The Lallantop
Advertisement

चोरी की कहानी पर अक्षय ने 375 करोड़ की फिल्म बना दी?

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर को देखकर लोग कह रहे हैं कि कहानी इन दो फिल्मों से कॉपी की गई है.

Advertisement
akshay kumar housefull 5
अक्षय की 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर को लोग कॉपी बता रहे हैं.
pic
मेघना
29 मई 2025 (Published: 06:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar की Housefull 5, 06 जून को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. इंडियन इतिहास की ये पहली फिल्म है जिसकी पांचवी फ्रेंचाइज़ बनी है. इस मल्टीस्टारर फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला बहुत कॉन्फिडेंट हैं. कुछ हटकर करने के लिए वो फिल्म को एक से ज़्यादा एंडिंग के साथ रिलीज़ करने वाले हैं. मगर अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 'हाउसफुल 5' की कहानी चोरी की गई है.

बीते दिनों बड़े ग्रैंड लेवल पर 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर लॉन्च किया गया. जिसे जनता का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला. मगर इस ट्रेलर को देखने के बाद लोग कह रहे हैं तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म मलयालम फिल्म Lal Americayil से कॉपी किया गया है. कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ये साल 1969 में आई फिल्म वारिस से कॉपी किया गया है.

'हाउसफुल 5' एक कॉमेडी फिल्म है. जिसमें क्रूज़ पर मर्डर हो गया है. और पुलिस वाले आरोपी को पकड़ने की कोशिश करते हैं. इस प्लॉट में ह्यूमर, ड्रामा, सस्पेंस और कॉमेडी सारी चीज़ें जनरेट करने की कोशिश की गई है. जिसका बजट 375 करोड़ रुपये है. मगर लोगों को इसका ट्रेलर के कुछ सीन्स मोहनलाल की साल 1989 में आई फिल्म Lal Americayil जैसे लगे.

लोग अनुमान लगा रहे हैं कि 'हाउसफुल 5' की कहानी इन दो पुरानी फिल्मों से चुराई गई है. जिसे मेकर्स अब एक नए कलेवर के साथ पेश करने जा रहे हैं. Sathyan Anthikad के डायरेक्श में बनी Lal Americayil की कहानी एक अमीर आदमी की है. जो अमेरिका जाने के बाद अपनी मौत का नाटक करता है. अपने लापता बेटे बाबू को खोजने के लिए विज्ञापन देता है. जो पांच साल की उम्र से गायब है. फिर तीन लोग उसके सामने आते हैं. जो खुद को उसका बेटा बताते हैं.

जितेन्द्र और हेमा मालिनी की फिल्म 'वारिस' की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. ये साल 1967 में आई तमिल फिल्म नान का रीमेक थी. फिल्म की कहानी एक शाही परिवार की है. जो अपने छोड़े बेटे के साथ राज्य छोड़कर चली जाती है. सालों बाद राजा की मृत्यु होने पर लापता राजकुमार की तलाश की जाती है. इस राजा की गद्दी का दावा करते हुए भी बहुत से लोग आते हैं.

वैसे, 'हाउसफुल 5' के मेकर्स ने ये कहीं भी नहीं कहा कि ये फिल्म किसी से इंस्पायर्ड है या किसी फिल्म का रीमेक है. मगर जनता इन तीनों ही फिल्मों में कुछ समानताएं खोज रही है. अब देखना होगा 06 जून को पिक्चर रिलीज़ होने के बाद इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. मूवी में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत और निकिता धीर जैसी एक्ट्रेस नज़र आएंगी. फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है. जो इससे पहले 'दोस्ताना' जैसी फिल्म बना चुके हैं.

वीडियो: यू्ट्यूब पर फिर से आया हाउसफुल 5 का टीज़र

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement