The Lallantop
Advertisement

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' देख क्या बोली जनता?

'हाउसफुल 5' देखकर निकली जनता दो तरह की बातें कर रही है. कुछ तो अक्षय कुमार के कॉमेडी की तारीफ कर रहे हैं. कुछ इसे 'हाउसफुल' फ्रेंचाइज़ की सबसे कमज़ोर फिल्म बता रहे हैं.

Advertisement
housefull 5 twitter review
'हाउसफुल 5' के शुरुआती रुझान आने शुरू हो चुके हैं.
pic
मेघना
6 जून 2025 (Published: 12:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar की बिग बजट मल्टीस्टारर फिल्म Housefull 5 आज देशभर में रिलीज़ हो चुकी है. ये हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की वो फ्रेंचाइज़ है जिसके अब तक पांच पार्ट आ चुके हैं. शुरू से ही 'हाउसफुल 5' के शोज़ चल रहे हैं. हालांकि, थिएटर से मॉर्निंग शो देखकर निकली जनता कंफ्यूज़ है. कोई फिल्म को फनी बता रहा है तो कोई बकवास. किसी को अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस दमदार लग रही है तो किसी को ये फिल्म लाउड और वल्गर लग रही है.

'हाउसफुल 5' की एडवांस बुकिंग की बात करें तो सिर्फ नेशनल चेन्स में इसकी करीब 95 हज़ार टिकटें बिकी थीं. इसके अलावा ओवरऑल इसकी एक लाख से ज़्यादा टिकटें बिक गई थीं. अनुमान है कि पहले दिन में ये 15-20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. जिसमें स्पॉट बुकिंग के आंकड़ें भी जुड़े हुए हैं. मगर फिल्म के शुरुआती रुझान कुछ ठीक नहीं आ रहे हैं. नीचे हम आपको ऐसे ही कुछ रिएक्शन्स बताएंगे कि लोगों ने 'हाउसफुल 5' देखकर क्या कहा.

एक शख्स ने लिखा,

''हाउसफुल 5 शुरू से अंत तक एक एंटरटेनिंग फिल्म है. जिसमें फन है, एनर्जी है. अक्षय कुमार और सारे एक्टर्स की परफॉर्मेंस फैमिली के साथ बैठकर देखी जा सकती है.''

एक को फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई. लिखा,

''हाउसफुल 5 का एक वर्जन देखा. बोरिंग और फोर्स्ड कॉमेडी थी उसमें. मगर सस्पेंस अच्छा है. उनके पास इतने बड़े और अच्छे स्टार्स थे मगर फिर भी मेकर्स ने उन्हें ठीक से स्क्रीन टाइम नहीं दिया.''

review1
हाउसफुल  5 रिव्यू 

एक ने लिखा,

''हाउसफुल 5 मज़ेदार है. श्योर शॉट ब्लॉकबस्टर फिल्म. अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग कोई मैच नहीं कर सकता. हाउसफुल सीरीज़ की ये सबसे अच्छी मूवी है.''

revuiew
हाउसफुल 5 पर पब्लिक रिएक्शन

किसी ने कहा ये हाउसफुल सीरीज़ की सबसे कमज़ोर फिल्म है. लिखा,

''एक शब्द में कहूं तो ये फिल्म बहुत निराश करने वाली है. हाउसफुल फ्रेंचाइज़ की सबसे वीक फिल्म है.''

review
हाउसफुल 5 रिव्यू

कुछ लोगों ने तो इसे रामसे बद्रर्स की फिल्म जैसा बता दिया. लिखा,

''बहुत लंबे समय बाद ऐसा लग रहा है कि रामसे बद्रर्स हॉरर फिल्म के साथ लौट आए हैं. हाउसफुल 5 में एक बाद एक ट्विस्ट हैं जो जनता को कंफ्यूज़ कर देती है. सिर्फ वही लोग फिल्म समझ सकते हैं जिन्होंने कोई भी सीन मिस ना किया हो.''

एक ने कहा,

''ये फिल्म बहुत कोशिश करती है कि आपको हंसाए मगर फेल हो जाती है. बहुत खराब राइटिंग, बेकार डायरेक्शन, ओवर द टॉप परफॉर्मेंस हाउसफुल की सबसे कमज़ोर फिल्म.''

housefull 5 review
हाउसफुल 5 रिव्यू

कुल जमा बात ये है कि फिल्म बहुत कम लोगों को पसंद आई है. इसेक ज़्यादातर रिव्यूज़ नेगेटिव ही है. हालांकि ये शुरुआती कुछ लोगों के विचार है, हो सकता है इसका वर्ड ऑफ माउथ अच्छा हो. जिससे फिल्म चल निकले. रही बात कमाई की तो अब वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को ये और भी ज़्यादा बढ़ने की उम्मीद है. सैकनिल्क के मुताबिक ये फिल्म दोपहर 12 बजे तक करीब 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. 

वीडियो: 'हाउसफुल 5' इवेंट में औरतों के साथ हुई धक्का-मुक्की, फिर अक्षय ने जो किया दिल खुश कर देगा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement