर की सबसे बड़ी फिल्म वो ‘हाउसफुल’ को ही मानते हैं. उन्होंने अक्षय के लिए फ्लॉप शब्द का इस्तेमाल किया. अक्षय इससे बहुत नाराज़ हुए. शायद यही वजह रही कि साजिद ने ख़ुद ही ‘हाउसफुल 3’ डायरेक्ट करने से इनकार कर दिया. हालांकि बाद में दोनों के बीच राज़ीनामा हुआ और दोनों ने ‘हाउसफुल 4’ में भी साथ काम किया. बहरहाल सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोपों के चलते साजिद को ‘हाउसफुल 4’ से हटा दिया गया था. तब तक 60 परसेंट शूटिंग हो चुकी थी. 


फिल्म : हाउसफुल 4 (2019)
टोटल बजट : 85 करोड़
टोटल कलेक्शन : 296 करोड़
डायरेक्टर : फ़रहाद सामजी

akshay 22
नाना पाटेकर ने ‘हाउसफुल 4’ की 60-70 परसेंट शूटिंग कर ली थी. 

- अक्षय कुमार ने ‘हाउसफुल 4’ की स्क्रिप्ट रिजेक्ट कर दी थी. साजिद नाडियाडवाला, अक्षय के  बगैर इस फिल्म की कल्पना भी नहीं कर सकते थे. इसलिए साजिद भी बार-बार कुछ बदलाव करके दोबारा उन्हें स्क्रिप्ट भेज देते. जब चौथी बार भी अक्षय ने ‘हाउसफुल 4’ की स्क्रिप्ट रिजेक्ट कर दी, तो साजिद नाडियाडवाला ने उन्हें फोन लगाया. अक्षय ने कहा कि पहले वो स्क्रिप्ट दुरुस्त करें. तब ही बात हो सकेगी.

- ‘हाउसफुल 4’ के दौरान साजिद खान पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगे थे.  सलोनी चोपड़ा, रेचल व्हाइट, मंदना करीमी और शरलीन चोपड़ा समेत कई मॉडल्स और एक्ट्रेसेज़ ने साजिद पर सेक्शुअल असॉल्ट और अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए. इसके चलते इंडस्ट्री बॉडी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज़ (FWICE) ने उन पर पांच साल का बैन लगाया. उन्हें 'हाउसफुल' फिल्म फ्रैंचाइज़ से भी बाहर कर दिया गया. ये आरोप लगने तक साजिद 60 प्रतिशत फिल्म बना चुके थे.

- नाना पाटेकर ‘हाउसफुल 4’ की कास्ट का हिस्सा थे. फिल्म की मेकिंग के दौरान नाना के खिलाफ भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे. तनुश्री दत्ता ने उन पर ये आरोप लगाए थे. मगर तब तक नाना 50-60 परसेंट शूटिंग कर चुके थे. मेकर्स ने उन्हें फिल्म से हटा दिया. उनके रोल को बदलकर राणा दग्गुबाती की शक्ल दी गई. नाना के किरदार की उम्र कर दी गई और फिर राणा ने वो रोल किया.  
 

फिल्म : हाउसफुल 5 (2025)
टोटल बजट : 225 करोड़ 
डायरेक्टर : तरुण मनसुखानी 

akshay 5
'हाउसफुल 5' में कुल 19 जाने-माने एक्टर्स हैं. और ये 225 करोड़ के बजट में बनी है. 

- ‘हाउसफुल 5’ के लिए जॉन अब्राहम को अप्रोच किया गया था. मगर जॉन अपने करियर के इस पॉइंट पर ये फिल्म नहीं करना चाहते थे.

- ‘हाउसफुल 5’ के दो क्लॉइमैक्स शूट किए गए हैं. 1985 में हॉलीवुड फिल्म ‘क्लू’ के मेकर्स ने ये एक्सपेरिमेंट किया था. उन्होंने तीन एंड शूट किए और तीनों में किलर अलग था. 1998 में मोहनलाल और मामूटी स्टारर फिल्म ‘हरिकिशंस’ के भी दो क्लाइमैक्स शूट किए गए थे. जहां जिस एक्टर की फैन फॉलोइंग ज्यादा थी, वहां उसके साथ शूट किया गया क्लाइमैक्स वर्जन रिलीज़ किया गया.

- ये पहला मौका है जब संजय दत्त और नाना पाटेकर किसी फिल्म में साथ आ रहे हैं. याद दिला दें कि 1993 में हुए मुंबई दंगों में संजय दत्त का नाम आने के बाद नाना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो संजय दत्त के साथ कभी काम नहीं करेंगे. 

- ये भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म है. बजट है 225 करोड़ रुपए. इसमें प्रिंट और एडवरटाइजिंग का बजट शामिल नहीं है. पहले इसका बजट 350 करोड़ था मगर कास्ट में बदलाव होने का असर कॉस्ट पर पड़ा. हालांकि फिल्म की स्टारकास्ट भारी-भरकम है. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलिन फर्नानडेज़, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, संजय दत्त समेत 19 एक्टर्स फिल्म का हिस्सा हैं.   

वीडियो: 'हाउसफुल 5' इवेंट में औरतों के साथ हुई धक्का-मुक्की, फिर अक्षय ने जो किया दिल खुश कर देगा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement