The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Housefull 5 Trailer out : Akshay Kumar and gang promises a comedy studded murder mystery

'हाउसफुल 5': ब्रेनरॉट, क्रिंज, लेथन, लेकिन मज़ेदार दंतनिपोर ट्रेलर

'हाउसफुल 5' के मेकर्स ने साफ कर दिया है कि ये सिर्फ एक कॉमेडी फिल्म नहीं है.

Advertisement
Housefull 5, akshay kumar,
'हाउसफुल 5' फिल्म दो वर्ज़न सिनेमाघरों में रिलीज़ होंगे.
pic
अंकिता जोशी
27 मई 2025 (Updated: 27 मई 2025, 10:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar की सबसे सफल फ्रेंचाइज़ Housefull की पांचवीं किश्त, Housefull 5 का Trailer रिलीज़ हो गया है. संक्षेप में कहें, तो ट्रेलर भव्य, रोमांचक और उम्मीदें बढ़ाने वाला है. ये ट्रेलर शुरुआती 10 सेकंड में ही ये दावा तो करता ही है कि ये ‘हाउसफुल’ सीरीज़ की सबसे ग्रैंड फिल्म होने वाली है. समंदर के बीचों बीच एक यॉट पर आलीशान पार्टी के नज़ारे और नाना पाटेकर की रवेदार आवाज़ के साथ ट्रेलर शुरू होता है. और शुरू होते ही देखने वालों को बांध लेता है. पहले आप ट्रेलर देखिए- 

फिल्म का प्लॉट कुछ ऐसा है कि एक अरबति अपना 100वां जन्मदिन बड़ी शान-ओ-शौक़त के साथ  यॉट पर मना रहा है. यहीं वो अपनी सारी दौलत अपने वारिस, जॉली के नाम करने वाला है. मगर उस व्यक्ति का मर्डर हो जाता है. इस केस में यॉट पर मौजूद सभी व्यक्ति सस्पेक्ट हैं. मगर शक की सुई आकर ठहरती है, जॉली पर. एक जॉली हो, तो मसला सॉर्ट हो जाए. मगर यहां तीन-तीन जॉली हैं.  जो अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन बने हैं. अब असल खूनी कौन है, ये पता लगाने के लिए पूरी पिक्चर देखनी पड़ेगी. और दिलचस्प बात ये कि मेकर्स फिल्म के दो वर्ज़न एक साथ सिनेमाघरों में उतारने वाले हैं. दोनों वर्ज़न में किलर अलग-अलग होंगे. ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि लोग दोनों फिल्में देखें. जिससे फिल्म की कमाई दोगुनी हो जाएगी. अब ये ट्रिक कितना काम करती है, ये तो फिल्म की रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा.   

‘हाउसफुल 5’ में कॉमेडी का वही फ्लेवर देखने को मिलेगा, जिसकी उम्मीद ‘हाउसफुल’ जैसी फ्रैंचाइज़ से होती है. कभी स्लैपस्टिक, तो कभी डबल मीनिंग. जो कभी ब्रेनरॉट, तो कभी क्रिंज लगती है. रंजीत की वापसी से इस फिल्म को ज़रूर एक पुश मिला है. क्योंकि उस कैरेक्टर की कॉल वैल्यू है. ट्रेलर में कुछ क्यूट मोमेंट्स भी हैं. मसलन, जैसे जैकी श्रॉफ का वो सीन जिसमें वो एक बच्ची को टक्कर मारने से बाल-बाल बचते हैं. इस पर जब वो खिलखिलाकर हंसती है, तो जैकी का किरदार कहता है- “छोटी बच्ची है क्या?”. जो कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म का डायलॉग है. एक जगह वो अपने बेटे टाइगर के खर्चीले होने का भी मज़ाक उड़ाते दिखते हैं.

'हाउसफुल' की ओरिजनल कास्ट के साथ कुछ नए चेहरे भी इसमें नज़र आ रहे हैं. कास्ट भारी-भरकम है. फॉरेन लोकेशंस फिल्म के लुक एंड फील को एग्ज़ॉटिक बना रहे हैं. एक और अच्छी बात ये है कि ट्रेलर में सारे पत्ते एक साथ नहीं खोले गए. शुरुआत से आखिर तक एक-एक कर एक-एक चेहरा सामने लाया गया. और हर एक्टर किसी ख़ास अंदाज़ में सामने आया. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के दिखने की उम्मीदें तो थीं ही, मगर कुछ चेहरे राहत भी देते हैं. उम्मीदें भी बढ़ाते हैं. जॉनी लीवर को अरसे बाद स्क्रीन पर देखना अच्छा लगा. विदेशी पुलिसवालों की वर्दी में संजय दत्त और जैकी श्रॉफ को साथ देखना 90 के दशक वाले दर्शकों को नॉस्टैल्जिक कर देता है. इनकी एंट्री पर बैकग्राउंड म्यूजिक भी 'खलनायक' वाला लिया गया है. अक्षय कुमार अपने चिर-परिचित अंदाज़ में नज़र आते हैं. ‘मुझसे शादी करोगी’ में उनका विकेड सनी वाला अंदाज़, जो हंसाने के साथ एक अलग तरह की झुंझलाहट भी पैदा करता है. कुछ वैसा ही ‘हाउसफुल 5’ में भी दिख रहा है. वो खुद और मेकर्स भी जानते हैं कि उनका ये अवतार लोगों को पसंद आता है. ट्रेलर दर्शकों को ये बताने में कामयाब रहा कि ये सिर्फ कॉमेडी फिल्म नहीं है. बल्कि इसमें कॉमेडी को एक मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द बड़ी बारीकी से फिट किया गया है.   

अक्षय कुमार इससे पहले OMG के सीक्वल में दिखे थे. अब ‘हाउसफुल’ के सीक्वल में नज़र आएंगे. 2010 में इस सीरीज़ का पहली फिल्म आई थी. 15 साल बाद इसकी पांचवीं किश्त आ रही है. पिछली चार फिल्में साजिद खान और फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनीं. और मिल-जुलकर इन्होंने कुल 800 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. ‘हाउसफुल 5’ के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी हैं, जो इससे पहले ‘दोस्ताना’ और ‘ड्राइव’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. फिल्म में फ़रदीन खान, डिनो मोरिया, निकितन धीर, सोनम बाजवा जैकलीन फर्नांडीज़, चित्रांगदा सिंह, श्रेयस तलपड़े, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, नरगिस फाखरी और चंकी पांडे भी हैं. ये 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: अक्षय कुमार के करियर की सबसे महंगी फिल्म 'हाउसफुल 5' की कहानी पता चल गई

Advertisement