The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Housefull 5 Movie Review Akshay Kumar Ritesh Deshmukh Abhishek B Jacqueline Nargis Sonam Nana Patekar

Housefull 5 - मूवी रिव्यू

'हाउसफुल 5' के सस्पेंस के लिए उसके दो वर्ज़न रिलीज़ किए गए, 'हाउसफुल 5A' और 'हाउसफुल 5B'. हमने दूसरा वाला वर्ज़न देखा. आगे जानने के लिए रिव्यू पढ़िए.

Advertisement
housefull 5 review, akshay kumar
फिल्म में 'हाउसफुल' और 'हाउसफुल 2' के रेफ्रेंस भी हैं.
pic
यमन
6 जून 2025 (Published: 05:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Housefull 5 
Director: Tarun Mansukhani 
Cast: Akshay Kumar, Riteish Deshmukh, Abhishek Bachchan, Jaqueline Fernandez, Nargis Fakhri, Sonam Bajwa
Rating: 2 Stars

एक लग्ज़री क्रूज़ है. रंजीत नाम के एक बहुत रईस आदमी की जन्मदिन पार्टी हो रही है. अनाउंस किया जाता है कि उन्होंने अपनी सारी संपत्ति अपने बेटे जॉली के नाम कर दी है. अब इस प्रॉपर्टी के लिए तीन जॉली खड़े हो जाते है. उनके रोल अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन ने किए. अब पचड़ा खड़ा होता है कि इनमें से असली जॉली कौन है. ये सुलझता नहीं कि उससे पहले क्रूज़ पर एक मर्डर हो जाता है. क्रूज़ पर सवार लोगों में से किलर कौन है, और ये हत्या क्यों हुई, यही फिल्म का मेन प्लॉट है.

जिस शख्स का मर्डर होता है, दरअसल वो फिल्म का पहला मर्डर नहीं. फिल्म सबसे पहले अपनी कॉमेडी की हत्या करती है. ये बताया जाता है कि रंजीत की प्रॉपर्टी 69 बिलियन डॉलर थी. अक्षय का किरदार आगे समझाता है कि ये बहुत सही पोज़िशन है. 69 एक सेक्शुअल रेफ्रेंस है, और फिल्म वहीं से लाफ्टर निकालने की कोशिश कर रही थी. ऐसे चुनिंदा सीन्स को आप नज़रअंदाज़ करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन फिल्म बार-बार आपका ध्यान वहीं खींचकर ले जाना चाहती है. जैसे सौन्दर्या शर्मा का किरदार लूसी कहानी को किसी भी ढंग से आगे लेकर नहीं जाता. फिल्म में उनके जितने भी सीन हैं, वहां किसी-न-किसी तरीके से उनकी ब्रेस्ट या जांघ पर ही कमेंट किया गया. ‘हाउसफुल’ जैसी फ्रैंचाइज़ को इस ह्यूमर की कोई ज़रूरत नहीं थी.

akshay kumar housefull 5
फिल्म अक्षय की कॉमेडी टाइमिंग को सही से इस्तेमाल नहीं कर पाती. 

ह्यूमर को लेकर एक बहस ये चलती है कि अगर हर जोक पर नाराज़ होंगे तो कॉमेडी करने लायक कुछ भी नहीं बचेगा. इस नेरेटिव के साथ एक मसला है. जोक के टॉपिक से भी ज़्यादा ये ज़रूरी है कि वो जोक कौन कर रहा है, और किस पर कर रहा है. ये बात पूरा अंतर साफ कर देती है. बहरहाल ‘हाउसफुल 5’ उस किस्म की फिल्म नहीं जो आपको इंटेलिजेंट कॉमेडी देने का वादा करे. कि यहां एक जोक को बिल्डअप किया जाएगा, और फिर कोई पंचलाइन आएगी. ‘हाउसफुल 5’ एकदम सिली, वैकी ह्यूमर वाली फिल्म है. उसी परंपरा में ये कुछ फनी मोमेंट्स देती भी है. जैसे रितेश के किरदार का एक ट्रोप होता है. उसकी हर बात में दो एलिमेंट होते हैं. वो मच्छर और किसी इंसान की बात करेगा, और कहेगा कि वो मेरा खून पी जाता है. आप पूछेंगे कि कौन, वो मच्छर? इस पर वो बोलेगा कि नहीं, वो आदमी. ये सिली है मगर कुछ पॉइंट्स पर काम करता है. इसी तरह कुछ विदेशी रेफ्रेंसेज़ का भी इस्तेमाल किया गया है. एक्टर और कॉमेडियन की एंड पील का एक स्केच है. उसका GIF (जिफ जो भी कहें) महा-पॉपुलर है. जहां जॉर्डन पील का किरदार नर्वस है, और उसके माथे से पसीने की बारिश होने लगती है. ‘हाउसफुल 5’ के एक सीन में ऐसा ही रितेश के किरदार के साथ भी होता है.

