The Lallantop
Advertisement

अक्षय की 'हाउसफुल 5' का एडवांस बुकिंग में मामला हाउसफुल हो गया!

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' को 225 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है.

Advertisement
Akshay Kumar
'हाउसफुल 5', अक्षय के करियर की तीसरी सबसे महंगी फिल्म है.
pic
अंकिता जोशी
4 जून 2025 (Published: 08:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar स्टारर Housefull 5 06 जून को रिलीज़ होने वाली है. रिलीज़ से पांच दिन पहले 01 जून को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू की गई. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक पहले ही दिन ‘हाउसफुल 5’ के 20 हजार 253 टिकट बिक गए. 75.06 लाख रुपये तो बुकिंग के पहले ही दिन फिल्म के खाते में आ गए. वहीं 04 जून की सुबह तक 69 हज़ार 828 टिकट बिक गए. और एडवांस बुकिंग से ही फिल्म ने 2.12 करोड़ रुपये  कमा लिए. ब्लॉकसीट्स के साथ अंदाज़ा है कि फिल्म 5.67 करोड़ तक का ओपनिंग कलेक्शन करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली NCR और महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है. फिर इस फेहरिस्त में गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और तेलंगाना आते हैं. ये ‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइज़ की पांचवीं फिल्म है. इस फ्रैंचाइज़ की पिछली चार‍ फिल्में भी कमाऊ ही साबित हुई थीं. पिछले चार पार्ट्स ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये कमाए थे. कुछ ऐसा था इनका कलेक्शन,

- ‘हाउसफुल’ (2010): 74.4 करोड़
- ‘हाउसफुल 2’ (2012): 114 करोड़
- ‘हाउसफुल 3’ (2016): 107.7 करोड़
- ‘हाउसफुल 4’ (2019): 206 करोड़
  

टोटल कलेक्शन : 502.01 करोड़ रुपए

फिल्म अच्छी कमाई करे, इसके लिए साजिद नाडियाडवाला ने इसकी मेकिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसके दो क्लाइमैक्स शूट करते हुए फिल्म के दो वर्जन बनाए. हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B, नाम से ये दोनों ही वर्जन रिलीज़ किए जाएंगे. 225 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म देश की अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म है. फिल्म का ज्यादातर हिस्सा विदेश में शूट किया गया है. सारे ज़रूरी सीन और दोनों क्लाइमैक्स एक आलीशान क्रूज़ पर फिल्माए गए हैं. मेकर्स ने पहले इसका बजट 350 करोड़ बताया था, मगर कास्ट में कुछ बदलावों के बाद बजट में बड़ा फर्क आया. फिल्म में कुल 19 एक्टर्स हैं और ये सभी मशहूर चेहरे हैं. अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और निकितिन धीर जैसे मेल एक्टर्स हैं. फीमेल लीड्स हैं जैकलीन फर्नांडीज़, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा. ये अक्षय कुमार की भी तीसरी सबसे महंगी फिल्म है जो देशभर में पांच हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगी. इसके बाद अक्षय 'भूत बंगला', 'वेलकम टू द जंगल', 'जॉली एलएलबी 3' और 'कन्नप्पा' में नज़र आएंगे. 

वीडियो: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' के डायरेक्टर ने बताया, तूफान के बीच कैसे शूट हुई फिल्म

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement