The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Housefull 5 director tarun mansukhani reacted on film trolling the cinema show

"सोशल मीडिया पर लोग बाल की खाल निकालते हैं", 'हाउसफुल 5' की ट्रोलिंग पर बोले डायरेक्टर

उन्होंने कहा, जब लोग कुछ बात ना कर रहे हों इसका मतलब है फिल्म कामयाब नहीं हुई है.

Advertisement
akshay
'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
pic
गरिमा बुधानी
12 जून 2025 (Published: 07:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ramayana की स्क्रिप्ट पर क्या बोले Sunny Deol, Housefull 5 की ट्रोलिंग पर डायरेक्टर ने क्या कहा, Aamir Khan  ने Shahrukh Khan की Swades क्यों रिजेक्ट की. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# रामायण की स्क्रिप्ट बहुत प्यारी है- सनी देओल

रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' में हनुमान का रोल सनी देओल निभाने वाले हैं. मूवी टॉकीज़ को दिए इंटरव्यू में सनी देओल ने फिल्म के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "अभी मैं फिल्म की शूटिंग नहीं कर रहा हूं. जल्द ही करूंगा. दो पार्ट में फिल्म बन रही है और उम्मीद रखता हूं कि हम उसे उस तरह से बना लें, जिस तरह से लोगों को अच्छी लगे. क्योंकि पैन इंडिया फिल्म है. आगे उन्होंने कहा, "रामायण की स्क्रिप्ट बहुत प्यारी है. इसमें तो कहने की कोई बात ही नहीं है.''

# 'रामायण' में प्रियंका को रोल ऑफर हुआ था!

नितेश तिवारी की 'रामायण' में शूर्पणखा का रोल रकुल प्रीत सिंह कर रही हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद प्रियंका चोपड़ा थीं. लेकिन वो अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स की वजह से काफी बिज़ी थीं. इसलिए वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं.

# 'हाउसफुल 5' की ट्रोलिंग पर डायरेक्टर क्या बोले?

'हाउसफुल 5' के डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने फिल्म की ट्रोलिंग पर बात की. न्यूज़ 18 से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर लोग बाल की खाल निकालते हैं. मुझे लगता है कि सिर्फ सक्सेसफुल फिल्मों के साथ ही ऐसा होता है. जब लोग कुछ बात ना कर रहे हों इसका मतलब है फिल्म कामयाब नहीं हुई है." आगे उन्होंने कहा, “लोग मेरी फिल्म को लेकर बात कर रहे हैं, मैं इस चीज़ से बहुत खुश हूं.”

# आमिर ने 'स्वदेस' क्यों रिजेक्ट की थी?

शाहरुख खान की 'स्वदेस' उनकी क्रिटिकली अक्लेम्ड फिल्मों में से एक है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने उन्हें इस फिल्म की 3 घंटे की नरेशन दी थी. उन्हें वो नरेशन इतनी बोरिंग लगी कि उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिया. उन्होंने आशुतोष से कहा, "आइडिया बहुत अच्छा है लेकिन इतने बोरिंग तरीके से कहेगा तो मज़ा नहीं आएगा."

# तेलुगु फिल्म 'मित्र मंडली' का टीज़र रिलीज़ हुआ

तेलुगु फिल्म 'मित्र मंडली' का टीज़र आ गया है. ये एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें पांच दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म में प्रियदर्शी, विष्णु ओई, प्रसाद बेहरा लीड रोल्स में हैं. फिल्म को विजयेन्द्र ने डायरेक्ट किया है. 'मित्र मंडली' की रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है.

# आनंद पंडित की फिल्म 'फादर' का पोस्टर आया

आनंद पंडित और प्रोड्यूसर आर चंदू ने अपनी फिल्म 'फादर' का पोस्टर रिलीज़ कर दिया है. ये एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे अलग-अलग भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. डार्लिंग कृष्णा और प्रकाश राज फिल्म में लीड रोल्स में हैं.
 

वीडियो: हाउसफुल 5 के दूसरे वर्जन को थियेटर्स से क्यों हटाया जा रहा?

Advertisement