‘हाउसफुल 5’ एक बात को फिर से पुख्ता करती है, कि कॉमेडी में अक्षय का हाथ पकड़ना बहुत मुश्किल है. बस उन्हें उस लेवल की स्क्रिप्ट नहीं मिल रही. उनकी पिछली फिल्मों की तरह ‘हाउसफुल 5’ भी पुराने पॉपुलर रेफ्रेंस को भुनाने की कोशिश करती है. हमें समझना होगा कि ‘हेरा फेरी’ और ‘भागम भाग’ जैसी फिल्मों से अक्षय की कॉमेडी इसलिए यादगार रही क्योंकि वो नया था. हालांकि आज के मेकर्स अक्षय से उन्हीं फिल्मों के पॉपुलर सीन्स रीक्रिएट करवाने में लगे हुए हैं. जिस लेवल की उनकी डायलॉग डिलीवरी है, उस तरह की स्क्रिप्ट्स उनके हिस्से नहीं आ रही हैं. बाकी अक्षय के अलावा फिल्म में 18 मेजर एक्टर्स थे. इसमें नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और श्रेयस तलपड़े जैसे एक्टर्स भी शामिल थे. लेकिन उनके हिस्से भी कोई यादगार सीन नहीं आया. कोई भी ऐसा सीन नहीं था जहां उनकी काबिलियत का सही इस्तेमाल हुआ हो.

housefull 5 killer
किलर वाले सस्पेंस आपको जकड़कर नहीं रखता.  

कॉमेडी से इतर सस्पेंस भी फिल्म का एक पहलू था. लेकिन एक पॉइंट पर आकर खुद फिल्म को भी उससे कोई खास मतलब नहीं होता. फिल्म का फर्स्ट हाफ कॉमेडी सीक्वेंसेज़ में निकलता है. चूंकि मेकर्स ने दो क्लाइमैक्स शूट किए हैं. 5A और 5B के नाम से फिल्म के दो वर्ज़न भी रिलीज़ किए. इतना प्रमोट भी किया. हर तरह से किलर वाले ऐंगल को बेचा. लेकिन वो बहुत हल्का सस्पेंस था. ऊपर से फिल्म उसकी छानबीन में उतरने की ज़हमत भी नहीं उठाती. बस अंत में जल्दी-जल्दी में किलर और उसका मोटिव बता दिया जाता है. कुलमिलाकर ये सस्पेंस उतना ग्रिपिंग नहीं कि उसके लिए मेकर्स को इतने तिकड़म बैठाने पड़े.

इस फिल्म में ‘हाउसफुल’ और ‘हाउसफुल 2’ के कई रेफ्रेंसेज़ को इस्तेमाल किया गया. मगर ऐसा करने में मेकर्स एक ज़रूरी बात भूल गए. ‘हाउसफुल’ आयुष की कहानी थी जो अपनी किस्मत से परेशान है. जैसे-जैसे ‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइज़ की फिल्में बड़ी होती चली गईं, वैसे ही वो कम ओरिजनल रह गईं. ‘हाउसफुल 5’ भी उसी लाइन में जाकर जुड़ती है.      

 

 

वीडियो: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' के डायरेक्टर ने बताया, तूफान के बीच कैसे शूट हुई फिल्म

Advertisement